इस साल रंगों का ट्रेंड एक बार फिर बदल गया। वीवा मजेंटा 18-1750 साल 2023 का पैंटोन कलर बना। फैशन, ब्यूटी से ले कर इंटीरियर तक ट्रेंड बदले। घर के इंटीरियर हेवी लैविश गोल्ड से मिनिमल लाइट कलर्स की ओर शिफ्ट हो गए हैं। घर में अब हल्के रंग मिनिमल वॉल डिजाइन या वॉलपेपर का ही इस्तेमाल हो रहा है। लाउड और ब्राइट कलर्स को पिछले साल इंटीरियर डिजाइनर्स ने किया गुडबाय। बेडरूम भी अब न्यूट्रल कलर के ही पसंद किए जा रहे हैं। हलके रंग कमरे को लाइट और स्पेशिअस लुक देते हैं।
डिजाइन ब्रूअरी की प्रिंसिपल डिजाइनर तमन्ना जोधानी बता रही हैं इस साल के कलर ट्रेंड्स। साल 2022 तक कूल शेड्स जैसे ग्रे, ब्लैक और वाइट ट्रेंड में थे, लेकिन इस साल इंटीरियर ट्रेंड्स में वॉर्म टोन जैसे बेज, वाइट, पाइन वुड, ऑलिव ग्रीन बरगंडी और रेड के शेड्स ने अपनी जगह बना ली है। इस साल मिनिमल लग्जरी और अर्दन कलर्स ने पेस्टल कलर्स की जगह ली है। पिछले साल बल्की स्टोन्स, हेवी पैनल और कई सारे ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा था, इस साल वाइट वॉल पर ज्यादातर आर्ट वर्क लगाए जा रहे हैं। हेवी पैनलिंग नहीं करायी जा रही है। घर जितना वाॅर्म और स्पेशिअस हो, उतना ही ट्रेंडी लगेगा। छोटे घरों में हाईलाइट करनेवाले हल्के शेड्स और बड़े साइज के घर में शीअर फैब्रिक और हल्के रंगों का इस्तेमाल करें, जिससे घर सुंदर और वेंटिलेटेड लगेगा।
घर का हर कमरा अलग स्टाइलिंग और शेड्स मांगता है। जानिए क्या है कमरों के लिए सही शेड्स-

लिविंग रूमः बेस करते समय बेज और वाइट कलर को पैलेट में जरूर रखें। किसी एक वॉल को आप वॉलपेपर या वॉर्म टोन के शेड जैसे ऑलिव ग्रीन या बरगंडी कलर्स से पेंट करके एक्सेंट वॉल बना सकते हैं। सोफा जैसे किसी फर्नीचर पीस से भी आप एक्सेंट पीस तैयार कर सकते हैं। आर्ट वर्क, पेंटिंग या स्कल्पचर ट्रेंड में हैं। एक्सेंट के लिए इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेडरूमः अपने बेडरूम के कलर को लाइट रखें। इसके लिए वाइट या ब्लू के लाइट शेड चुनें। बेड के हेडबोर्ड से ही कमरे की एक्सेंट वॉल रेडी होगी। अलग से कोई हेवी पैनल वर्क की जरूरत नहीं है।
किचनः किचन में वॉल खराब जल्दी हो सकती है, इसलिए बहुत हल्के रंगों से बचें। ग्रे या बेज कलर आज भी किचन के लिए पसंद किया जा रहा है। अगर आप कलर्स चुनना चाहें, तो अभी भी रेड, या ऑरेंज के टोन वाले रंग किचन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
किड्स रूमः पहले बच्चों के कमरों में जेंडर बेस थीम करायी जाती थी, लेकिन अब न्यूट्रल कलर्स जैसे रस्ट, डार्क ब्लू, ऑलिव ग्रीन पसंद किए जा रहे हैं और इन रंगों ने पेस्टल कलर्स को ट्रेंड से हटा दिया है। फर्नीचर और अपहोलस्ट्री के जरिए कलर्स एड कर सकते हैं। लाइट वुड कलर के स्टडी टेबल या चेअर से कमरों में लाइट कलर्स भी एड हो जाएंगे।

बाथरूमः बाथरूम में ऑलिव ग्रीन या ड्रामैटिक ब्लू ट्रेंड में हैं। आप टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जैसे ब्लैक एंड वाइट या बेज या ब्राउन टाइल्स से आप स्टेटमेंट लुक बना सकते हैं। पाउडर एरिया को लाइट ही रखें। अच्छी ब्राइट लाइट और हल्के शेड्स का इस्तेमाल करें। बाथरूम का यह हिस्सा ब्राइट रहना चाहिए।

घर के रंग चुनते समय पर्सनल टेस्ट, घर का साइज, लाइट सोर्स और ट्रेंड में चल रहेे रंगों का ध्यान रखें।