ADVERTISEMENT

त्योहारों का मौसम यानी खूब सजने-संवरने का मौसम। इस सीजन में जितना फोकस आपके खूबसूरत कपड़ों पर रहेगा, उतना ही आपके मेकअप और हेअर पर भी रहने वाला है। ब्यूटी प्रोफेशनल्स और अकैडेमीज इस साल युवतियों में मेकअप को लेकर काफी उत्साह देख रही है। यह भी माना जा रहा है कि इस फील्ड में इस साल ट्रेडिशनल और मॉडर्न मिनिमलिज्म का बढि़या कॉम्बिनेशन देखा जाएगा। एप्टेक द्वारा संचालित लक्मे अकैडेमी के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इस फेस्टिव सीजन में मेकअप और हेअर में क्या लुक्स ट्रेंड में रहेंगे-

सुंदर और सहज हेयरस्टाइल

ADVERTISEMENT

इस सीज़न में हेयरस्टाइल पॉलिश्ड, लेकिन ऐसे होंगे, जो बनाने में आसान हों। ताज़े फूलों से सजे लो बन, चमकदार पोनीटेल और सॉफ्ट वेव्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। डेकोरेटिव क्लिप और फेस्टिव हेयरबैंड जैसी हेअर एक्सेसरीज का इस्तेमाल बालों को ड्रेसी बनाएगा। त्योहारों के बिजी शेड्यूल में ये ट्रेंड्स आपको मिनटों में रेडी कर देंगे।

नेचुरल मेकअप पर ज्यादा ध्यान

ADVERTISEMENT

2025 में नेचुरल ग्लोई स्किन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। हल्के फाउंडेशन, इल्यूमिनेटिंग प्राइमर और सूक्ष्म हाइलाइटर काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, क्योंकि ये प्राकृतिक सुंदरता को निखारते हैं और लंबे समय तक आरामदायक रहते हैं। न्यूड और पीची टोन के साथ अर्दी शेड्स के आईशैडो आपको सौम्य लेकिन फेस्टिव ग्लो के पसंदीदा पैलेट बन रहे हैं।

बोल्ड आइज, मिनिमल लिप्स

ADVERTISEMENT

जो महिलाएं ड्रामेटिक लुक पसंद करती हैं, उनका ज्यादा फोकस आई मेकअप पर रहता है। मेटैलिक आईलाइनर, ज्वेल-टोन्ड मस्कारा और शिमरी आईशैडो ट्रेंड में हैं, जबकि होंठों के लिए मैट पिंक या वार्म न्यूड जैसे सिंपल कलर्स पसंद किए जा रहे हैं। इस कंट्रास्ट से आंखों पर फोकस रहता है। यह लुक शाम की पूजा के लिए बेस्ट है।

फेस्टिव कलर्स भी कम नहीं

चमकदार, खुशनुमा रंग फेस्टिव सीजन में सभी को पसंद आते हैं। कोरल, बेरी और ब्रिक-रेड लिपस्टिक शेड्स फिर से चलन में हैं। ऐसे कलर्स के साथ सिंपल आई मेकअप किया जाता है। फेस्टिवल के दिन अगर ड्रेस का कलर ब्राइट है, तो ऐसे मेकअप से आप अपनी पर्सनेलिटी और लुक में बैलेंस ला सकती हैं।

नेचुरल और सस्टेनेबल कॉस्मेटिक्स से बढ़ रहा है प्यार

ना सिर्फ कलर्स बल्कि कंज्यूमर आज प्रोडक्ट की चॉइस को ले कर भी काफी सजग हो रहे हैं। यही वजह है कि नेचुरल और सस्टेनेबल कॉस्मेटिक्स आज सबकी पहली चॉइस बने हुए हैं। हां, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आजकल लेस इज मोर का चलन काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

ADVERTISEMENT