ADVERTISEMENT

पार्टियों के लिए सिर्फ महिलाएं ही क्यों, पुरुष भी मेकअप कर सकते हैं। चेहरा फ्रेश दिखेगा और फोटो भी अच्छी आएगी। दिल्ली के वैनिटी अफेअर यूनिसेक्स सलून, हेअर ड्रेसर और मेकअप एक्सपर्ट निजाम अली के मुताबिक पुरुष अपने लिए मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान रखें कि प्रोडक्ट शिमर युक्त ना हो। ग्लॉस बहुत ही हल्की मात्रा में हो।

कभी किसी ने सोचा नहीं था कि रूटीन फंक्शन में पुरुष भी मेकअप करेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोई बड़ा फंक्शन हो या छोटा, लाइट्स और वीडियो के बीच चेहरे पर ताजगी बनी रहे, इसके लिए पुरुष के लिए भी लाइट मेकअप करना जरूरी है।

visagist doing make-up young man with a beard
पुरुषों के लिए लिप मेकअप
ADVERTISEMENT

डे फंक्शन के लिए

पुरुष शेविंग के बाद चेहरे पर कुछ देर बर्फ मलें। चेहरे पर कसावट आएगी। चेहरे को थपथपा कर सुखा लें।

ADVERTISEMENT

चेहरे और गरदन पर बीबी क्रीम या सीसी क्रीम लगाएं। उनकी ही मात्रा में लगाएं, जितनी कि स्किन टोन पर यह नेचुरल दिखायी दे।

आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं और उंगली की मदद से एकसार कर लें। इससे आंखों के नीचे पड़े काले घेरे छिप जाएंगे और कंसीलर की वजह से स्किन टोन एकसार दिखायी देगी। हल्का सा फेस पाउडर लगाएं और एक्स्ट्रा फेस पाउडर चेहरे से निकाल लें। आईब्रो पर लगे पाउडर या फाउंडेशन को गीले इयर बड से हल्का-हल्का टच करते हुए निकाल दें।

ADVERTISEMENT

आईलैशेज पर हल्का का ट्रांसपेरेंट मस्कारे का कोट लगाएं। इससे फीचर्स शार्प और सुंदर दिखेंगे।

अंत में होंठों पर नेचुरल कलर का बाम लगाएं। ग्लिटर लिप बाम का इस्तेमाल करने से बचें।

ईवनिंग फंक्शन के लिए

ईवनिंग फंक्शन के लिए खासतौर पर मेकअप बेस का खयाल रखें। स्किन टोन से मैच करता हुए मॉइस्चराइजर युक्त फाउंडेशन लगाएं। आप चाहें, तो कैलामाइन लोशन भी लगा सकते हैं।

आईलैशेज पर ट्रांसपेरेंट मस्कारा, आईब्रोज पर ग्रे रंग की ब्रो पेंसिल और होंठों पर लिप बाम लगाएं।

ADVERTISEMENT