Monday 28 September 2020 03:09 PM IST : By Nisha Sinha

कैरिअर में प्रगति के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स

fuk-luk-sau

क्या अापको लगता है कि अाप बहुत मेहनत करते हैं, पर सफलता अापको छू भी नहीं पाती है। अॉफिस में काम के प्रति अापकी लगन की सभी तारीफ करते हैं, इसके बावजूद अापकी उन्नति की रफ्तार धीमी क्यों है? ज्यादा सोचने समझने के बजाय क्यों ना कुछ गलतियों को सुधारें अौर तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते जाएं। 
1. अपने कैरिअर से जुड़ी चीजों को किसी को उपहार के रूप में नहीं दें जैसे अाप किसी लेखन के काम से जुड़े हैं, तो किसी को कलम या किताबें ना दें।
2. अगर अापके वर्कस्टेशन पर थोड़ी सी भी जगह है, तो एक सुंदर अौर साफ बोतल में पानी भर कर उसमें मनीप्लांट लगा कर रखें। बोतल का पानी बदलते रहें। इससे अापके अासपास बैठनेवाले लोगों से अापके रिश्ते मधुर होंगे। किसी से किसी तरह का तनाव नहीं होगा। अगर अापकी तरक्की में अापके सहकर्मी बाधा बन रहे होंगे, तो यह स्वतः खत्म हो जाएगा। बैंबू प्लांट का भी अच्छा असर देखा गया है।

fengshui


3. बिजनेसमैन को चाहिए कि वे अपनी कुरसी अौर टेबल को दरवाजे से दूर नहीं लगाएं क्योंकि अापका बिजनेस इसी के सामने से हो कर अापके पास अाएगा।
4. अॉफिस के कोरिडोर में वर्क स्टेशन है, तो इसे वहां से हटाएं। यहां पर नेगेटिव एनर्जी होती है। यह अापके कैरिअर में बाधा बन सकती है।
5. युवा अपने कैरिअर में तरक्की चाहते हैं, तो अपने वर्क स्टेशन की उत्तर दिशा में फेंग शुई लैंप रखें। यह काफी असरदार माना गया है।
6. अॉफिस के किसी भी काम को दक्षिण दिशा में बैठ कर नहीं करें। यह मृत लोगों की दिशा मानी जाती है। इसलिए यहां बैठ कर किए जानेवाले काम को गति नहीं मिलती है। काम में अानेवाली रुकावट ही अापकी तरक्की में बाधा बनती है।
7. कैरिअर में उन्नति के लिए एमेथिस्ट क्रिस्टल काफी मायने रखता है। एक बार ज्योतिष सलाह लें, फिर इसे पहनें।
8. अगर अापके पर्सनल अॉफिस में काफी जगह है, तो वहां पर उत्तर दिशा की अोर एक्वेरियम रखें। इस दिशा में जल तत्व की प्रधानता होती है।
9. कैरिअर के लिहाज से उत्तर दिशा को अच्छा माना गया है। इस दिशा को सजाने से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
10 . अॉफिस डेस्क पर अगर सॉफ्ट बोर्ड है, तो वहां पर झील, घाटी, पक्षियों के झुंड अौर हवाईजहाज की तसवीर लगाएं। इससे अापको कैरिअर में उन्नति मिलेगी।
11. अगर अाप अपनी टीम के लीडर बनना चाहते हैं या फिर अापमें लीडरशिप क्वालिटी है, तो अपनी सीट कभी भी प्रवेशद्वार के पास नहीं रखें। ऐसे व्यक्तित्व के धनी को कॉर्नर में सीट लगवानी चाहिए। कोने को कमांड करने का स्थान माना गया है।
12. वर्कस्टेशन के अासपास कंप्यूटर या इलेक्ट्रिक चीजों के तार बिखरे हुए हों, तो उसे समेट कर एक स्थान पर करें। साफ-सुथरी जगह पर पॉजिटिव एनर्जी होती है।
13. फुक लुक साउ एक फेंग शुई अाइटम है। इसको धन-दौलत अौर संपन्नता का देवता माना जाता है। इसे अॉफिस डेस्क पर लगाएं।