Monday 22 January 2024 03:18 PM IST : By Dr. Aarti Dahiya

22 जनवरी से 28 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

horoscope

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिला जुला रहेगा जिसमें उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। इस पूरे सप्ताह धन की आवक बनी रहेगी जिसमे अनेकों लाभ मिलेंगे। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे। आपका साथी आपका हर कदम पर आपके साथ बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी। इस दौरान भूमि-भवन अथवा वाहन आदि की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सह सप्ताह शुभ है। 

उपाय - प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में उनकी चालीसा का सात बार पाठ करें।

वृषभ राशि 

वृष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह सेहत और सम्बन्ध में विशेष रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी थोड़ा धन का अभाव हो सकता है। सप्ताह के प्रारम्भ में कुछ अनचाहे खर्चे आ सकते है।  प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पनपने दें अन्यथा आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। स्वयं के साथ जीवनसाथी की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बनी रहेगी।  

उपाय -   प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन राशि 

समय और ऊर्जा दोनों ही आपके लिए विशेष होने वाला है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। आप अपने सहयोगियों से खुश रहेंगे। अविवाहित लोगों के लिए विवाह का योग बन सकता है जिससे उन्हें लाभ भी प्राप्त हो सकते है। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की प्लानिंग कर रहे थे तो इस सप्ताह इस दिशा में किए गये प्रयास सफल हो सकते हैं। परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए विवाह की स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं।  

उपाय -  प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में किसी प्रिय व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। धन का लेनदेन करते समय थोड़ा सा विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय अच्छा है उन्हें प्रमोशन मिल सकती है। यात्रा थकान भरी हो सकती है। विपरीत लिंग के लिए आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे प्रेम जीवन में बदलाव हो सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।

उपाय - प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिला जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम का डंका बजेगा। इष्टमित्रों के सहयोग से आपकी अधिकतर योजनाएं सफल होंगी और आपके यश में वृद्धि होगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और नए संपर्काें को बढ़ाने वाली साबित होगी। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ तीर्थाटन संभव है। 

उपाय -  प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाकर पूजा एवं उनके मंत्रों का जाप करें।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातक कुछ भी करने से पहले जल्दबाज़ी न करे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कागज संबंधी कार्य समय पर पूरे करके रखना उचित रहेगा। इस दौरान कार्य विशेष को करने को लेकर मन में उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहें क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधा डालने और उसे बिगाड़ने का षडयंत्र 

उपाय - प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा तथा भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा करें।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा शुभ और मनचाहे परिणाम को देने वाली साबित होगी। यात्रा के दौरान आपको सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से मुलाकात होगी, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह सप्ताह मार्केटिंग, कमीशन पर काम करने वाले लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

उपाय -  सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा तथा श्रीसूक्त का पाठ करें।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मनचाहे परिणाम देने वाला होगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी जीवनसाथी का साथ मिलेगा। यदि आप लंबे समय से किसी प्रमोशन या मनचाहे तबादले का इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को कारोबार में विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपकी मार्केट में साख बढ़ेगी। प्रेम प्रसंग में आपको बहुत लाभ होंगे।

उपाय -   प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में गुड़-चने का भोग लगाकर सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिला जुला रहने वाला है।  इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। सुख-सुविधा के सामान पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह भूमि-भवन और वाहन सुख मिलने का पूरा योग बन रहा है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।  

उपाय - प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिला जुला रहेगा। यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको मनचाही सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको इस सप्ताह धन का लेनदेन और कोई बड़ी डील करते समय बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता बनी रहेगी। किसी के बहकावे अथवा असमंजस की स्थिति में कोई बड़ा फैसला न लें। इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। प्रेम प्रसंग में आपको लाभ होंगे बहुत इस आगामी सप्ताह में।

उपाय  - सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने और कामनाओं को पूरा करने के लिए भगवान शिव की उपासना तथा चालीसा का पाठ करें।

कुम्भ राशि 

कुम्भ राशि वालों के लिए ये सप्ताह सकारात्मक रहेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत लाभ मिलेंगे। इस दौरान आप जिस भी काम में हाथ लगाएंगे आपको उसमें सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान घर-गृहस्थी से जुड़ी जिम्मेदारियों का आप पूरी तरह से निर्वहन करते हुए नजर आएंगे और आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खान-पान सही रखें। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे।

उपाय -  प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की साधना तथा श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

मीन राशि 

मीन राशि के लिए ये सप्ताह गुडलक वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आप अपने करियर-कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस दौरान आपको व्यवसाय में बड़ी सफलता मिल सकती है। कारोबार के विस्तार की योजना साकार होती नजर आएगी। इसके लिए आपको अपने पिता से विशेष सहयोग मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। घर परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। 

उपाय -  प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।