Thursday 24 August 2023 05:40 PM IST : By Manish Malviya

भाई की राशि के अनुरूप बांधें राखी

2

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस वर्ष अगस्त की 30 तारीख को पड़ रहा है। भोलेनाथ को अत्यधिक पसंद सावन माह का अंत भी इस दिन हो जाएगा। सदियों से बहनें इस दिन भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में विभिन्न तरह की राखियां बांधती आयी हैं। इन राखियों से दोनों के बीच के रिश्तों में ना केवल मजबूती आती है, बल्कि बहनों द्वारा बांधी गयी राखी से भाइयों का भाग्य भी चमक सकता है। अपने भाइयों के भाग्य में वृद्धि कर उनका जीवन संवारने के लिए बहनों को बस इतना ही करना है कि वे उन्हें उनकी राशि के अनुसार राखी बांधें। तो बहनो, अपने भाइयों की राशि जान लें और उन्हें नीचे बतायी गयी राखी बांधें, साथ ही यह भी जानें कि कौन सी मिठाई भाई को खिलाएं।

मेष- लाल रंग की राखी बांधें। उस पर कुमकुम से छोटा सा स्वस्तिक बनाएं। पहले थोड़ा सा गुड़ फिर कोई भी मिठाई खिलाएं। भाई बहन को लाल रंग के कपड़े उपहार में दें।

वृष- सफेद, आसमानी रंग की या चांदी की राखी बांधें। उस पर केसर से छोटा सा ‘श्रीं’ लिखें। काजू कतली या सफेद मिठाई खिलाएं। भाई बहन को मोतियों का आभूषण या सफेद कपड़े दें।

मिथुन- हरे या सी ग्रीन रंग की राखी बांधें। उस पर लाल चंदन से ‘श्रीं’ लिखें। हरे रंग की या पिस्ते की मिठाई व हरी इलायची खिलाएं। भाई बहन को पैसे, हरे रंग के वस्त्र उपहार में दें।

कर्क- दूधिया सफेद, सफेद-पीले रंग की मिश्रित राखी या चांदी की राखी बांधें। उस पर केसर से स्वस्तिक बना दें। छेने से बनी मिठाई खिलाएं। भाई बहन को चांदी का आभूषण, सफेद वस्त्र उपहार में दें।

सिंह- नारंगी या गोल्डन राखी बांधें। मीठे में गुड़ खिलाएं। भाई बहन को लाल वस्त्र, पैसे उपहार में दें।

1

कन्या- अंगूरी, पिस्ता ग्रीन रंग की राखी बांधें। उस पर पंचमुखी रुद्राक्ष हो, तो और अच्छा है। तिल या ड्राई फ्रूट से बनी मिठाई खिलाएं। भाई अपनी बहन को पैसे व ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट दें।

तुला- चमकीले नीले या सफेद रंग की राखी बांधें। सफेद रंग की मिठाई खिलाएं। भाई बहन को सफेद रंग के कपड़े या चांदी के आभूषण उपहार में दें।

वृश्चिक- लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधें। केसर से बनी मिठाई खिलाएं। भाई बहन को चांदी के आभूषण, गुलाबी वस्त्र उपहार में दें।

धनु- केसरिया, गोल्डन रंग की राखी पर थोड़ी सी हल्दी लगा कर बांधें। बूंदी के लड्डू या पीली मिठाई खिलाएं। भाई बहन को पीले रंग की ड्रेस या गोल्ड की ज्वेलरी उपहार में दें।

मकर-नीले या ब्राउन रंग की राखी बांधें। गुलाबजामुन से मुंह मीठा करवाएं। भाई बहन को नीले वस्त्रों का उपहार दें।

कुंभ- नीले या ब्राउन रंग के अलावा हो सके, तो रुद्राक्ष लगी राखी बांधें। बादाम की मिठाई खिलाएं। भाई बहन को पैसे, नीले या ब्राउन कलर के वस्त्र दें।

मीन- पीले या गोल्डन रंग की राखी बांधें। केसर या पीले रंग की मिठाई खिलाएं। भाई बहन को पुस्तक, स्टेशनरी या पीला वस्त्र उपहार में दें।