Tuesday 29 March 2022 10:49 AM IST : By Nishtha Gandhi

कपल्स के लिए रोमांटिक बेडरूम इंटीरियर आइडियाज

bedroom-1

कपल्स नए हों या पुराने, अपने बेडरूम को सजाने से पहले यह जानकारी जरूर लें कि आजकल क्या ट्रेंड्स फैशन में हैं। ए यूनिट ऑफ आर्किटेक्ट्स के फाउंडर संतरास शर्मा का कहना है, ‘‘चूंकि आजकल यंग कपल वर्किंग हैं और वे काम के लिए दूसरे शहरों में जाने के लिए भी तैयार हैं, इसलिए घर की सजावट के लिए वे पारंपरिक के बजाय इंडस्ट्रियल लुक पसंद कर रहे हैं। इसमें शामिल है वुडन व रॉट आयरन फर्नीचर, रस्ट वॉल, मिनिएचर ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ्स का कोलाज, मिनिमलिस्टिक डिजाइंस आदि। इसी वजह से कपल्स के बीच फुली फर्निश्ड स्टूडियो अपार्टमेंट की बहुत डिमांड है। नया घर या बेडरूम सजानेवाले कपल्स फिटेड और हेवी फर्नीचर के बजाय फंकी और लाइटवेट फर्नीचर पसंद कर रहे हैं, जिससे घर को क्लीन लुक मिले।’’ 

कपल्स आजकल किसी एक तरह की चीज या थीम को इस्तेमाल करने के बजाय अलग-अलग तरह की चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कहीं केन की हैंगिंग लाइट, तो कहीं पर ब्रास का लैंप रख दिया। 

bedroom-2

महंगे कालीन की जगह हल्की और कम रेंज के रग्स ने ले ली है। 

अपनी फैमिली की फोटोज का कोलाज सजाना आजकल सभी पसंद कर रहे हैं। 

ब्राइट कलर्स के बजाय वाइट कलर कपल्स को भा रहा है, किसी एक दीवार को हाईलाइट करने के लिए ट्रेडिशनल प्रिंट वाले वॉल पेपर को एक दीवार पर लगाया जाता है। साथ में विंडो पर ब्लाइंड्स या परदे वॉल पेपर से मैच करते हुए लगाएं। 

घर सजाने के लिए चोर बाजार फर्नीचर या रॉ वुडन फर्नीचर का इस्तेमाल करें, इसे ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती।

bedroom

दीवार को हाईलाइट करने के लिए फीचर वॉल क्रिएट करें। इसे फोटोफ्रेम्स, पेंटिंग्स या इनडोर वॉल माउंटेड प्लांट्स से सजाया जा सकता है।