Wednesday 09 August 2023 03:39 PM IST : By Manish Malviya

अपने लकी नंबर के अनुसार ज्वेलरी पहनें, भाग्य चमकाएं

1921675949

अपने भाग्य को ग्रहों के माध्यम से मजबूत करने के लिए हम विभिन्न रत्नों की अंगूठी पहनते हैं। पर हम जो भी ज्वेलरी रोजमर्रा में पहनते हैं, वह भी हमारे भाग्य के सितारों को चमका सकती है। ज्वेलरी पहनते समय हमें खयाल रखना चाहिए कि वह किसी तरह के नकारात्मक रूप-रंग वाली ना हो, जैसे कई बार हम किसी खोपड़ी, खूंखार शक्लों, हिंसक जानवरों के लॉकेट या पेंडेंट पहन लेते हैं। ऐसी ज्वेलरी पहनने से बचना चाहिए। कौन सी या किस तरह की ज्वेलरी हमारे भाग्य को बढ़ाने वाली रहेगी, यह हम न्यूमेरोलॉजी से जान सकते हैं।

हम अपनी डेट ऑफ बर्थ से जान सकते हैं कि किस तरह की और कौन सी ज्वेलरी हमारे भाग्य के सितारों में चमक भर देगी-

- आपका जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, तो आपको गोल्डन, पीला, भूरा, नारंगी, हरा, तांबे जैसे रंग की ज्वेलरी पहनना चाहिए। सोने, चांदी और तांबे के आभूषण हम पहन सकते हैं। हम माणिक, अम्बर रत्नों की ज्वेलरी पहन सकते है। काले रंग की ज्वेलरी या काले रंग के स्टोन वाली ज्वेलरी पहनने से बचना चाहिए।

422167549

- जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20, और 29 तारीख को हुआ है, तो हमें सिल्वर, गोल्डन, सफेद, क्रीम, कर्पूरी, अंगूरी व हलके हरे रंग की ज्वेलरी पहननी चाहिए। इन लोगों को मून स्टोन, ओपल, स्फटिक, पीले-हरे नग, मोतियों से बनी ज्वेलरी पहननी चाहिए। इन अंकों वाले लोग गहरे लाल, नीले, बैंगनी, काले रंग की ज्वेलरी ना पहनें।

- किसी भी माह की 3, 12, 21, और 30 तारीख को जन्म लेनेवाले लाेग हुआ है, तो पीला, बैंगनी, लाल, गुलाबी, गोल्डन, आसमानी रंग वाली ज्वेलरी हम पहन सकते हैं। ये सुनहला, अमेथिस्ट, पुखराज जैसे स्टोंस से बनी ज्वेलरी पहन सकते हैं।

- अगर 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म हुआ हो, तो आप नीले, इलेक्ट्रिक ब्लू, भूरे, चटक रंग की ज्वेलरी पहनें। नीलम या नीले रंग के स्टोन की भी ज्वेलरी ये लोग पहन सकते हैं। आपको गहरे लाल, पीले रंग की ज्वेलरी पहनने से बचना चाहिए।

- आपका जन्म किसी भी माह की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, तो सभी रंगों की ज्वेलरी आप पहन सकते हैं, पर यह ध्यान दें कि रंग हलके हों। वैसे तो सभी रंग आपके लिए ठीक हैं, पर विशेष फायदा लेने के लिए ज्यादातर सिल्वर, हरे, खाकी, चमकीले रंग की ज्वेलरी पहननी चाहिए। हीरे, पन्ने, रोज क्वाॅर्ट्ज जैसे स्टोंस की ज्वेलरी विशेष लाभ देगी।

- अगर किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख को जन्म हुआ हो, तो गोल्डन, सिल्वर, नीले, आसमानी, गुलाबी, चॉकलेटी रंग की ज्वेलरी आपके भाग्य को चमकाएगी। डायमंड, अमेरिकन डायमंड, पन्ना, रोज क्वाॅर्ट्ज की ज्वेलरी आप पहन सकते हैं। काले रंग की ज्वेलरी से आपको बचना चाहिए।

- किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों को पीले, हरे, सफेद, क्रीम, चमचमाते रंगों की ज्वेलरी पहननी चाहिए। हीरा, पन्ना, सुनहला, लहसुनिया, मून स्टोन, मोतियों से बनी ज्वेलरी ये लोग पहन सकते हैं।

- हमारा जन्म किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है, तो हम काले, नीले, बैंगनी, पीले, भूरे, गहरे रंग की ज्वेलरी पहन सकते हैं। नगों में नीलम, अमेथिस्ट, नीले, पीले, बैंगनी रंग के नग से बनी ज्वेलरी पहनें। गहरे लाल रंग की ज्वेलरी ना पहनें।

- माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग लाल, गुलाबी, नारंगी, गोल्डन, पीले रंग की ज्वेलरी पहनें। मूंगा, रोज क्वाॅर्ट्ज, लाल, गुलाबी रंग के नग से बनी ज्वेलरी ये लोग पहनें। काले और गहरे नीले रंग की ज्वेलरी पहनने से बचें।