घर को सजाने और खुद सजने के बाद सेल्फी लेनी तो बनती है ! घर पर बनाएं अपना सेल्फी बूथ।
अगर घर पर ज्यादा गेस्ट हैं और जल्दी से एक अच्छी सेल्फी लेना चाहती हैं तो बालकनी को भी अपना सेल्फी बूथ बना सकती हैं। गेंदे की लड़ियां और लाइट्स साधारण बालकनी को भी फेस्टिव रेडी कर सकती हैं।
घर के लिविंग रूम और डाइनिंग के बीच के कॉरिडोर को भी बना सकती हैं सेल्फी रेडी। टेबल पर फ्लोटिंग कैंडल, कैंडल होल्डर और परदे की रॉड पर फूल लगाएं।
घर के बाहर की गैलरी को खाली ना रखें। रंगोली के साथ दीवारों को भी सजाएं। इससे अच्छा सेल्फी एंट्रेंस तैयार होगा। आर्टिफिशियल फूलों से सजा सकती हैं।
दीवाली की सजावट तो रंगोली से ही होती है। यह आप घर के एंट्रेंस के साथ लिविंग रूम में भी बना सकती हैं। फूलों के इस्तेमाल से घर का फर्श भी साफ रहेगा। रंगोली के सामने फोन फ्लोर पर रखें और फैमिली फोटो जरूर लें।
दीवाली पर घर आयी दोस्त के साथ एक फोटो तो बनती है। दीवाली पार्टी की एक फोटो अपने रूम के मिरर के सामने यानी मिरर सेल्फी भी ले सकती हैं। बैकग्राउंड में फूल या लैंप रखें।