Friday 21 October 2022 12:38 PM IST : By Nishtha Gandhi

घर रेनोवेट कर रहे हैं क्या

diwali

त्योहार आने से पहले घर का रेनोवेशन करवा रहे हों, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। घर के लिए कौन सा रंग चुनें, अपहोल्स्ट्री कैसी हो, डेकोरेटिव आइटम्स क्या लाएं, ये सारे सवाल आपके मन में भी होंगे। घर रेनोवेट करते समय नए ट्रेंड का ध्यान तो रखें, पर यह समझना भी जरूरी है कि ट्रेंड हर साल बदलते हैं, इसलिए इन्हें अपनाने में किस तरह की समझदारी दिखानी चाहिए।

इंटीरियर डिजाइनर संतरास का कहना है, ‘‘आजकल पिछवाई पेंटिंग्स बहुत पसंद की जा रही हैं। अगर आप अपनी अपहोल्स्ट्री बदल रहे हैं या फिर घर सजाने के लिए कोई नया डेकोरेटिव आइटम खरीद रहे हों, तो अपनी पेंटिंग्स के अनुसार ही डेकोरेटिव आइटम्स खरीदें। ट्रेडिशनल पिछवाई, मधुबनी या इंडियन आर्ट वाली पेटिंग्स लगा रहे हों, तो इंडियन थीम की अपहोल्स्ट्री खरीदें, वहीं घर को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं या घर में एब्सट्रैक्ट पेंटिंग लगाना पसंद हो, तो मॉडर्न टच के कुशन कवर्स, टेबल मैट्स, रनर्स से घर सजाएं।’’

इस बार त्योहारों के सीजन में लोगों का एकदूसरे के घर आना-जाना शुरू होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में घर को मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार करने के लिए आप भी कमर कस लें। पिछले दो सालों में आपने भी अपने घर में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज के लिए कई बदलाव किए होंगे। अब चूंकि बच्चों के स्कूल और बहुत सी जगह ऑफिस भी खुल गए हैं, तो यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने घर के इंटीरियर में फिर से कुछ बदलाव करें, ताकि गेेस्ट को कंफर्टेबल फील हो। आजकल लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज खूब पोस्ट करते हैं, इसलिए अपने घर को फोटो रेडी बनाना भी जरूरी है। इंटीरियरि डिजाइनर पूजा अय्यर इस फेस्टिव सीजन में अपने घर को सजाने के लिए कुछ खास टिप्स दे रही हैं-

diwali-1

लाइटिंग का ध्यान रखेंः कोई भी सेलिब्रेशन अच्छी लाइटिंग के बिना अधूरा है। आजकल बाजार में और ऑनलाइन कई तरह की लाइट्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप घर को बिना किसी खास मेहनत के सजा सकते हैं। लैंप्स, शैंडेलियर्स, फेयरी लाइट्स, एलईडी लाइट्स की अच्छी खासी और अपने बजट के अनुसार रेंज से आप कुछ भी चुन सकते हैं। घर को फेस्टिव लुक देने के लिए वाइट और वॉर्म येलाे लाइट जरूर खरीदें। ड्राइंग रूम में फैंसी लाइट्स हों, तो मेहमान जरूर इंप्रेस होंगे।

अपहोल्स्टरी से मिलेगी कूल वाइब्सः घर में अच्छी अपहोल्स्टरी हो, तो ना सिर्फ मेहमानों को बल्कि खुद को भी अच्छा लगता है। ब्राइट कलर के कुशन कवर्स, टेबल मैट्स और रनर्स आपके घर का लुक ही बदल देते हैं। पेस्टल और लाइट कलर के सोफा पर ब्राइट कलर के कुशंस रखें। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं हो, ताे आप पुरानी चीजों को भी रीसाइकिल कर सकती हैं। पुरानी साडि़यों, दुपट्टों और शॉल आदि से बहुत सुंदर कुशन कवर्स, थ्रो और कर्टेंस बनाए जा सकते हैं। जरी और सीक्वेंस वर्कवाले फैब्रिक के इस्तेमाल से घर को फेस्टिव लुक मिलता है और ये देखने में बहुत सुंदर भी लगते हैं।

diwali-2

ट्रेंड में हैं इनडाेर प्लांट्सः लॉकडाउन के दौर में लोगों ने बागबानी के शौक को खूब अंजाम दिया है। इनडोर प्लांट्स घर सजाने का सबसे बढि़या तरीका है। कुछ डेकोरेटिव प्लांट्स जैसे पाम, क्रोटन, मनी प्लांट, लिपस्टिक प्लांट स्नेक प्लांट और जेड को सुंदर गमलों में लगाने से आपको घर को फ्रेश लुक मिल सकता है। चाहें, तो पौधों को फेयरी लाइट्स से भी सजा सकते हैं।

बालकनी और टैरेस को ना भूलेंः अगर आपके पास बालकनी या टैरेस पर पार्टी करने की जगह मौजूद है, तो यह बहुत बढि़या ऑप्शन हो सकता है। इस जगह को आप डेकोरेटिव लैंटर्न, लाइट, शैंडेलियर्स से तो सजा ही सकते हैं। इसके अलावा टेबल पर फ्लोरल अरेंजमेंट, कैंडल्स भी लगा सकते हैं। दीवाली के समय गेंदे के फूल घर में सजाए जाते हैं। इन्हें भी आप अपने डेकोर का हिस्सा बना सकते हैं। आर्टिफिशल प्लांट वॉल बड़ी आसानी से बाजार या ऑनलाइन मिल जाती है। इसे भी आप आउटडोर एरिया में लगा कर फोटो बूथ की तरह सजा सकते हैं। पेपर लैंटर्न भी ओपन एरिया में काफी खूबसूरत लगती हैं। बालकनी अगर ड्राइंग रूम से अटैच्ड है, तो वहां पर फ्लोटिंग कैंडल्स, लाइट्स लगा कर मेहमानों के बैठने का इंतजाम करें।

इंटीरियर डेकोरेटर संतराश का कहना है, ‘‘अगर आप इस सीजन में नया फर्नीचर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको मार्केट में 60 और 70 के दशक के फर्नीचर की भरमार मिलेगी। पेटिंग लगाने का शौक है, तो पिछवायी पेंटिंग्स से घर सजाएं। ये आजकल ट्रेंड में हैं। इस तरह की पेटिंग के साथ इंडियन ट्रेडिशनल प्रिंट वाले कुशंस का इस्तेमाल करें। मॉडर्न लुक चाहते हैं, तो एब्सट्रैक्ट आर्ट वाली पेंटिंग घर में लगाएं। इनके साथ प्लेन और सिंपल कुशंस का इस्तेमाल करें। घर में कारपेट लगा रहे हों, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वे आपके फर्नीचर के साथ मैच करें। इनमें हैंडमेड और मशीन मेड दोनों तरह की वेराइटी मिलती है। पर्शियन डिजाइन वाले कारपेट्स भी काफी ट्रेंड में हैं। मिनिमलिस्टिक लुक के लिए मेटल स्कल्पचर्स, मॉडर्न आर्ट एलिमेंट्स से घर सजाएं।

घर में बड़ी खिड़कियां हों, तो शीअर फैब्रिक के कर्टेंस लगाएं। इनसे घर में नेचुरल लाइट आएगी। घर सजाते समय अपने वॉल कलर्स, फर्नीचर का स्टाइल और कलर्स के तालमेल का खास ध्यान रखें।

दीवाली के समय घर के प्रवेश द्वार में अलग-अलग साइज के सेरेमिक पॉट्स में पौधे लगाएं। टेराकोटा की मूर्ति भी घर की एंट्रेंस में मेहमानों को आकर्षिंत करती है। फ्लोटिंग कैंडल्स, फ्लावर्स, मेटल बेल्स से भी आप घर के प्रवेश द्वार को सजा सकते हैं। इसे लाइटिंग से हाइलाइट किया जा सकता है। सीढि़यों के बीच के प्लेटफॉम पर मिनिएचर पेंटिंग्स, गमले और प्लांट्स से क्लस्टर बना कर उसे हाइलाइट किया जा सकता है।’

पर्पल कलर आजकल बहुत ट्रेंड में है। इस कलर को आप कई तरह से इंटीरियर में शामिल कर सकते हैं, जैसे अगर पूरी दीवार पर्पल कलर में नहीं करवाना चाहते, तो किसी एक दीवार पर यह रंग करवाएं या फिर दीवार पर पर्पल कलर का पैनल बनवाएं।

diwali-5

अगर पूरी वॉल पर्पल कलर की हो, तो फर्नीचर से कलर ब्लॉकिंग कर सकते हैं। जैसे येलो या किसी और कंट्रास्ट कलर की चेअर्स वहां रख सकते हैं।

वॉल कलर हर साल बदलवाना पॉसिबल नहीं है। इसलिए अगर आप अपनी दीवार का रंग बदले बिना ट्रेंडिंग कलर को इंटीरियर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो उस कलर का फर्नीचर ले सकते हैं या फिर उसकी अपहोल्स्ट्री बदलवा सकते हैं।

पेंट की क्वाॅलिटी का चुनाव

आजकल पेंट की काफी वेराइटी मिलती है। अपने बजट, दीवार के टेक्सचर और जहां आप रह रहे हों, वहां के मौसम के हिसाब से पेंट चुनें।

वैसे न्यूट्रल कलर्स वॉल के लिए बेस्ट रहते हैं, इन्हें आप मनचाही पेंटिंग्स और डेकोरेटिव आइटम्स से सजा सकते हैं।

diwali-4

अगर डार्क कलर चुन रहे हों, तो एक दीवार पर लाइट कलर करवाएं और अगर लाइट कलर हो, तो एक दीवार पर डार्क पेंट से कलर ब्लॉकिंग करवा सकते हैं।

दीवार पर डार्क कलर करवाने से आपको कम डेकोरेटिव आइटम्स की जरूरत होगी। इससे दीवार पर फोकस रहेगा।