Friday 12 March 2021 12:31 PM IST : By Nishtha Gandhi

छोटे फ्लैट को बड़ा दिखाने में मदद करेंगे ये टिप्स

space-in-flat

प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग टू या थ्री बेडरूम वाले फ्लैट ही खरीद पाते हैं। इस छोटे फ्लैट में थोड़ा-बहुत सामान भी अगर बिखरा हुआ हो, तो घर बहुत गंदा लगने लगता है।

फर्नीचर जो हो टू इन वन

घर छोटा हो और रहने वाले ज्यादा, तो घर का फर्नीचर ऐसा लाएं, जो मल्टीपरपस हो। जैसे सोफा कम बेड, बॉक्स वाली सेटी, दराज वाली कॉफी टेबल आदि। इससे आपकी स्टोरेज की समस्या भी हल होगी। टीवी ट्रॉली की जगह आप वॉल माउंटेड कैबिनेट्स लगवा सकते हैं, जिसमें एसी और टीवी के रिमोट आदि करीने से रखे जा सकते हैं। घर में बच्चे हों, तो सॉफ्ट टॉयज की बाढ़ सी आ जाती है। इन्हें ना तो फेंकने का दिल करता है और ना ही किसी काे देने का। घर में इन्हें सजाने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं होती। दीवार पर वेलक्रो की मदद से इन्हें चिपकाना एक अच्छा आइडिया है। इससे ये सुंदर भी लगते हैं और व्यवस्थित भी रहते हैं।

किचन को दें नया लुक

अगर किचन में अच्छा वुड वर्क ना किया हुआ हो और कैबिनेट्स ना बनें हों, तो पूरी किचन बिखरी हुई लगती है। कम पैसों में भी आप अपने रसोईघर को व्यवस्थित कर सकते हैं। आलू प्याज रखने के लिए तीन खानों वाले रैक का प्रयोग करें। इसके एक खाने में आलतू-फालतू सामान जैसे किचन डस्टर, किचन टॉवल, एप्रेन, एक्स्ट्रा नाइफ जैसी चीजें रख सकती हैं। किचन शेल्फ छोटा हो, तो एक्स्ट्रा मसालों और दालों की स्टोरेज के लिए एक बड़ा डिब्बा खरीदें। आजकल बाजार में कई कंपनियों द्वारा स्टोरेज के लिए आकर्षक कैनिस्टर्स या कनस्तर खूब पॉपुलर हो रहे हैं। इनसे आपकी किचन सुंदर भी लगती है। इस डिब्बे में क्या-क्या भरा है, यह याद रखने के लिए उस पर आप लेबल भी लगा सकती हैं। किचन की सफाई से जुड़ी चीजें जैसे सिंक क्लीनिंग ब्रश, लिक्विड, सोप आदि रखने के लिए सिंक के पास छोटी कबर्ड बनवाएं। अगर यह संभव ना हो, तो बाजार में मिलनेवाली प्लास्टिक की कैबिनेट भी आपकी यह समस्या हल कर देगी।

बेकार सामान का मोह छोड़ें

जाने क्यों यह इंसानी फितरत है कि हमें बेकार चीजों से विशेष प्यार होता है। खाली डिब्बे, पुराने अखबार, टूटाफूटा प्लास्टिक, फटे-पुराने कपड़े हम संभाल कर रखते हैं, यह सोच-सोच कर कि कभी ना कभी तो काम आ ही जाएंगे। लेकिन अगर सिर्फ इन्हीं चीजों को घर से बाहर निकाल दिया जाए, तो आप देखेंगे कि घर में अचानक से बहुत जगह बन गयी है। अगर आप उनमें से हैं, जो हर दूसरे साल घर शिफ्ट करते हैं, तो पैकिंग के खाली डिब्बों को एक के अंदर एक फंसा कर रखें, ताकि वे कम से कम जगह घेरें, वरना नए फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव के खाली डिब्बों से जितनी जल्दी हो सके, निजात पा लें।

कम जगह में ज्यादा स्टोरेज

ड्रेसिंग टेबल में पार्टिशन करके भी आप सामान को व्यवस्थित कर सकती हैं। इसके लिए किसी कलरफुल पेपर को दराज की लंबाई और चौड़ाई के हिसाब से स्ट्रिप में काट कर जितने चाहे पार्टिशन बना लें। अपनी हेअर क्लिप्स, पिन, कॉस्मेटिक्स, ज्वेलरी आदि चीजें इसमें रख सकती हैं। चाहें, तो दराज में छोटी-छोटी कलरफुल कटोरियां रख कर भी आप अपनी चीजें रख सकती हैं।

बेकार सामान बॉक्स में

पुराने जमाने के बड़े-बड़े ट्रंक अगर किसी कोने में सेट कर दिए जाएं, तो आप इसमें बहुत सा बेकार सामान जैसे बिजली का सामान, गरम कपड़े, रजाइयां आदि भर कर रख सकती हैं। लेकिन इसे यों ही खुला छोड़ने के बजाय हैंडलूम की कलरफुल बेडशीट से कवर जरूर करें। यह आपके लिए एक साइड टेबल का काम भी कर सकता है। चाहें, तो इस पर किताबें भी रख सकती हैं।

आईने का कमाल

इंटीरियर डिजाइनर्स अकसर छोटी जगह को बड़ा दिखाने के लिए आईने का प्रयोग करते हैं। कमरे के बीच में या उस जगह पर जहां प्रकाश की व्यवस्था हो, वहां पर आईना लगा देने से रोशनी रिफ्लेक्ट होती है। खिड़की के पास भी आईना लगाने से एक और खिड़की होने का आभास पैदा होता है और जगह ज्यादा लगने लगती है।

छोटे फ्लैट को बड़ा दिखाने के लिए कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है-

छोटे ड्राइंगरूम को बड़ा दिखाने के लिए दीवार, छत और फर्श पर न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल करें। ऑफ वाइट, बेज जैसे कलर्स कमरे को खुला-खुला दिखाएंगे। लाइट कलर्स से कमरे में रोशनी ज्यादा रिफ्लेक्ट होती है।

छोटे घर का फर्नीचर लाइटवेट होना चाहिए। भारी-भरकम पैरोंवाले और बॉक्सी हेवी फर्नीचर से कमरा ज्यादा भरा-भरा दिखेगा। फर्नीचर की अपहोल्सट्री भी लाइट फैब्रिक की होनी चाहिए, जैसे लिनेन, नेट आदि। भारी हैंडलूम, हेवी एंब्रॉइडरीवाली अपहोल्स्ट्री से बचें।

परिवार छोटा हो, तो भारी सोफा सेट के बजाय दो लव सीट्स से भी आपका काम चल सकता है। आप चाहें, तो सोफे के बजाय ड्रॉइंगरूम में कुरसियां भी रख सकती हैं।

छोटे घर में स्टोरेज एक बड़ी समस्या होती है। इसके लिए दीवार पर शेल्फ या रैक्स लगाना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन शेल्फ में आप किताबें, सीडी आदि करीने से रख सकते हैं। इन्हें आकर्षक बनाने के लिए कोई डेकोरेटिव पीस भी इनके साथ जरूर रखें।

space-in-flat-1

इन रैक्स और शेल्व्स को ठसाठस ना भरें, वरना ये गंदी लगने लगेंगी। इन्हें 30-40 प्रतिशत तक खाली जरूर छोड़ें।

किताबें इकट्ठी करने का शौक हो, तो जाहिर सी बात है कि इनके लिए आपको एक बुकशेल्फ भी जरूर चाहिए होगा। छोटे घर में इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह होती है घर का कोना। चाहे बुक रैक लें या दीवार पर रैक लगवाएं, इसे कोने में सेट करें। कम जगह घिरेगी।

सोफे के पास सोफा टेबल रखने के बजाय उतनी ही हाइट की कैबिनेट या बुक रैक रख सकती हैं। एक पंथ दो काज होगा। यह सोफा टेबल का भी काम करेगी।