Thursday 24 September 2020 09:34 PM IST : By Gopal Sinha

जानिए नए जमाने के कैरिअर्स के बारे में

अाज युवाअों के पास कैरिअर के पहले से कहीं बेहतर अौर अधिक विकल्प मौजूद हैं। उन्हें उनकी रुचि का कैरिअर चुनने में काउंसलिंग की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।

new-careers


वाकई अब वह जमाना गया, जब टीनएजर्स अौर युवा इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, लॉ या मैनेजमेंट जैसे पारंपरिक क्षेत्रों में अपना कैरिअर संवारना चाहते थे। पेरेंट्स अभी भी अपने बच्चों को इन्हीं सुरक्षित विकल्पों में भेजना चाहते हैं, लेकिन अाजकल के बच्चों के सपनों का अासमान कहीं विस्तृत हो गया है अौर नए जमाने के हॉट कैरिअर्स बांहें पसारे उनकी बाट जोह रहे हैं। दिल्ली स्थित सेंटर फॉर कैरिअर डेवलपमेंट के निदेशक जितिन चावला से जानते हैं इन कैरिअर्स के बारे में-
डिजिटल मार्केटिंग  
अाज अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को लॉन्च या प्रमोट करने के लिए कंपनियां प्रिंट मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का भी सहारा ले रही हैं। साइबर एज में इन चीजों में विशेषज्ञता हासिल करके बेहतरीन कैरिअर बनाया जा सकता है। इसमें सर्च इंजन अॉप्टिमाइजेशन (एसईअो), सर्च इंजन मार्केटिंग (एसईएम), अौर लिंक बिल्डिंग अाते हैं। माेबाइल फोन (एसएमएस अौर एमएमएस), कॉलबैक अौर अॉनहोल्ड रिंग टोन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिसप्ले एडवर्टाइजिंग, ई-बुक्स, अॉप्टिकल डिस्क अौर गेम्स जैसे अनेक डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट की खासी मांग है।
संस्थान ः दिल्ली में डिजिटल विद्या, नेताजी सुभाष प्लेस, दिल्ली, एनअाईअाईटी इंपीरिया, दिल्ली स्कूल अॉफ इंटरनेट मार्केटिंग, एडु कार्ट, वेब मार्केटिंग एकेडमी, भारतीय विद्या भवन अादि।
बेस डिग्री ः इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट।     
एथिकल हैकिंग  
एथिकल हैकर्स वे होते हैं, जो किसी कंपनी या संस्थान को किसी संभावित साइबर क्राइम से बचाने के लिए इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखते हैं। वे अपनी नियोक्ता कंपनी को अपनी रचनात्मकता अौर कौशल से इंटरनेट की दुनिया में फुलप्रूफ अौर सेफ बनाते हैं। इससे कंपनी अौर उसके क्लाइंट्स दोनों को फायदा होता है।
संस्थान ः एपीपीअाईएन टेक्नोलॉजी, ल्युसिडियस ट्रेनिंग, एनअाईअाईटी अादि।
बेस डिग्री ः इंजीनियरिंग/एमसीए/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस।  
साइबर सिक्योरिटी  
साइबर सिक्योरिटी कोर्स करनेवाले स्टूडेंट्स साइबर सुरक्षा की बेसिक जानकारी से लैस होते हैं। साइबर जगत में होनेवाली गतिविधियों को मॉनिटर करने अौर सुरक्षा प्रक्रियाअों को व्यावहारिक रूप से अप्लाई करने की जिम्मेदारी इन पर होती है।
संस्थान ः एपीपीअाईएन टेक्नोलॉजी, सीअोडीई एकेडमी, अोडीईसी नेटवर्क, ल्युसिडियस ट्रेनिंग।
बेस डिग्री ः इंजीनियरिंग/एमसीए/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस।
एडवेंचर स्पोर्ट्स  
अापको खतरों से खेलने का शौक है, साथ ही दूसरों की मदद करना अौर उनके डरों को निकालना चाहते हैं, तो अापके लिए ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइंबिंग, साइकिलिंग, जंगल सफारी, डेजर्ट सफारी, ग्रास स्कीइंग, स्नो स्कीइंग, बंजी जंपिंग अौर अार्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग बेस्ट कैरिअर्स हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स विशेषज्ञ के रूप में सरकारी संस्थानों, ट्रेनिंग अॉर्गेनाइजेशन में मौके मिलते हैं। अाप चाहें, तो फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।    
डाटा/ बिजनेस एनालिटिक्स
डाटा / बिजनेस एनालिटिक्स एक प्रोसेस है, जिसमें उपयोगी सूचना खंगालने, निष्कर्ष अौर निर्णय लेने की क्षमता सुझाने के लिए डाटा की इंस्पेक्टिंग, क्लीनिंग, ट्रांसफॉर्मिंग अौर मॉडलिंग की जाती है। यह एक अलग किस्म की विशेषज्ञता का कैरिअर है, जिसमें अनेक तकनीकों का इस्तेमाल होता है।
संस्थान ः इंडियन स्टैटिकल इंस्टिट्यूट कोलकाता, इंस्टिट्यूट अॉफ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट हैदराबाद, सेंट्रल युनिवर्सिटी राजस्थान, नरसी मोंजी मुंबई, मुंबई युनिवर्सिटी, फोर स्कूल अॉफ मैनेजमेंट, अाईअाईटी-कोलकाता, सीडीएसी-नोएडा, शिव नादर युनिवर्सिटी, ब्रिज स्कूल अॉफ मैनेजमेंट, एमअाईसीए।
बेस डिग्री ः इंजीनियरिंग/इकोनोमिक्स/स्टैटिक्स/एमबीए।
ग्रीन कंसल्टेंट
पर्यावरण प्रेमी होना नए जमाने का शगल है। लेकिन अाप वाकई पर्यावरण से प्रेम करते हैं अौर वॉटर ट्रीटमेंट, एअर पॉल्यूशन कंट्रोल, वेस्ट मैनेजमेंट, रीसाइकिलिंग, सॉयल प्रिजर्वेशन, नॉयज प्रोटेक्शन, वॉटर सप्लाई अौर प्यूरीफिकेशन के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो ग्रीन कंस्लटेंट बनिए। अाप इस फील्ड में कैरिअर बना कर समाज के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। एक युवा ने अपनी शिक्षा विदेश में पूरी करके अपना वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगा कर अच्छा पैसा अौर नाम कमाया। तो अाप भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं।
टेक्नीकल/साइंटिफिक राइटिंग
अाज हर व्यक्ति टेक्नोलॉजी से रोज रूबरू होता है अौर वह लेटेस्ट टेक्नीक अौर उससे जुड़ी सारी बातें जानना चाहता है। लोगों की इसी चाहत ने इस क्षेत्र में कैरिअर के नए अवसर दिए हैं। अापकी भाषा पर पकड़ है अौर नए गैजेट्स के प्रति क्रेज भी, तो अाप बेहतर टेक्नीकल राइटर बन सकते हैं। अापका साइंटिफिक बैकग्राउंड हो, तो सोने पर सुहागा, क्योंकि तकनीकी भाषा में गलती की गुंजाइश नहीं।  
सोशल एंट्रप्रेन्योर  
सिर्फ अपने मुनाफे के बारे में नहीं, समाज को क्या फायदा होगा, यह देखना भी अाज जरूरी है। इसी पहलू से जुड़ा सोशल एंट्रप्रेन्योर नया कैरिअर है अौर अाज अनेक उद्योग एेसे ही प्रतिभावान युवाअों की तलाश में हैं। इस कैरिअर को अपना कर अाप ना केवल संस्थान अौर समाज को लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में एंट्रप्रेन्योरर की एक खास पहचान भी बनती है। इसमें अापको एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के साथ गरीबों को शिक्षा जैसे मुद्दे भी देखने होंगे।       
रियलिटी टीवी क्रिएटर  
जीवन से जुड़ी विषमताअों, अदभुत परिस्थितियों में जीवन बसर करनेवालों या एेसी ही किसी अनोखी चीज को प्रस्तुत करने की कला में भी बेहतर कैरिअर के अवसर हैं। चाहे रियलिटी कॉम्पिटीशन हो या रियलिटी गेम शो, अापमें ड्रामेटिक सिचुएशंस पैदा करने का हुनर है, तो रियलिटी टीवी क्रिएटर बनिए। इसमें प्रवीणता हासिल करने के लिए अापमें रचनात्मकता भरपूर होनी चाहिए। अापकी क्रिएटिविटी को पंख देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ढेरों मौके हैं।
स्टाइल कंसल्टेंट  
खास लोगों को लेटेस्ट स्टाइल के टिप्स देना ही स्टाइल कंस्लटेंट का काम है। लेटेस्ट फैशन, नए ट्रेंड्स, ग्रूमिंग, ड्रेस सेंस अौर लेटेस्ट हेअर स्टाइल पर पैनी नजर रख कर स्टाइल कंसल्टेंट अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। न्यू ट्रेंड की जानकारी का होना अापके कैरिअर के लिए जरूरी है। स्टाइल कंस्लटेंट घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपना खास स्टाइल कंसल्टेंट रखते हैं, जिसमें पैसा अौर शोहरत दोनों खूब मिलते हैं।