Thursday 04 March 2021 01:02 PM IST : By Nishtha Gandhi

रोमांच और थ्रिल के शौकीन युवाओं के लिए बेस्ट कैरिअर है क्रिमिनोलॉजी

criminology

अगर आप किसी ऐसे कैरिअर की तलाश में हैं, जिसमें आपको रोमांच और हर पल कुछ नया करने को मिले, तो फिर क्रिमिनोलॉजी आपके लिए परफेक्ट कैरिअर है।

क्रिमिनोलॉजिस्ट का काम

अपराध करने के बाद कोई भी अपराधी कुछ ना कुछ सुराग जरूर छोड़ता है। क्रिमिनोलॉजिस्ट यानी अपराध विज्ञानी ना सिर्फ उन सबूतों को इकट्ठा करता है, बल्कि अपराध के तरीके, अपराधी की मानसिकता, किन परिस्थितियों में अपराध हुआ, क्या कारण था, क्राइम सीन कैसा था जैसी बातों पर ध्यान दे कर अपराध की गुत्थी सुलझाता है। इसमें अपराधी की उंगलियों के निशान, बाल, खून, थूक जैसा कोई जैविक सुराग, हथियार जैसी तमाम चीजें आती हैं। अच्छा क्रिमिनोलॉजिस्ट बेहद जटिल गुत्थियों को सुलझा कर अपराध की जड़ तक पहुंचता है।

कहां-कहां मिलते हैं मौके

एक प्रोफेशनल क्रिमिनोलॉजिस्ट की देश-विदेश दोनों में डिमांड है। भारत में विभिन्न सरकारी एजेंसियों और विभागों के अलावा प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियां भी अच्छे क्रिमिनोलॉजिस्ट की तलाश में रहती हैं। आप साइंटिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट, क्रिमिनोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक साइंटिस्ट और इन्वेस्टिगेटर के पद पर नौकरी पा सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको फॉरेंसिक डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग, रिसर्च एजेंसियों, अस्पतालों, सीबीआई, कोर्ट, एफबीआई, क्राइम लेबोरेटरीज, लीगल मामलों से जुड़ी कंपनियों, जेल सुधार प्रोगाम चलानेवाली संस्थाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। अगर पढ़ाने में रुचि है, तो आप इस क्षेत्र में टीचर या प्रोफेसर बनने के अवसर भी तलाश सकते हैं।

शुरुआत में आपको 25-30 हजार रुपए महीना ही सैलरी मिलेगी, लेकिन अनुभव और योग्यता के साथ आपकी कमाई भी बढ़ेगी। जो युवा विदेश में नौकरी करने का सपना देखते हैं, वे खुश हो जाएं। क्रिमिनोलॉजी में भारत से ज्यादा स्कोप विदेशों में है।

कोर्स में क्या-क्या शामिल है

इस कोर्स में पुलिस प्रशासन, मानवीय व्यवहार और चाल-चलन की जानकारी दी जाती है। घटनास्थल से सबूत और जानकारी कैसे जुटानी है, उनका विश्लेषण किस तरह से करना है, अपराधी का मनोविज्ञान क्या होता है इसकी बारीकियां बतायी जाती हैं। आजकल अपराध के मामलों में तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है और साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं, इसलिए अब क्रिमिनोलॉजी के कोर्स में अपराधियाें के नेटवर्क और साइबर क्राइम की भी जानकारी दी जाने लगी है।

कौन से कोर्स कहां से करें

- लोकनायक जयप्रकाश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, दिल्लीः क्रिमिनोलॉजी में एमए

- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी, दिल्लीः क्रिमिनोलॉजी में एमएससी और क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन में एमए

- युनिवर्सिटी ऑफ मद्रासः क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में एमएससी

- युनिवर्सिटी ऑफ लखनऊः पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी, क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में एमएससी

- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज, मुंबईः एमए इन क्रिमिनोलॉजी एंड जस्टिस

- इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी, पंजाब युनिवर्सिटीः फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी में एमएससी

- युनिवर्सिटी ऑफ जम्मूः पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस साइंस

- युनिवर्सिटी ऑफ पुणेः पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी

- जयपुर स्कूल ऑफ लॉः पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल एक्ट

- बिट्स, पिलानी,

- बीएचयू, वाराणसी

- इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, महाराष्ट्र

- फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट, युनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, तमिलनाडु

- बुंदेलखंड युनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

- डॉ. हरिसिंह गौर युनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश,

- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, नयी दिल्ली

- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ