Friday 25 August 2023 03:02 PM IST : By Nishtha Gandhi

फॉरेन एजुकेशन का सपना पूरा करें स्कॉलरशिप से

foreign-edu

विदेश में जा कर पढ़ाई करने का सपना हर छात्र देखता है, लेकिन यह और बात है कि आर्थिक तंगी की वजह से हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। बहुत से छात्रों को इस बारे में जानकारी भी नहीं होती है कि विदेशों की कई यूनिवर्सिटीज द्वारा छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं। कैरिअर काउंसलर जितिन चावला का कहना है, ‘‘छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप्स अलग-अलग आधार पर दी जाती है। यह मेरिट, फाइनेंशियल बैकग्राउंड या महिलाओं को दी जाती है। इन्हें हासिल करके आप विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं।’’

क्या है स्कॉलरशिप का आधार

मेरिट के आधार परः मेरिट के आधार पर जो स्कॉलरशिप दी जाती है, वह पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के लिए या फिर स्पोर्ट्स या सामाजिक कार्य के क्षेत्र में कुछ अच्छा करने पर दी जाती है। इंडियाना यूनिवर्सिटी की वेल्स स्कॉलरशिप, कोलंबस की द ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी का फेलो प्रोग्राम, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की द लेस्टर बी. पीअर्सन स्कॉलरशिप इसके कुछ उदाहरण हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है। यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोई स्कॉलरशिप नहीं दी जाती।

आइडेंटिटी के आधार परः कुछ खास बैकग्राउंड के लोगों के लिए, महिला छात्रों और कुछ खास देशों के छात्रों को इस तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है। जैसे रॉन ब्राउन स्कॉलरशिप, चार्ल्स वैलेस इंडिया ट्रस्ट और शेवेनिंग स्कॉलरशिप आदि।

आर्थिक स्थिति के आधार परः गरीब परिवारों के जो छात्र आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए कुछ खास यूनिवर्सिटीज द्वारा यह मदद प्रदान की जाती है। इस तरह की स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को अपनी आर्थिक स्थिति का प्रमाण देना होता है, जिसमें टैक्स रिटर्न की डीटेल शामिल हैं। इस तरह की स्कॉलरशिप प्रदान करने वाली यूनिवर्सिटीज में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, विलियम्स कॉलेज, एमआईटी आदि शामिल हैं।

उच्च शिक्षा के लिए कहां जाएं

जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए भी कई देशों में अच्छी स्कॉलरशिप्स मौजूद हैं। इन स्कॉलरशिप्स की खासियत यह है कि इनमें छात्रों के रहने का खर्च, ट्यूशन फीस और एअर टिकट भी शामिल रहती है। ये स्कॉलरशिप्स इस प्रकार हैं-

द फुलब्राइट-नेहरू मास्टर्स फेलोशिपः यूएस की इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए आपको एकैडेमिक क्वाॅलिफिकेशन के अलावा वर्क एक्सपीरियंस भी चाहिए होता है। समय-समय पर इस स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली रकम में बदलाव होते रहते हैं।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप एंड फेलोशिपः यूनाइटेड किंगडम में मास्टर्स या पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक होते हैं व यह ह्यूमैनिटीज, साइंस, टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दी जाती है। हर साल अगस्त में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होता है।