Friday 08 October 2021 04:21 PM IST : By Nishtha Gandhi

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में काम आएंगे एक्सपर्ट्स के दिए टिप्स

upsc-exam copy

यूपीएससी एग्जाम सबसे मुश्किल कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स में से एक है। हर साल होने वाली यह परीक्षा इस साल अक्तूबर में आयोजित की जाएगी, जो पेन एंड पेपर एग्जाम ही होगा। यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर्स होते हैं, जिनमें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन एग्जाम के लिए क्वाॅलिफाई करेंगे। मेन एग्जाम में कुल 7 पेपर्स होते हैं। इस एग्जाम का सिलेबस बहुत ज्यादा होता है, जिसे कवर करने के लिए आपको दिन-रात एक करके पढ़ना होता है। दिल्ली में आईआरएस में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत अधिकारी विवेक चौहान के अनुसार, ‘‘सिविल सर्विस एग्जाम की आपने चाहे कितनी ही अच्छी तैयारी क्यों ना कर रखी हो,लेकिन इसकी तैयारी के लिए कुछ टेस्ट सीरीज बुकलेट जरूर खरीदें। इनसे लगातार प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी हुई है अौर आप किस तरह की गलतियां कर रहे हैं।’’ इसके अलावा आप विवेक चौहान के बताए निम्न टिप्स को भी याद रखें-

- यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने के लिए आपको एनसीईआरटी की बुक्स को बेस बना कर ही पढ़ना चाहिए।

- परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम पिछले 5 सालों के क्वेश्चन पेपर को आधार बनाएं। इससे आपको प्रैक्टिस के साथ-साथ एग्जाम का पैटर्न समझने में भी मिलेगी। 

- परीक्षा से पहले करेंट अफेअर्स का कम से कम 3 बार रिवीजन करना जरूरी है। अगर समय मिले, तो एक बार रिवीजन अौर कर लें। इस परीक्षा में सफलता का एक ही सूत्र है अौर वह है रिवीजन। करेंट अफेअर्स की तैयारी के लिए पढ़ाई का 60 प्रतिशत समय लगाएं।

- अगर आप करेंट अफेअर्स का पूरा सिलेबस रिवाइस ना भी कर पाए हों, तो भी कोई बात नहीं। जितना सिलेबस कवर किया है, उसे परीक्षा से पहले तक अच्छी तरह से रिवाइज कर लें।

- मैप वर्क की तैयारी भी इसी तरह से करें। रोजाना थोड़ा सा समय मैप वर्क की तैयारी के लिए निकालें। 

- पॉलिटिकल साइंस की तैयारी करते समय पिछले राष्ट्रपतियों, इलेक्शन कमिश्नर्स के नाम अच्छी तरह से याद कर लें। पहले इनसे जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते थे। 

- इकोनॉमिक्स का पेपर अब बहुत ज्यादा स्कोरिंग हो गया है, इसलिए इसके बेसिक पॉइंट अच्छी तरह से समझ लें।

- परीक्षा से पहले आप जितने टेस्ट पेपर्स सॉल्व कर सकते हैं, कर लें। एक पेपर सॉल्व करने के लिए उतना ही समय दें, जितना आपको परीक्षा में मिलेगा। इससे आपको यह पता चल पाएगा कि आप समय पर परीक्षा पूरी भी कर पाएंगे कि नहीं।

- सैंपल पेपर्स से प्रैक्टिस करते समय इनकी क्वॉन्टिटी से ज्यादा क्वॉलिटी पर ध्यान दें। इसमें आप जो गलतियां कर रहे हों, उन्हें सुधारने की कोशिश जरूर करें।

- परीक्षा से डरने के बजाय इसकी तैयारी पर ध्यान दें। दूसरों से अपनी तुलना कभी ना करें।

- परीक्षा हॉल में एग्जाम शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचने का लक्ष्य रखें। हो सके, तो एग्जाम से एक दिन पहले परीक्षा स्थल को देख आएं।

- प्रीलिम्स एग्जाम में सीएसएटी परीक्षा को भी हल्के में ना लें।

जरूरी है नोट्स बनाना

यूपीएससी एग्जाम में सफलता के लिए नोट्स बनाना एक कला है। आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके नोट्स में क्या-क्या शामिल होना चाहिए। यूफेबर एजुटेक की यूपीएससी पाठशाला के फाउंडर रोहित जैन के मुताबिक नोट्स बनाते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है-

- नोट्स बनाने से पहले चैप्टर को पूरा पढ़ना जरूरी है। पहली दफा में सिर्फ चैप्टर पढ़ें अौर दूसरी बार संक्षेप में नोट्स बनाएं।

- नोट्स छोटे-छोटे पॉइंट्स के रूप में बनाएं। इससे आपको इंपॉर्टेंट टॉपिक्स को समझने अौर याद रखने में मदद मिलेगी।

- आप चाहें, तो रजिस्टर के बजाय ए-4 साइज की शीट पर नोट्स बना सकते हैं। इन्हें पढ़ना अौर कहीं भी ले जाना सहज होता है। 

upsc-exam-1

- अखबारों में से करेंट अफेअर्स अौर एेसे ही समसामायिक लेखों में से भी महत्वपूर्ण बिंदु नोट करते जाएं। परीक्षा से पहले करेंट अफेअर्स की तैयारी में इनसे बहुत मदद मिलती है। 

- पॉलिटिकल साइंस में सरकारी प्रणाली को समझना हो, हिस्ट्री में तारीखें अौर घटनाक्रम याद रखने हों या इकोनॉमिक्स में इंफ्रास्ट्रक्चर को समझना हो, इनकी तैयारी के लिए चार्ट या टेबल बहुत मदद करते हैं। 

- अपने नोट्स को अपडेट करते रहना भी बहुत जरूरी है। इससे आपकी सारी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर इकट्ठा रहेगी।

- दोस्तों के साथ नोट्स एक्सचेंज करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किस टॉपिक में आपसे क्या-क्या छूट गया है। 

- यूपएससी कैंडिडेट्स का सबसे पसंदीदा विषय हिस्ट्री रहता है, इसलिए इस विषय से बहुत सारे प्रश्न भी पूछे जाते हैं। हिस्ट्री की तैयारी बहुत डिटेल में करनी चाहिए अौर कोशिश करें कि आप कोई भी टॉपिक ना छोड़ें, क्योंकि परीक्षा में कहीं से भी प्रश्न आ सकता है।

किस विषय को कितना समय 

यूपीएससी का सिलेबस बहुत ज्यादा है, इसलिए अगर आप इस परीक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो कम से कम एक साल पहले से इस परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर देंं। मान लीजिए अगर आपको अगले वर्ष परीक्षा देनी है, तो अपने पूरे साल को आप इस तरह से टाइम टेबल के अनुसार बांट सकते हैं-

- जून से अक्तूबरः यह आपके द्वारा चुने गए प्रीलिम्स के वैकल्पिक विषय पर ध्यान देने का समय है। हालांकि इसके साथ-साथ आपको सामान्य ज्ञान की तैयारी भी करते रहना चाहिए

- अक्तूबर से दिसंबरः इस दौरान प्रीलिम्स अौर मेन्स दोनों परीक्षाअों पर फोकस रख कर तैयारी करें। इस दौरान सामान्य विज्ञान की तैयारी करें। 

- जनवरी से फरवरीः इस दौरान वैकल्पिक विषयों अौर मेन एग्जाम के लिए लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। यह एग्जाम के दौरान आपके बहुत काम आएगी।

- मार्च से मई तकः प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी करें। सीएसएटी अौर जीएस पेपर-1 की तैयारी के लिए समय दें। इसके लिए रिवीजन अौर मॉक टेस्ट बहुत जरूरी है। परीक्षा में सफलता के लिए जितनी हो सके, प्रैक्टिस करें। 

- जून से अक्तूबरः अगर प्रीलिम्स क्लीयर हो जाए, तो मेन्स के लिए टेस्ट सीरीज लें। सेल्फ असेसमेंट के अॉप्शनल सब्जेक्ट के लिए रिवीजन करना शुरू कर दें। 

गणित की तैयारी कैसे करें 

अगर आप यूपीएससी में मैथ्स सब्जेक्ट को चुनते हैं, तो इसकी तैयारी के लिए सिर्फ अौर सिर्फ प्रैक्टिस के मंत्र को ध्यान रखें। परीक्षा में कौन-कौन से टॉपिक्स पूछे जाएंगे, कितना सिलेबस आएगा, सबसे पहले यह पता कर लें।

- फॉर्मूलों काे याद करें अौर उन पर आधारित प्रॉब्लम्स को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करने की कोशिश करें।

- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने की प्रैक्टिस जरूर करें। यह ना सिर्फ गणित, बल्कि हर विषय के लिए बहुत जरूरी है। मैथ्स में टाइम मैनेजमेंट भी जरूरी है, ताकि आप पूरा पेपर समय से हल कर सकें।

कैसे बनाएं पढ़ाई का टाइमटेबल

30 मिनटः रोज सुबह एक्सरसाइज करें, इससे एकाग्रता बढ़ती है अौर स्ट्रेस दूर होता है।

30 मिनटः अखबार पढ़ें, ताकि करेंट अफेअर्स अौर समाचार की जानकारी मिले।

2 घंटेः नाश्ते से पहले रिवीजन करें।

2 घंटेः पूरी एकाग्रता से किसी नए टॉपिक को पढ़ें व नोट्स बनाएं। दोपहर 2.30 बजे से पहले कम से कम 4 घंटे पढ़ाई हो जानी चाहिए।

ढाई घंटेः खाना खा कर पढ़ाई करें। इस दौरान किसी नए चैप्टर या टॉपिक को पढ़ें, नोट्स बनाएं अौर उनकी रीडिंग करें। यह समय आपके रुटीन के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक या 3 बजे से 5.30 बजे तक हो सकता है।

2 घंटेः ब्रेक लें, परिवार अौर दोस्तों के साथ समय बिताएं, किसी हॉबी पर ध्यान दें। 

2 घंटेः हल्के व आसान विषय पढ़ें, क्योंकि इस समय तक थका हुआ महसूस करेंगे।

2 घंटेः सोने से पहले हल्का डिनर करें, कुछ देर न्यूज देखें, फैमिली के साथ टीवी देखें।