घर के मुख्य दरवाजे की सजावट करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो घर में खुशहाली अाएगी व पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी-
⇛ मुख्य दरवाजे को कलर करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर का दरवाजा दक्षिण की तरफ खुलता हो, तो उसे लाल रंग से रंगवाए। उत्तर की अोर खुलनेवाले दरवाजे पर डार्क ब्लू या ब्लैक कलर करवाएं। पूर्व अौर दक्षिण-पूर्व की अोर खुलनेवाले दरवाजे पर ब्राउन कलर करवाएं। पश्चिम अौर उत्तर-पश्चिम दिशा के दरवाजे के लिए पीला रंग अौर दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पूर्व दिशा में खुलनेवाले दरवाजे के लिए सफेद रंग कराना सही रहेगा।
⇛ घर के दरवाजे के ठीक ऊपर टॉयलेट ना बनवाएं। यह अशुभ माना जाता है। बेहतर होगा कि टॉयलेट घर के भीतर बनाया जाए ।
⇛ मुख्य दरवाजे का लिविंग या बेडरूम की अोर खुलना भी अच्छा नहीं माना जाता है। इससे प्रवेश करनेवाले किसी भी जाने-पहचाने या अजनबी की नजर सीधे कमरे में जाएगी।
⇛ दरवाजे पर अच्छी सी पेंटिंग लगायी जा सकती है जैसे 100 पक्षियों का चित्र लगाएं। इसका अर्थ होता है कि घर में सैकड़ों अच्छे अवसर अानेवाले हैं।
⇛ दरवाजे के ठीक अंदर डबल ड्रैगन रखें। यह भाग्य को घर अाने का न्योता देता है।
⇛ नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने के लिए एक जोड़ा फू डॉग्स को दरवाजे के पास रखें।
⇛ अगर घर का दरवाजा बहुत छोटा होता है, तो ऐसा माना जाता है कि इससे पर्याप्त मात्रा में ची यानी पॉजिटिव एनर्जी ठीक से अंदर नहीं पा रही है। ऐसी स्थिति में दरवाजे के दोनों तरफ मिरर लगवाना चाहिए।
⇛ सूखे फूलों की माला को दरवाजे पर लटका कर नहीं रखें। अच्छा होगा फूलों के बंदनवार को मुरझाते ही दरवाजे से उतार दें। सूखे फूल-पत्ते दरवाजे के पास बिखरे पड़े हों, तो वहां से साफ कर दें।
⇛ दरवाजे के हैंडल या नॉब पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। इसलिए जब कभी दरवाजा साफ करें, इसे भी अच्छी तरह पोंछें।
⇛ मुख्य द्वार के अंदर बिछे रग या करपेट के नीचे 3 पुराने कॉइन्स को एक लाल धागे से बांध कर रखें। इससे घर की पॉजिटिविटी कायम रहती है।
⇛ घर के मुख्य दरवाजे पर रेड मैट लगाएं। इसे अच्छा माना गया है। पुरानी अौर घर की बेकार पड़ी चीजों को दरवाजे के कोनों में जमा ना करें। उन्नति के द्वार खुलेंगे।
⇛ घर के ठीक सामने लैंप पोस्ट, कब्रगाह या शमशान हो या कोई बड़ी बिल्डिंग हो, तो इससे भी नेगेटिविटी फैलती है। फेंग शुई में ऐसे अवरोध को पॉइजन एरो कहते हैं। यह अवरोध पूर्व अौर उत्तर-पूर्व दिशा की अोर हो, तो इससे बचने के लिए दरवाजे पर विंड चाइम लगाएं या लाइट की व्यवस्था करें। पॉइजन एरो उत्तर की तरफ हो, तो क्रिस्टल की वस्तुएं रखें या फिर पौधे लगाएं।
⇛ मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें। मुरझाए पौधे को दरवाजे के पास नहीं रखना चाहिए। हरे-भरे पौधों को सुंदर पॉट में लगा कर दरवाजे के पास सजाएं।