Monday 01 January 2024 03:24 PM IST : By Dr. Aarti Dahiya

1 जनवरी से 7 जनवरी का सप्ताह कैसा रहेगा, जानिए एक्सपर्ट से

weekly-horoscope

मेष राशि

 

नए वर्ष के इस नए सप्ताह में मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आपका व्यवहार बहुत ही अच्छा रहने की सम्भावना है जिससे  आपके जीवन में खुशहाली रहेगी। इस आने वाले सप्ताह में एकाग्रता आपका बहुत साथ देगी जिससे आपको अत्यंत लाभ होंगे। आपको अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में भी नकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी और आपके साहस और पराक्रम में कमी आएगी।पैसे को सही महत्व देने की बहुत ज़रुरत होगी साथ ही साथ कीमती वक्त आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। हफ्ते की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए  काफी बेहतर रहेगी और फिर अंत तक आप सामान्य से काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

समाधान-  प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशि 

कुछ वाद विवाद होने से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। सही फैसले लेने में आपको बहुत ही मदद होगी इस बार। जल्दबाज़ी में कोई काम न करे इससे आपको हानि हो सकती है। साझेदारी से भी बचना चाहिए, आपको इस अवधि में धोखा मिल सकता है। छात्रों के लिए ये समय अति शुभ है। उनके लिए समय बहुत अच्छा है। बस उन्हें ध्यान लगा कर पढ़ने की ज़रुरत है जिससे उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। आप इस सप्ताह अपने ऊपर एक से अधिक कार्यों की ज़िम्मेदारी ले सकते है, जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोध बढ़ सकता है। आपकी राशि में ग्रहों-सितारों की अनुकूल स्थिति के कारण, इस सप्ताह आपके परिवार में शांति बनी रहेगी।

समाधान- शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के लिए यज्ञ-हवन करें।

मिथुन राशि

आपकी सेहत में होने वाले बदलाव इस बार आपको बहुत ही लाभ देंगे, जिससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय बहुत अच्छा होगा जिससे उन्हें लाभ की अनुभूति होगी। कहीं जातकों को बहुत लाभ मिलेंगे परिवार में आपको लाभ होंगे कई अहम फैसलों का भी आपको हिस्सा बनाया जायेगा। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस सप्ताह विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी, समय काफी अच्छा सिद्ध होने के योग बनेंगे। क्योंकि इस समय आपकी प्रतिस्वर्धी भावना में बढ़ोतरी देखी जाएगी। 

समाधान- प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को ये सलाह दी जाती है कि काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखें। कुछ ज़रूरी योजनाएं आपके लिए बहुत ही कारगार साबित होंगी इस अवधि में। परिवार के कुछ सदस्य आपके लिए थोड़ा तनाव पैदा कर सकते हैं। आपसे झगडे कर सकते है। इस बार आपके लिए बहुत ही अच्छे मौका पैदा हो सकते हैं। आप किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना कर सकते हैं । इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य भाग में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। परंतु आप अपने दिमाग़ पर इस कार्यक्षेत्र के दबाव को हावी नहीं होने देंगे।

समाधान-  प्रतिदिन 21 बार "ऊं नाम शिवाय" का जाप करें।

सिंह राशि 

इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक लिहाज से ये सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा। आपके लिए आर्थिक लाभ भी होंगे जिससे आप अच्छी सुख सुविधाओं को भोग पाएंगे।आपको इस दौरान मानसिक तनाव हो सकता है। इस सप्ताह न चाहते हुए भी, पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी, आपके मानसिक तनाव की वजह बन सकते हैं, क्योंकि संभव है कि वे आपसे किसी ऐसी चीज की मांग करें, जिसे पूरा करने के लिए आपको अपनी आय का एक बड़ा भाग ख़र्च करना पड़े। इस सप्ताह आप कोई प्रॉपर्टी से जुड़े काम कर सकते हैं।

समाधान-  प्रतिदिन 44 बार "ऊं हौमते नमः" का जाप करें।

कन्या राशि

इस सप्ताह से कन्या राशि के जातकों के दांपत्य जीवन की शुरुअात बहुत अच्छी होगी। आर्थिक स्थिति ख़राब होने के योग बन रहे हैं लेकिन अगर सोच समझ कर खर्च करेंगे तो स्थिति काबू में रहेगी। इस सप्ताह छात्रों को दूसरों की आलोचना से प्रभावित होकर, अपनी क्षमताओं को कम आंकने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि ये बात आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि बेवजह मन में शक पैदा करने से बेहतर है कि, आप किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाख़िला लें और अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए, सभी का मुंह बंद कर दें। 

समाधान-  प्रतिदिन प्राचीन पाठ विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा और विशेष है। घर लेने का विचार आप कर सकते हैं।इस सप्ताह आपके रुके हुए काम भी बनेंगे। आप अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जा सकते हैं। मजबूत घर के लिए मजबूत नींव का होना भी बहुत ही अहम है, इसलिए आप इस सप्ताह बिलकुल अलग ही दिशा में चलते दिखाई देंगे। पारिवारिक जीवन आपके लिए बहुत ही सुखद होगा।

समाधान-  शुक्रवार के दिन वृद्ध महिलाओं को भोजन दान करें।

वृश्चिक राशि 

स्वास्थ्य के लिहाज से ये सप्ताह आपके लिए काफी बेहतर रहेगा। आपको धन संचय करने में बहुत मदद मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। मन लगाकर मेहनत करने की बहुत ज़रुरत है। अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें और पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत करे। व्यर्थ की चीज़ो में दिमाग लगाने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा इसीलिए अपने समय बर्बाद न करे। इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को, अचानक से सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है।

समाधान-  प्रतिदिन 27 बार "ऊं भौमाय नमः" का जाप करें।

धनु राशि

थोड़े पैसे के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी काम न करें, जिससे आपको तकलीफ का सामना करना पड़े।आप इस सप्ताह के दौरान एक से अधिक कार्यो की ज़िम्मेदारी ले सकते है। कठिन समय में अच्छा प्रदर्शन आपके लिए अनुकूल है। मनोबल आपका बढ़ेगा व भाग्य आपका पूरा साथ देगा। मानसिक तनाव से आप दूर रहेंगे जो की आपके लिए बहुत ही कारगार साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहेगा। आप इस सप्ताह अपने ऊपर एक से अधिक कार्यों की ज़िम्मेदारी ले सकते है, जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोध बढ़ सकता है।

समाधान-  प्रतिदिन 11 बार "ऊं शिव ओम शिव ओम" का जाप करें।

मकर राशि

इस सप्ताह की शुरुआत आर्थिक मुद्दों की मजबूती से होगी। आप बहुत सारी गतिविधियों में भाग ले सकते है जिससे आपको लाभ भी होंगे। आप अपने बड़ों से सही मार्गदर्शन ले जिससे आपको अत्यंत लाभ भी होंगे। छात्रों को ख़ास ख्याल रखना है कि वे बेकार की चीज़ों में न पड़कर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें इससे उन्हें लाभ भी मिलेंगे और सब सुखद भी रहेगा। सप्ताह के अंत में किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। सामाजिक तौर पर आपका मान-सम्मान बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस सप्ताह के दौरान आप बहुत सारी परोपकारी गतिविधियों में शामिल दिखाई देंगे, जिसका फल आपको कैरिअर में प्रगति देने का कार्य करेगा। 

समाधान- प्राचीन पाठ लिंगाष्टकम् का प्रतिदिन जाप करें।

कुम्भ राशि

भाग्य का पूरा साथ मिलेगा आपको इस दौरान जिससे धन की आवक भी बनी रहेगी। वह छात्र जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें ये सोचने की ज़रुरत है कि आगे कैसे वह अपनी पढाई करेंगे। ये सप्ताह पढ़ाई के लिए बहुत अनुकूल है जिससे अत्यंत लाभ की प्राप्ति होगी। कम मेहनत करके भी आपको ज़्यादा सफलता हासिल होगी इस बार जिससे अत्यधिक लाभ भी होंगे। आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की ज़रुरत है इस दौरान। कुल मिलाकर भाग्य का भी साथ मिलेगा जिससे लाभ भी होंगे।

समाधान-  शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मीन राशि 

स्वास्थ्य के मोर्चे से आपका ये सप्ताह बहुत ही अनुकूल रहेगा। परिवार में आपका रुतबा भी बहुत बढ़ेगा, जिससे अत्यंत लाभ भी होंगे व पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा। आपके कुछ फैसले से आपका परिवार भी आपसे नाराज़ हो सकता है लेकिन आपको सब कुछ संभाल कर रखने की ज़रुरत है। आपको अपना प्रयास जारी रखना है और मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है। शिक्षा प्राप्ति के लिए ये सप्ताह बहुत ही अनुकूल है। परिवार के सदस्यों पर आपको थोड़ा ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत होगी।

समाधान-  प्रतिदिन 21 बार "ऊं गुरवे नमः" का जाप करें।