Monday 14 February 2022 03:02 PM IST : By Nishtha Gandhi

प्रेम विवाह में आने वाली अड़चनें कैसे दूर करें

love-marriage-1

समाज में यों तो अब लव मैरिज को ले कर सोच में काफी बदलाव आया है। लेकिन कुछ परिवार अभी भी पारंपरिक सोच के कारण अपने बच्चों काे प्रेम विवाह की इजाजत नहीं देते। एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर वाई. राखी के अनुसार, ‘‘साल 2022 प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। दरअसल, शुक्र प्रेम का ग्रह है, जिसका नंबर 6 है। साल 2022 का नंबर भी 6 ही बनता है। इस लिहाज से यह वर्ष प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा, जिनकी लव मैरिज में परेशानी आ रही है, उनकी लव मैरिज हो जाएगी और जिनकी शादी नहीं हो पा रही है, उनकी शादी हो जाएगी। अगर आपकी लव मैरिज में परेशानी आ रही है, तो यहां दिए उपाय आजमाएं-

जिन प्रेमी जोड़ों की लव मैरिज में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो, वे रोजाना पानी में गुलाबजल डाल कर नहाएं। 

लड़का और लड़की दोनों ही रोजाना परफ्यूम और इत्र जरूर लगाएं, लेकिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को परफ्यूम, इत्र, डिओ जैसी चीजें गिफ्ट में ना दें। कहते हैं एक-दूसरे को परफ्यूम गिफ्ट में देने से रिश्ते खराब हो जाते हैं।

प्यार के शाश्वत प्रतीक राधा और कृष्ण की पूजा दोनों प्रेमी रोजाना जरूर करें। 

एक-दूसरे को राधा और कृष्ण की मूर्ति या तसवीर उपहार में दें। तसवीर के पीछे राधा जी की जगह लड़की अपना नाम लिख दें और कृष्ण जी की जगह लड़के का, इससे शादी जल्दी होगी।

राधा और कृष्ण या शिव-पार्वती को गुलाब के फूल अर्पण करने से लव मैरिज के रास्ते जल्दी खुलते हैं। यही नहीं, शादीशुदा जिंदगी में अगर कोई समस्या हो, तो वह भी दूर हो कर आपसी प्रेम बढ़ता है। 

अगर आपको किसी से प्यार है और उससे शादी करना चाहते हैं, तो काले और नीले रंग के कपड़े कुछ दिन ना पहनें। प्यार में लकी रंग गुलाबी होता है। ऐसे रंग पहनने से जीवन में प्यार के गुलाब खिल जाते हैं। 

प्रेम विवाह में दिक्कत आ रही हो या फिर घरवाले ना मान रहे हों, तो रोजाना उगते सूरज के दर्शन करें। इससे जीवन में खुशहाली छा जाती है। 

चंद्रमा और चांदनी प्रेमी जोड़ों को खूब लुभाती है। प्रेम विवाह में आने वाली बाधाअों को दूर करने के लिए प्रेमी और प्रेमिका पूर्णमासी के चांद के दर्शन एक साथ करें। पूर्णिमा का व्रत रखने से भी प्रेम विवाह आसानी से हो जाता है। 

prem-vivah

हर सोमवार को शिव-पार्वती की पूजा करें, पार्वती को लाल रंग की 7 चूडि़यां, लाल चुनरी, लाल जोड़ा, लाल फूल, रोली, रोजमेरी जैसी सामग्री अर्पित करें, इससे ना सिर्फ प्रेम विवाह जल्दी होगा, बल्कि सफल भी रहेगा।

लाल किताब के अनुसार शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शुरू करते हुए हर रोज ओम् लक्ष्मी नारायण नमः मंत्र के जाप की कम से कम एक माला जरूर करें। 6 महीने में प्रेम विवाह के लिए घर वाले राजी हो जाएंगे। 

प्रेमी जोड़े शिवजी को पानी, दूध, गंगाजल और दही मिला कर चढ़ाएं और कृष्ण जी को बांसुरी और सुपारी अर्पित करके सच्चे मन से प्रार्थना करें, तो प्रेम विवाह करने में सफलता मिलती है।