2024
वनिता के जुलाई, 2025 अंक में पढ़ें स्किन और हेअर हेल्थ पर विशेष जानकारी
July-2025
मेरे हसबैंड हार्ट पेशेंट हैं, क्या इसका असर हमारी सेक्स लाइफ पर पड़ेगा।
मेरी शादी होने वाली है और मैं चिंता के मारे घुली जा रही हूं। दरअसल मेरी दोनों ब्रेस्ट की साइज में अंतर है। सोचती हूं पति सुहागरात में ही ना मुंह फेर लें। क्या इससे वाकई मेरी शादीशुदा जिंदगी में फर्क पड़ेगा? कोई उपाय बताएं।
मेरी शादी हुई और मैं वाइफ के साथ मुंबई आ गया, जहां मैं काम करता हूं। अचानक हुए लॉकडाउन में हम फंस गए। घर में चौबीसों घंटे साथ रहने से हमने इतना सेक्स किया कि अब विरक्ति हो गयी है। हम दोनों में ही सहवास को ले कर उत्साह नहीं रह गया है। यह कोई एब्नॉर्मल बात तो नहीं?
पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में मेरे पति भी आ गए थे, लेकिन अब वे बिलकुल ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें सामान्य जीवन व्यतीत करने की इजाजत दे दी है। क्या हम संबंध बना सकते हैं, क्योंकि पति बार-बार इसके लिए इसरार करते हैं।
अपोजिट सेक्स के प्रति कोई आकर्षण नहीं महसूस करता हूं। मुझे लगता है मैं होमोसेक्सुअल हूं। क्या मुझे किसी लड़की से शादी करनी चाहिए? <b><i>उत्तरः</i></b> शादी करना या ना करना आपकी मर्जी पर है। लेकिन शादी का फैसला लेने से पहले आप 3 बातों का ध्यान रखें- राइट,
मेरे हसबैंड की उम्र 35 साल है। उन्हें शीघ्र स्खलन की समस्या है, जिसके लिए उन्होंने यूरोलॉजिस्ट से संपर्क किया। इसके उपचार के लिए डॉक्टर ने ऑइंटमेंट लगाने की सलाह दी। उससे पति को काफी फायदा है, लेकिन सहवास के समय मुझे कोई अहसास ही नहीं होता?
मेरी उम्र 35 साल है और मेरे पति 38 साल के हैं। मेरा वजन बहुत ज्यादा है, खासकर मेरा पेट बहुत बड़ा है। इससे सहवास करते समय कई बार दिक्कत होती है। क्या करें? उत्तरः बेहतर होगा कि आप अपना वजन कम करें। इसके लिए कुछ ऐसी एक्सरसाइज करें, जिससे लोअर एब्डोमेन की मसल्स टोन हों और वहां की चरबी
मैं मस्टरबेशन करते हुए बहुत जल्दी इजेकुलेट हो जाता हूं। शादी के बाद सहवास के समय ऐसा हुआ, तो मुश्किल हो जाएगी। क्या करूं? उत्तरः अगर आप हस्तमैथुन के दौरान चरम पर जल्दी पहुंच जाते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि शादी के बाद पत्नी के साथ
क्या ग्रहों का सेक्स लाइफ पर कोई असर पड़ता है?
अकसर कई लोग मुझसे सवाल करते हैं कि अापने इतने मरीज देखे हैं, तो अाप दांपत्य संबंधों के बारे में बेहतर बता सकते हैं। बताएं भारत में पति-पत्नी के बीच किस तरह के संबंध बनते हैं? अायुर्वेद के अनुसार, यौन क्षमता शरीर की दूसरी क्षमताअों से अलग नहीं है। अापके शरीर के लिए जो कुछ अच्छा है, वही अापकी यौन क्षमता के लिए भी सही है। महिलाअों को रोज 45 मिनट की ब्रिस्क वॉक करनी चाहिए, इससे मस्तिष्क
प्रश्न हमारी शादी को 16 साल हो चुके हैं। हम सुखद सेक्सुअल संबंधों का अानंद शुरू से ही ले रहे हैं, लेकिन अाजकल कुछ कमी सी महसूस होने लगी है। मैंने कहीं सेंसेट फोकस एक्सरसाइज के बारे में पढ़ा था, यह क्या है?
प्रश्न हम जब भी सहवास करते हैं, मुझे क्लाइमेक्स अाता ही नहीं। पति मुझे पहले अॉर्गेज्म दिलाने की कोशिश करते हैं, तो भी बहुत देर लगती है। ऐसा क्यों?
Results 1-15