Thursday 24 September 2020 02:20 PM IST : By Nishtha Gandhi

इवेंट मैनेजमेंट में बनाएं शानदार कैरियर

applausi

अब लोग छोटे-बड़े कई इवेंट्स जैसे सेमिनार, एग्जीबिशन, प्रोडक्ट लॉन्च, प्रीमियर्स, फैशन शो, थीम पार्टी से ले कर शादी-ब्याह तक इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से अार्गेनाइज कराने लगे हैं। अांकड़ों पर नजर डालें, तो इवेंट मैनेजमेंट में पिछले 3 सालों से 40 प्रतिशत की दर से ग्रोथ हुई है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2017 के अंत तक यह कारोबार 900 रुपए तक पहुंच जाएगा।
एक इवेंट मैनेजर प्राइवेट या पब्लिक फंक्शन को अायोजित करने का काम क्लाइंट के बजट के हिसाब से करता है। इवेंट मैनेजर के काम में फोटोग्राफी, साज-सज्जा, म्यूजिक, डांस, केटरिंग, लाइटिंग, वेन्यू का चयन, अतिथियों का स्वागत अादि सब अाते हैं। इवेंट मैनेजर को इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि वह जिस भी इवेंट का अायोजन कर रहा है, वह अायोजक की रुचि अौर पसंद के अनुरूप ही हो। यहां यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि अगर अायोजन के दौरान कोई गड़बड़ होती है, चाहे वह तकनीकी कारण से ही क्याें ना हो, तो उसकी भी जिम्मेदारी इवेंट मैनेजर की ही होती है, इसलिए अपनी टीम का चयन बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए, ताकि अापको एेसी किसी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े।

शैक्षणिक योग्यता


इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग के कारण कई तरह के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एमबीए अौर सर्टिफिकेट कोर्स मौजूद हैं। अाप लॉजिस्टिक मैनेजमेंट अौर मार्केटिंग में से कोई भी शाखा चुन सकते हैं। पीजी कोर्स में इवेंट मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन तथा स्पॉन्सरशिप, इवेंट कोअार्डिनेशन, इवेंट प्लानिंग, टीम रिलेशनशिप अौर अकाउंटिंग अादि की सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी जाती है। बेहतर होगा कि कोर्स पूरा करने के बाद अपनी कंपनी खोलने की जल्दबाजी करने के बजाय किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ कर प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करें। इस क्षेत्र में अाप तभी टिके रह सकते हैं, जब अापमें पब्लिक रिलेशन, नेटवर्किंग अौर मार्केटिंग के गुण होंगे। क्लाइंट को अपनी बातों से प्रभावित करने के गुण अापमें होने चाहिए। सर्टिफिकेट अौर डिप्लोमा कोर्स में अाप 12वीं के बाद अावेदन कर सकते हैं, वहीं पीजी डिप्लोमा, एमबीए, एमए (पीअार) कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद दाखिला होता है।

कमाई के अवसर


किसी बड़ी कंपनी में अाप शुरुअाती वेतन के तौर पर 25-30 हजार रुपए तक पा सकते हैं, लेकिन छोटी कंपनी में अापको कम सैलरी मिलेगी। अगर अाप अपनी कंपनी खोलना चाहते हैं, तो इसमें अापकी कमाई की कोई सीमा नहीं है। अापको जितना काम मिलेगा, उतनी ही अापकी कमाई होगी।  

प्रमुख संस्थान


⇛ नेशनल एकेडमी अॉफ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट www.naemd.com
⇛ एमिटी स्कूल अॉफ इवेंट मैनेजमेंट, नोएडा www.amity.edu
⇛ इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट अॉफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई www.iemindia.com
⇛ नेशनल इंस्टिट्यूट अॉफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे www.niemd.com
⇛ इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मार्केटिंग, नयी दिल्ली
⇛ कॉलेज अॉफ इवेंट एंड मीडिया, पुणे www.coemindia.com
⇛ इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट अॉफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी, नयी दिल्ली www.iiftindia.net