घर में जब भी किसी की शादी पक्की होती है, तो शादी की तैयारियों के लिए शॉपिंग शुरू हो जाती है। बाजार के कई चक्कर काटे बिना शादी के सामान का जुगाड़ ही नहीं बैठता। सब लोग शादी में अपनी सामर्थ्य के हिसाब से खर्च करते हैं और दूर-पास के बाजारों के अनगिनत चक्कर काटते हैं। हालांकि, शादी की खरीदारी के लिए हर शहर में कुछ खास बाजार होते हैं, जहां से ही लोग ज्यादातर सामान खरीदते हैं। फिर चाहे वे कपड़े, बरतन, फर्नीचर, ज्वेलरी या अन्य रस्मोरिवाज का सामान क्यों ना हो। जानिए अलग-अलग शहरों में कौन से बाजार मशहूर हैं, जहां से शादी की शॉपिंग की जा सकती है।
सबसे बड़ी वेडिंग स्ट्रीट
जब भी शादी की शॉपिंग की बात आती है तो सबके जेहन में सबसे पहले दिल्ली का चांदनी चौक आता है। कपड़े, बरतन, मेहंदी, हल्दी व शादी की रस्मों का सामान, ज्वेलरी सब कुछ आपको यहां पर मिल जाएगा। सिर्फ दिल्ली से ही नहीं, बल्कि चांदनी चौक से शॉपिंग करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां के किनारी बाजार को वेडिंग स्ट्रीट कहा जाता है। गोटा-किनारी, ज्वेलरी, फूलों के गहने, पूजा का सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, साफा, सेहरा, कलगी, चूडि़यां, मिलनी के रेशमी हार, घर की सजावट का सामान, सब आपको यहां मिल जाएंगे। कपड़े, लहंगे, शेरवानी, सूट, इनके लिए चांदनी चौक में अनगिनत दुकानें मौजूद हैं। दिल्ली के कई बाजारों में यहीं से सप्लाई होती है। दरीबा कलां से ज्वेलरी, कूचा महाजन से थोक भाव में चांदी और सोना, चावड़ी बाजार से कार्ड, लिफाफे आदि भी खरीदे जा सकते हैं। कुंदन, सुधीर भाई साड़ी वाले, अरुण वस्त्र भंडार जैसे कई नाम अब ब्रांड बन चुके हैं। कुछ के पास तो आपको अपॉइंटमेंट के बिना अटेंड ही नहीं किया जाता है।
चांदनी चौक के अलावा दिल्ली में सदर बाजार, लाजपत नगर, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, तिलक नगर, गांधी नगर जैसी कई मार्केट हैं, जहां हर तरह के बजट का सामान मिल जाएगा।
मुंबई में सब कुछ मिलेगा
फैशन और ट्रेंड की बात करें तो मायानगरी मुंबई का नाम सबसे ऊपर आता है, इसलिए यहां के लोग शॉपिंग के लिए किसी और जगह जाने के बारे में कम ही सोचते हैं। यहां पर एक तरफ जहां एक से बढ़ कर एक सेलिब्रिटी डिजाइनर्स के स्टोर्स और शोरूम हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सस्ती लेकिन ट्रेंडी फैशन स्ट्रीट्स भी हैं। दादर ईस्ट, दादर वेस्ट मार्केट, मलाड की नटराज मार्केट, मंगलदास मार्केट, क्रॉफोर्ड मार्केट, चरनी रोड की भुलेश्वर मार्केट, जावेरी बाजार यहां के फेमस बाजार हैं, जहां पर आपकोे शादी का सारा सामान मिल जाएगा। ज्वेलरी के लिए आप जावेरी बाजार जा सकते हैं। यहां से आप गोल्ड, डायमंड, पोल्की, पर्ल, कुंदन ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइंस खरीद सकते हैं। यहां पर एक पूरी गली चूड़े और चूडि़यों की दुकानों से भरी पड़ी है। अपना शादी का लहंगा खुद डिजाइन करना चाहती हैं तो मनीष मार्केट जाएं। यहां पर रेडीमेड लहंगों की एक से बढ़ कर एक वेराइटी के अलावा तरह-तरह का फैब्रिक भी आपको मिलेगा। अपनी पसंद का फैब्रिक ले कर आप कम बजट में इसे स्टिच करवा सकती हैं। मंगलदास मार्केट की तो बात ही अलग है। यहां सभी दुकानें करीने से बनी हैं। साड़ी, फैब्रिक, लेस, दुपट्टा, जिप सब कुछ आपको यहां बढि़या दामों में मिल जाएगा। वहीं क्रॉफोर्ड और काल्बादेवी मार्केट में आपको होलसेल दामों में फल, ड्राईफ्रूट्स, राशन का सामान, घर की सजावट का सामान और बरतन इत्यादि मिल जाएंगे।
लखनऊ की शान है निराली
लखनऊ यों तो अपने चिकनकारी के वर्क के लिए मशहूर है, लेकिन आसपास के कई छोटे शहरों के लोग शादी शापिंग के लिए खासतौर से लखनऊ आते हैं। यहां के कई बड़े बाजारों जैसे चौक मार्केट, गड़बड़झाला, जनपथ मार्केट, कपूरथला बाजार, अमीनाबाद, मोहन मार्केट, हजरतगंज, छोटा इमामबाड़ा, सदर बाजार आदि से शादी की पूरी शॉपिंग की जा सकती है। सदर बाजार से क्रॉकरी, बरतन, सजावट का सामान, गिफ्ट्स आदि खरीदे जा सकते हैं। याहियागंज यहां की बरतनों की बहुत बड़ी मार्केट है। अगर शादी की ज्वेलरी रेंट पर लेना चाहती हैं, तो जनपथ मार्केट में आपको बहुत बढि़या वेराइटी मिल जाएगी, वहीं अमीनाबाद में कम बजट से ले कर महंगी रेंज तक के लहंगे, साडि़यां और सूट मिलेंगे। कपूरथला मार्केट में दूल्हों के लिए बढि़या वेराइटी मिल जाएगी, चौक में सोने और हीरे के गहने भी मिल जाते हैं। यह सोने और हीरे का थोक बाजार है।
जयपुर में वेराइटी का मेला
आमतौर पर लोग जयपुर से कुंदन, लाख और मीनाकारी ज्वेलरी की शॉपिंग करने आते हैं। इसके अलावा कपड़ों, एक्सेसरीज, बेडशीट्स, पोलकी ज्वेलरी आदि के लिए जयपुर के बाजार प्रसिद्ध हैं। कतला मार्केट, जौहरी बाजार और बापू बाजार यहां के मुख्य बाजारों में से एक हैं। एक्सेसरीज, गिफ्ट्स, रिटर्न गिफ्ट आदि के लिए कतला मार्केट जाएं, जौहरी बाजार में जो ज्वेलरी आपको मिलेगी, वैसे डिजाइन और काम पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेंगे। सांगानेरी प्रिंट्स की बेडशीट्स, सूट्स, लहरिया साड़ी के अलावा गोटा पट्टी वर्क वाले सूट और साडि़यां खरीदने के लिए जयपुर से बढि़या जगह और कोई नहीं है। आप यहां से हैंडीक्राफ्ट की चीजें भी खरीद सकती हैं। लेकिन यहां पर लपका या टूरिस्ट गाइड से सावधान रहने की जरूरत है। ये आपका पीछा करना शुरू करते हैं और मुंहमांगे दाम मांगते हैं, इसलिए इनके झांसे में ना आएं। बेहतर है कि आप ऑटो या टैक्सी ले कर खुद ही बाजार तक जाएं।
पटना में सब कुछ मिलता है
बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो ऐसा कुछ नहीं है, जो यहां ना मिलता हो। यहां पर कई बाजार हैं, जहां से अलग-अलग तरह का सामान खरीदा जा सकता है। पटना मार्केट में शादी से जुड़ा सारा सामान मिल जाता है। बाकरगंज की चूड़ी मार्केट बहुत बढि़या है। दुलहन के लिए चूडि़यों की खरीदारी करनी हो या फिर त्योहारों के लिए चूडि़यां खरीदनी हों, यहां हर रेंज की चूडि़यां मिल जाती हैं। इनके अलावा हथुआ मार्केट से आप हर रेंज की ड्रेस, ज्वेलरी, बरतन आदि खरीद सकते हैं। होलसेल रेट में शादी के लहंगे खरीदने हों तो खेतान मार्केट का रुख करें। कदमकुआं के पास भी मार्केट में शादी का सामान मिल जाता है। अपने बजट, समय और सहूलियत के आधार पर किसी भी बाजार में शॉपिंग के लिए जाया जा सकता है। माैर्या लोक मार्केट से भागलपुरी सिल्क, खादी सिल्क और स्टाइलिश जूते-चप्पलों की खरीदारी कर सकती हैं।
बनारस की साड़ी वाराणसी से
बनारसी साड़ी ना पहनी तो फिर शादी का क्या मजा ! इसके लिए वाराणसी के बाजारों का चक्कर लगाना जरूरी है। यहां के गोदौलिया मार्केट, चौक, अशफाक नगर आदि प्रसिद्ध बाजारों में से एक हैं। इनके अलावा ठठेरी बाजार, विश्वनाथ लेन, गोलघर आदि से आप ज्वेलरी, साड़ी, जूते-चप्पल, क्रॉकरी, बरतन आदि खरीद सकते हैं। यहां की वीवर्स स्ट्रीट यानी जुलहिया गली में आपको कई जुलाहों की दुकानें हैं, जहां पर जुलाहों के यहां से सीधे साडि़यां आती हैं। लेकिन यहां पर काफी मोलभाव करना पड़ता है।
