खतरा, खतरा खतरा, कॉमेडी नाइट्स, एंटरटेनमेंट की नाइट्स समेत ढेरों शोज से भारती सिंह अपने दर्शकों को हंसाती अौर गुदगुदाती रही हैं। सोशल मीडिया पर पति हर्ष लिम्बछिया के साथ उनकी रोमांटिक फोटोज देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी सब ठीकठाक है...लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि पति से पहले एक नौजवान पर अाया था, इनका दिल। भारती बताती हैं कि एक शादी में जब वे परफॉर्म करने गयी थीं, तो उनकी नजर लड़के के भाई पर गयी। वह बहुत ही हैंडसम अौर स्मार्ट था। मन ही मन वह उस पर लट्टू हो गयी। अचानक वह भारती की तरफ बढ़ने लगा। उन्हें लगा कि भगवान ने उनकी दुअा कबूल कर ली। फिर उस हैंडसम ने भारती के गालों की तरफ हाथ बढ़ाया, वह शरमा गयीं। गालों को हल्के हाथाें से दबाते हुए उसने कहा, "तुम कितनी क्यूट हो भारती, बिलकुल बच्ची जैसी लगती हो। उसकी बातें सुनते ही मेरी जवानी हवा हो गयी। उस दिन मेरे रोमांस का बुखार चढ़ने के पहले ही उतर गया।"
गुड बाय रोंदू डेज
सबको हंसानेवाली भारती का बचपन बहुत दुखभरा था। जब वह 2 साल की थी, तभी उसके सिर से पापा का साया उठ गया। तब उनकी मां कमला सिंह केवल 20 साल की थीं। नन्हीं भारती के अलावा उनका एक बड़ा बेटा अौर बेटी भी थे। मुफलिसी के उन दिनों में इस अकेली विधवा को मदद करने के लिए कोई रिश्तेदार सामने नहीं अाया। उन्होंने संघर्ष करके तीनों बच्चों का लालन-पालन किया। एक ऐसा भी समय अाया जब भारती की दीदी पिंकी अौर भैया धीरज सिंह ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। इस कारण छोटी बहन भारती की पढ़ाई पूरी हो सकी। भारती यानी लल्ली राइफल शूटिंग में बहुत अच्छी रही हैं। उनकी इस क्वालिटी का फायदा उनको स्पोर्ट्स कोटे से पढ़ायी करने में मिला।
कॉमेडी के बीज कैसे पनपे
जब अपनी गरीबी के दिनों को मजाकिया अंदाज में चुटकुले बना कर भारती अपने दोस्तों को सुनाया करती थीं, तो शायद उसी समय अनजाने में उन्होंने कॉमेडी की शुरुअात कर दी थी। भारती बताती हैं, “ कॉमेडी गरीबी में होती है, ज्यादातर कॉमेडीयन गरीब ही रहे हैं। मेरे फेवरेट कॉमेडियन परेश रावल, जॉनी लीवर अौर कपिल शर्मा हैं। ”
एक बार लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद भारती ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। न्यू टैलेंट अवार्ड मिलने पर मैंने अपनी मम्मी से कहा, “देखना मैं अापको फिल्म फेअर अवार्ड ला कर दिखाउंगी। ”
मुंबई नगरी के लिए
‘‘जब मैं पहली बार मुंबई अा रही थी, तो मेरे घरवालों ने मुझ पर भरोसा जताया,’’ वे कहती हैं, ‘‘हमारे ग्लैमर वर्ल्ड में बहुत पार्टियां होती हैं। सिगरेट अौर शराब के दौर पर दौर चलते हैं। लेकिन मेरे अंदर अाज भी छोटे शहर की लड़की के संस्कार जिंदा है। वैसे भी मैं पार्टियों के माहौल में ज्यादा देर तक नहीं रह पाती हूं।’’
खाने की शौकीन भारती को राजमा-चावल बहुत पसंद है, लेकिन अगर उनकी मेहमानवाजी करनी हो, तो उनके लिए ब्रेकफास्ट में गोभी, अालू या मेथी के परांठे खिलाएं। दोपहर के खाने में गरमागरम चावल, राजमा अौर रायता चलेगा अौर रात के खाने के लिए तंदूरी रोटी अौर तरीवाला मटन तैयार करें।
शादी की चर्चा पर
भारती की शादी हर्ष लिम्बचैया से हो चुकी है। लेकिन शादी से पहले भारती का कहना था कि कोई उनको सीरियसली नहीं लेता था। सब उनको बच्ची समझते थे अौर क्यूट-क्यूट कह कर दुलार करते थे। वे मानती हैं, "मोटी होने के कारण वह प्यारी दिखती भी थी। मेरी एक्टिंग के दौरान मुझे रोमांस करता देखना इसलिए दर्शकों को कभी बुरा नहीं लगा। अगर वैसा एक्ट कोई कमसिन सी लड़की करती ,तो भद्दा दिखता। मेरे मोटे होने का यह फायदा मिला। मैं मोटापे की ही कमाई खाती हूं। "