लव मंथ में अपने पार्टनर के लिए सही गिफ्ट चुनना हर कपल के लिए चैलेंज बन जाता है। कुछ ऐसा जो आपके पार्टनर को चेहरे पर स्माइल ले आए। इस वेलेंटाइंस डे पर दे सकते हैं ये खास गिफ्ट्स।
हैंगिंग बार सेट- अगर आपके पार्टनर को बार एक्सेसरीज पसंद हैं तो ये गिफ्ट उनके लिए परफेक्ट है। कॉकटेल किट आपके बार काउंटर पर भी अच्छा लगेगा।
डस्टी पिंक शर्ट- कमर्फटेबल पिंक रिजॉर्ट शर्ट बोल्ड कलर जरूर है आपके पार्टनर के लिए लेकिन सॉफ्ट कॉटन शर्ट जरूर पसंद आएगी। इसे कैजुअल लुक के लिए डेनिम जैकेट के साथ स्टाइल करें।
स्नीकर्स- कूल ग्रे स्नीकर्स जो कम्फर्ट और डिजाइन दोनों में ही अच्छे हैं। हर ओकेजन पर स्टाइल कर सकते हैं।
चेरी लव परफ्यूम- स्वीट फ्रूटी रिच फ्रेगरेन्स आपकी पार्टनर को जरुर पसंद आएगी। बजट फ्रेंडली और रिच फ्रेगरेन्स को आप अपना गिफटिंग ऑप्शन रख सकते हैं।
बाथ एंड बॉडी सेट- अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं ये पैम्परिंग किट, जिसमें बॉडी वॉश, बॉडी लोशन, स्क्रब और हाइड्रेटिंग हैंड क्रीम भी है जो ओवरऑल स्किन को करेगा पैम्पर और मूड को फ्रेश।
रेड लिपस्टिक- बोल्ड रेड लिप शेड को भी बना सकते हैं अपना गिफ्ट पिक। डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। किसी भी आउटफिट को लव टच देगा ये शेड।
टोट बैग- ऑफ वाइट टोट बैग जो टैन लेदर लाइन और थ्रेड टैल वर्क से फिनिश किया गया है सेमी फार्मल ओकेजन के लिए यह बेस्ट पिक है।
सिल्वर रिंग- आजकल सिल्वर रिंग या लव बैंड भी ट्रेंड में हैं। अगर आप पॉकेट फ्रेंडली कमिटमेंट करना चाहते हैं तो अपने और अपने पार्टनर के लिए ये कपल रिंग ले सकते हैं।
कस्टमाइज गिफ्टस- आप कई सारे छोटे गिफ्टस या स्टेशनरी आइटम कस्टमाइज करा के एक हैंपर तैयार कर सकते हैं। फोन कवर, पासर्पोट केस, मेकअप वेनिटी बॉक्स और एसी की पसंद की कई और चीजें।