Thursday 22 June 2023 12:35 PM IST : By Pariva Sinha

बड़े काम की है बर्फ

1039349152

गरमियों में बर्फ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों में से एक है। बर्फ कोल्ड ड्रिंक के गिलास को ठंडा करने से ले कर किचन के कई कामों को आसान बनाने में मदद करती है। घर के कामों को आसान बनाने के साथ-साथ बर्फ आपकी कई ब्यूटी रुटीन का हिस्सा बन सकती है। गरमियों में फ्रिज में बर्फ जमाना ना भूलें, क्योंकि इसके कई फायदे हैं-

बर्फ के फायदे

जानिए कैसे बन सकती है बर्फ आपकी ब्यूटी सीक्रेट का हिस्सा। ट्राई करें ये हैक्स-

ट्वीजिंग: चेहरे पर जहां भी ट्वीजिंग करनी हो जैसे आईब्रो या अपर लिप पर, वहां आइस क्यूब लगाएं, जिससे ट्वीजिंग करने पर स्किन पर खिंचाव के कारण दर्द नहीं होगा।

मेकअप रिमूवल: मेकअप को हटाने के लिए चेहरे पर आइस क्यूब लगा कर 20 मिनट बाद फेस वॉश करें।

कुछ खास ब्यूटी से जुड़े फायदे: बर्फ लगाने से स्किन से एक्ने कम होता है और साथ ही आंखों के पास से पफीनेस और डार्क सर्कल भी कम हो जाते हैं।

घर में भी काम आती है बर्फ

कपड़ों और बालों की मदद: अगर बालों या कपड़ों पर गम चिपक जाए, तो उसके आसपास आइस क्यूब रब करें। टेंपरेचर कम होने के कारण गम हार्ड हो कर निकल आएगी।

क्लीनिंग कंटेनर्स: घर के जिन डब्बों में सफाई के लिए आपका हाथ ना जा सके, उन डब्बों में छोटे आइस क्यूब डाल दें। उसके साथ सोप, लेमन जूस भी डाल दें, फिर कंटेनर को शेक करके साफ करें।

पेट्स को रखें कूल: पेट्स को ज्यादा गरमी लगती है। उनके पानी में आइस क्यूब डालें या उन्हें आइस क्यूब खाने दें, जिससे वे हाइड्रेटेड रहेंगे।

एक्स्ट्रा से ऑइल हटाएं: अगर किसी सब्जी में ऑइल ज्यादा पड़ जाए, तो सर्विंग स्पून में आइस क्यूब्स रखें और करी के ऊपर हल्का सा रखें। एक्स्ट्रा तेल स्पून में आ जाएगा।

चावल माइक्रोवेव करते समय: बचे हुए चावलों को दोबारा माइक्रोवेव करते समय उसमें आइस क्यूब डालें। चावल में मॉइस्चर बना रहेगा और वे खराब नहीं होंगे।