Wednesday 24 April 2024 03:40 PM IST : By Ruby-Mohanty

लिफ्ट यूज करने से पहले जानें कुछ एटिकेट्स भी

lift

- लिफ्ट में अंदर और बाहर जाते समय अपने स्टेप्स का ध्यान रखें। हड़बड़ी में ना अंदर जाएं और ना ही बाहर निकलें।

- अगर बड़े अपने साथ बच्चे ले कर निकल रहे हैं तो बच्चों को पकड़े रखें। लिफ्ट में अंदर जाते समय, लिफ्ट में और लिफ्ट के बाहर जाते समय बच्चों पर ध्यान रखें, जिससे बच्चे बेवजह लिफ्ट के बटन ना दबाएं।

- लिफ्ट में आते-जाते समय अपनी ड्रेस, दुपट्टा या साड़ी के आंचल को सावधानीपूर्वक संभालें, ताकि लिफ्ट खुलते या बंद होते समय ये कपड़े उसमें ना फंसें।

- लिफ्ट आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है। लिफ्ट का बटन देर तक दबाए ना खड़े रहें। आपको ऐसा करते देख बच्चे भी ऐसा ही करेंगे। इससे लिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी होगी।

- लिफ्ट में जाने के लिए बहुत से लोग खड़े हैं, तो उम्रदराज लोगों को पहले जाने की प्राथमिकता दें। अगर ऑफिस ऑवर है और आप वर्किंग नहीं हैं, तो ऑफिस जानेवालों को प्राथमिकता दें। इसी तरह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को लिफ्ट में जाने की प्राथमिकता दें।

- लिफ्ट में सिर्फ खड़े होने भर की जगह मिलती है। बहुत फैल कर या पैर को लिफ्ट की वॉल पर टिक कर ना खड़े रहें।

- बच्चों को सिखाएं कि वे लिफ्ट की वॉल में कुछ ना लिखें, बबलगम ना चिपकाएं और ना ही लिफ्ट में किसी तरह का कचरा फैलाएं।

- बच्चों को बॉल से खेलने और लिफ्ट के फैन को बार-बार ऑफ-ऑन करने के लिए मना करें।

- लिफ्ट में खाना खाना, खाना गिराना दोनों ही सही नहीं है। खाना खा कर घर से निकलें।

- अगर आप पेट्स ले कर लिफ्ट में निकल रहे हैं तो उनकी चेन ठीक से पकड़े रहें। हो सके तो पेट्स के मुंह में माउथ कवर लगा दें, जिससे लिफ्ट में खड़े दूसरे लोगों को परेशानी ना हो।

- अगर किसी वजह से लिफ्ट की लाइट चली गयी है तो बिना चीख-पुकार मचाए मोबाइल का टॉर्च ऑन करें और लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर के गार्ड को इमरजेंसी कॉल करें।