Saturday 10 December 2022 11:07 AM IST : By Pariva Sinha

कैसे चुनें सही हीटर

heater

सरदियों में घर को गरम रखना जरूरी होता है, खासकर अगर घर में बच्चे और बुजुर्ग हों। हीटर लेने जाएं, तो किन बातों का खयाल रखें।

हीटर कैसे-कैसे

ऑइल हीटर बिजली कम लेते हैं और आवाज नहीं करते हैं। इस तरह के हीटर कमरे को देर तक गरम रखते हैं, बंद होने के बाद भी रूम का टेंपरेचर नीचे नहीं आता। इनसे किसी भी तरह से सांस लेने में समस्या नहीं होती। कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम नहीं होता और मॉइस्चर भी बना रहता है, जिससे ये छोटे बच्चों और बुुजुर्गों के लिए अच्छे होते हैं। हीटर के ऑन होने पर रूम में बैठने से आंखों में ड्राईनेस या स्किन में किसी तरह के रैशेज नहीं होते।

फैन हीटर से निकलने वाली गरम हवा कमरे को गरम रखती है, लेकिन इससे कई बार आंखों में ड्राईनेस हो सकती है। अगर आप इस तरह का हीटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कमरे में एक बरतन में पानी भर कर रखें, ताकि कमरे में मॉइस्चर बना रहे। ये हीटर बजट फ्रेंड्ली होते हैं और बड़े कमरों को जल्दी गरम कर सकते हैं।

इन्फ्रारेड हीटर में जलनेवाली रॉड की गरमी सिर्फ हीटर के पास रहने पर ही महसूस होती है, इसलिए ये बड़े कमरों को गरम नहीं कर सकते। इस तरह के हीटर आवाज नहीं करते, लेकिन गरम रॉड के कारण बच्चों के लिए सेफ नहीं हैं।

हीटर खरीदते समय रखें ध्यान

सेफ्टी चेकः हीटर सेफ्टी चेक पास करे, यह बहुत जरूरी है। देर तक चलने से हीटर की बॉडी ज्यादा गरम होने पर ऑटो ऑफ होने का ऑप्शन होना चाहिए। अगर आपके घर में बच्चे और पेट्स हैं, तो हीटर में सेफ्टी मेश होना जरूरी है। स्टैंडर्ड पावर प्लग सेफ फंक्शन के लिए जरूरी है।

हेल्थ फ्रेंड्लीः सरदियों में फैमिली ज्यादातर हीटर वाले कमरे में ही रहती है, खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग। आपका हीटर हेल्थ फ्रेंड्ली होना चाहिए। इन्फ्रारेड और फैन हीटर रूम को गरम करने के लिए ऑक्सीजन बर्न करते है, जिससे कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता और लो ह्यूमिडिटी से आंखों में ड्राईनेस और नाक बंद हो सकती है। इस तरह के हीटर को बिना ह्यूमिडिफायर के इस्तेमाल ना करें।

बजटः हीटर पॉकेट फ्रेंड्ली ही लें, लेकिन किसी तरह के लोकल या चीप प्रोडक्ट ना चुनें। ये हेल्थ के लिए ठीक नहीं होते हैं। कोई भी इन्फ्रारेड हीटर या फैन हीटर 1500 से 2500 रुपए तक में मिल जाता है। ऑइल हीटर के लिए बजट 10000 से 15000 रुपए का रखना पड़ सकता है।

खास फीचर्सः कई हीटरों में ब्लिंकर या लाइट जलती है और यह लाइट अगर तेज हो, तो सोने में समस्या हो सकती है। जिस हीटर का लाइट लेवल कम हो, वही खरीदें। गरम हवा से पूरा कमरा गरम रहे, इसके लिए इस तरह के हीटर में ऑसिलेशन फीचर होता है। यह गरम हवा को हर कोने में पहुंचाने में मदद करता है। फैन हीटर खरीदते समय हीटर में ऑसिलेशन फीचर चेक करें ।

बेसिक सेटिंग्सः अगर आपका हीटर बहुत आवाज करता है, तो आप कोजी गरम रूम में भी नहीं सो पाएंगे। हीटर से आने वाली आवाज टेक्नोलॉजी के कारण आती है। रेडिएशन से गरम करने वाले हीटर आवाज नहीं करते, जैसे ऑइल बेस्ड हीटर और रेडिएंट हीटर। हीटर चला कर पूरी रात सोना हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। लेकिन अगर आप सो जाएं, तो हीटर में टाइमर की सेटिंग होनी चाहिए। यह बिजली की बचत में भी मदद करता है।

लुक एंड फीलः रूम हीटर आपके घर के इंटीरियर का जरूरी हिस्सा है जैसे फर्नीचर। घर में जगह को देखते हुए कई माॅडर्न और स्लीक हीटर में से आप चुन सकते हैं। अगर आप हीटर को किसी टेबल पर रखना चाहते हैं, तो हीटर का वजन हल्का हो। हीटर में व्हील्स लगे हों। दीवार पर माउंट होने वाले हीटर भी ले सकते हैं।