Wednesday 31 January 2024 12:23 PM IST : By Nishtha Gandhi

माइनर डीमैट अकाउंट के हैं बड़े फायदे, जानें बारीकियां

minor

बच्चों के भाविष्य के लिए अकसर पेरेंट्स एफडी, बॉन्ड्स, गोल्ड या विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं। कम लोग ही जानते हैं कि वे अपने बच्चे के नाम से डीमैट अकाउंट खुलवा कर स्टॉक मार्केट में भी उनके लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग और इंन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म फायर्स के को-फाउंडर और सीईओ तेजस खोड़े का कहना है, ‘‘इस तरह के अकाउंट का फायदा यह है कि इससे आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो उनकी हायर स्टडीज में काम आती है। इस अकाउंट के द्वारा ट्रेडिंग करना यानी स्टॉक खरीदना व बेचना संभव नहीं है, लेकिन पेरेंट्स या गार्जियंस इसका इस्तेमाल सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट के रूप में कर सकते हैं, जिसमें डीबेंचर, शेअर या म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं। इसे 18 साल से कम उम्र का कोई व्यक्ति ऑपरेट नहीं कर सकता।’’

कैसे खुलता है अकाउंट

माइनर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जैसे माइनर का बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट व जॉइंट अकाउंट की डिटेल्स भी उपलब्ध करवानी होगी। पेरेंट्स को अपनी फोटो, आइडेंटिटी व एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड व माइनर के साथ अपने रिश्ते का प्रूफ देना होगा। आजकल कई ऑनलाइन ब्रोकर प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। फायर्स जैसे कुछेक ब्रोकर्स यह अकाउंट खुलवाने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन सुविधाएं भी दे रहे हैं। एक बार अकाउंट एक्टिवेट हो जाए, तो आप इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

क्या हैं फायदे

- समय रहते माइनर अकाउंट खुलवा लिया जाए, तो इससे आप बच्चों के फ्यूचर के लिए अच्छी खासी धनराशि जमा कर सकते हैं।

- इस अकाउंट के द्वारा कुछ पेरेंट्स अपने एसेट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। आप उन्हें गिफ्ट या विरासत के रूप में इस अकाउंट में तब तक सेफ रख सकते हैं, जब तक वे मनचाहा रिटर्न देने लायक ना हो जाएं।

- इससे आपको बच्चों के भविष्य के गोल सेट करने में मदद मिल सकती है। आप चाहे बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करना चाहते हों या फिर उनकी शादी, बिजनेस सेट अप या किसी और गोल के लिए निवेश करना चाहते हों, इस अकाउंट के द्वारा आप एक व्यवस्थित तरीके से निवेश कर सकते हैं।

- माइनर अकाउंट ना सिर्फ पेरेंट्स बल्कि बच्चों के लिए आर्थिक निवेश के विभिन्न विकल्प भी उपलब्ध करवाता है। छोटी उम्र से ही इस अकाउंट के माध्यम से आप बच्चों के लिए स्टॉक, बॉन्ड व म्यूचुअल फंड जैसी अलग-अलग तरह की इन्वेस्टमेंट तैयार कर सकते हैं।

- यह अकाउंट बच्चों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाता है। छोटी उम्र से उन्हें निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग की अहमियत समझ में आती है। चूंकि डीमैट अकाउंट उनके नाम पर होता है, तो इस वजह से वे इसमें रुचि दिखाते हैं, उन्हें यह लगता है कि आनेवाले समय में इस इन्वेस्टमेंट का लाभ उन्हें मिलेगा।

किस रूप में होता है निवेश

इस अकाउंट में आप इक्विटी और म्यूचुअल फंड्स जैसी डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते। हालांकि इसमें अलग-अलग माध्यमों से किए गए निवेश जैसे आईपीओ, गिफ्ट में मिले बॉन्ड या परिवार से विरासत में मिले स्टॉक्स को सिक्योर रख सकते हैं। अमूमन इस तरह के अकाउंट का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से आर्थिक रूप से जिम्मेदार व आत्मनिर्भर बनाना होता है।

इस अकाउंट के माध्यम से ट्रेडिंग यानी शेअर्स के खरीदने-बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती, इसलिए यह पूरी तरह से रिस्क फ्री है। अगर आप भी बच्चों को निवेश को ले कर जिम्मेदार बनाना चाहते हैं, तो माइनर डीमैट अकाउंट अच्छा विकल्प है।