ADVERTISEMENT

किशन कन्हैया को अपने बनाए झूले पर झुलाएंगे तो ज्यादा मजा आएगा। 

जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान के बाल अवतार को झूला झुलाया जाता है। यह झूला घर पर भी बनाया जा सकता है। झूला बनाने के लिए घर पर रखे सामान का इस्तेमाल करें, जैसे घर आए शादी के कार्ड के डब्बे, किसी भी तरह का गहरा बॉक्स, जिसे झूले के पालने की तरह इस्तेमाल किया जा सके।

ADVERTISEMENT

झूले का स्टैंड बनाने के लिए

अखबार के 7 से 8 पन्ने ले कर मोटा रोल बनाएं। उस रोल को टेप से कस कर पूरी तरह लपेट दें। एक बार रोल मजबूत बन जाए तो पसंद के रंग के कलर पेपर को उसके ऊपर फेविकोल से चिपका दें। कलर पेपर से अखबार का रोल पूरी तरह ढक जाना चाहिए। इस तरह के 4 मोटे रोल तैयार कर लें। फिर इसी तरह से एक पतला रोल तैयार करें। उसे भी उसी रंग के पेपर से कवर कर दें। कार्डबोर्ड का चौकोर टुकड़ा लें और उस पर भी उसी रंग का पेपर लगा दें। पतले गोटे को कार्डबोर्ड के बॉर्डर पर चिपका दें। इस तरह से झूले को रखने का बेस तैयार करें।

ADVERTISEMENT

गद्दी तैयार करने के लिए

Woman using hot glue gun to make craft at wooden table, top view
Art And Craft Kit

कार्ड बोर्ड के टुकड़े को सीट की शेप में काट लें फिर उसके लिए आर्मरेस्ट और बैकरेस्ट तैयार करें। उन तीनों टुकड़ों काे झूले से मिलते कागज से ही कवर करें। फिर आर्मरेस्ट, बैकरेस्ट और सीट को आपस में ग्लू गन से जोड़ें। फिर पसंद की रंग के गोटे से गद्दे को सजा दें। गोटे से ही कुर्सी के दोनों आर्मरेस्ट से दो होल्डर जैसा तैयार करें, जिन्हें बैकरेस्ट पर चिपका दें।

ADVERTISEMENT

झूले को जोड़ें 

सबसे पहले गद्दी पर बने होल्डर के अंदर कागज से बना पतला रोल ग्लू गन से जोड़ें। यह रोल झूले की गद्दी को ऊपर कर देगा, जिससे वह झुलाया जा सके। फिर तैयार किए गए चारों मोटे कागज के रोल को गोटे से सजाएं। उसे झूले के स्टैंड की तरह से कार्डबोर्ड के बड़े टुकड़े पर ग्लू गन से चिपका दें। इसी तरह दूसरी तरफ का स्टैंड भी तैयार करें। फिर गद्दी से जुड़े रोल को झूले के स्टैंड से जोड़ दें। इससे झूला तैयार हो जाएगा। अब गद्दी पर भगवान को विराजमान करें और फूलों से अपनी पसंद के अनुसार सजावट करें।

ADVERTISEMENT