ADVERTISEMENT

हाइस्ट कॉमेडी फिल्म क्रू अपनी स्टार कास्ट, हिट गानों और एंटरटेनर होने के कारण हेडलाइंस में बनी हुई है। राजेश ए क्रिएशन की फिल्म थिएटर्स में 29 मार्च को रिलीज हुई करीना कपूर, कृति सैनन, और तबू की साथ में पहली फिल्म है। कहानी में तीन एअरहॉस्टेस जो असल में एक नामी एअरलाइन में काम करती हैं और कंपनी की मालिक बहुत बड़ी घोटालेबाज है। फिल्म के लेखक ने इस फिल्म के असली रेफरेंस को छुपाने की कुछ खास कोशिश नहीं की है। लेकिन अपनी सैलरी से नाखुश तीनों क्रू मेंबर्स तय करती हैं कि वे पैसे कमाने का दूसरा रास्ता भी अपनाएंगी जो कि गोल्ड स्मगलिंग का है। इस रिस्की हाइस्ट में हुई कॉमेडी आपको फिल्म से जोड़े रखेगी। फिल्म में फेमिनिज्म के मजबूत मैसेज से बच कर अच्छी कॉमेडी है। कम सैलरी, पे गैप और फ्लाइट क्रू की मुश्किलों को फिल्म में बड़े हल्के अंदाज में दिखाया है इसलिए कहीं भी ये बोरिंग नहीं लगेगी। कॉमेडी के साथ अच्छे जोक्स, सिस्टरहुड और बहुत सारा ग्लैमर देखने मिलेगा। फिल्म बीच में टरब्यूलेंट लग सकती है लेकिन लेखक ने अंत में फिल्म की सेफ लैंडिंग करा ही दी है। कृति भी करीना और तबू जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के सामने कुछ कम नहीं लग रही हैं।

फिल्म को आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग दी है। अगर अब तक नहीं देखी है तो जरूर जाएं इस लाइट एंटरटेनर को एंजॉय करें।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT