आपकी नजरें जब भी बालकनी में लटकते सुंदर फूलों से भरी बास्केट पर जाती है, तो दिलोदिमाग पर कुदरत की खूबसूरती का आलम छा जाता है। इन दिनों हैंगिंग बास्केट की तमाम वेराइटी मिल रही हैं, जिनमें फूलों वाले व सजावटी पौधे लगाए जा सकते हैं। आमतौर पर 9 इंच की बास्केट हैंगिंग प्लांट्स के लिए सही रहती है।
कौन सा पौधा लगाएं
आउटडोर प्लांट्सः टैरेस पर जहां धूप और थोड़ी-बहुत छाया हो, वहां लगाए जाने वाले पौधे हैं जेरेनियम, पिटुनिया, फ्यूशिया प्लांट, बेगोनिया,फर्न, पोथोस, बर्ड्स ऑफ नेस्ट, स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स प्लांट वगैरह। कई लोग हैंगिंग बास्केट में स्ट्राॅबेरी, टमाटर और मेडिसिनल हर्ब्स भी उगाते हैं।
इनडोर प्लांट्सः बालकनी या लिविंग रूम में हैंगिंग प्लांट्स लगाना हो, तो ये कुछ पौधे हैं, जिन्हें चुन सकते हैं-आर्किड, स्पाइडर प्लांट,पिटुनिया, बोस्टन फर्न, इंगलिश आइवी, एअर प्लांट, लोबेलिया, मार्बल पोथोस, मनी प्लांट्स आदि।
कैसे लगाएं
इसके लिए बास्केट तैयार करते समय ध्यान रखें कि इनमें पानी जरूरत के हिसाब से रुक जाए, जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें उचित मात्रा में कंपोस्ट खाद मिली हो। वैसे हर पौधे को अलग तरह की देखभाल की जरूरत होती है। बोस्टन फर्न में हर महीने मिट्टी में खाद डालें और बास्केट की मिट्टी में नमी कम ना होने दें। इंडियन आइवी बारहों महीने उगने वाला पौधा है। मनीप्लांट को ज्यादा पानी और लगातार धूप की जरूरत नहीं होती। अधिकतर ऐसे प्लांट्स कम पानी और कम रोशनी में भी अच्छी तरह ग्रो करते हैं।