इंडोर प्लांट्स और किचन गार्डन हमेशा रहेगा हरा-भरा और स्वस्थ। सब्जियों और फलों के छिलकों को कभी भी फेंके नहीं, बल्कि उन्हें एक बड़े मिट्टी के गमले में डालती जाएं, मिट्टी की लेअर भी डालें। कुछ ही दिनों में खाद तैयार हो जाएगी। खाद से जुड़ी और भी कुछ खास बातें और पौधों को हरा भरा रखने के लिए अपनाएं कुछ आसान उपाय।
मनीप्लांट
मनीप्लांट पानी और मिट्टी दोनों में ग्रो करता है। पानी में इनके पत्तों की सॉफ्ट ग्रोथ होती है, जबकि मिट्टी में इसकी ग्रोथ अच्छी होती है। अंडे के छिलके और चाय पत्ती अच्छी और आसानी से उपलब्ध होने वाली खाद है। केले के छिलके को धूप में सुखा कर काट कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब
गुलाब का पौधा हर मौसम में फूल दे और खूब स्वस्थ रहे, इसके लिए अंडे के छिलकों के अलावा, डॉग-कैट के एक्सपायर्ड फूड, मिल्क पाउडर, एपल विनेगर, सब्जी और चावल-दाल धोने में निकले पानी का प्रयोग करें। गुलाब के पौधे के लिए चाय पत्ती भी काफी असरदार है।
इंडोर प्लांट
इंडोर प्लांट के लिए एक बाल्टी पानी में 4 बड़े चम्मच सेब का सिरका या 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें। इससे मिट्टी में मौजूद एसिड पर रोक लगती है। इंडोर प्लांट व किचन गार्डन में इस पानी का इस्तेमाल करें। सब्जियों में मिठास आएगी। एक बाल्टी पानी में 2 बड़े चम्मच हल्दी डालें। चीटियां नहीं होंगी और प्लांट्स हेल्दी रहेंगे।