Friday 25 August 2023 04:12 PM IST : By Ruby Mohanty

हर्बल कीटनाशक से पौधे रहेंगे केमिकल फ्री

बेकिंग सोडा

433705303

सब्जियाें के पौधों और लताओं काे फंगल इन्फेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए एक बाल्टी पानी में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 1/2 छोटा चम्मच अमोनिया और 1 छोटा चम्मच इप्सम सॉल्ट को घोल कर इस्तेमाल करें।

लहसुन के छिलके

2125482731

लहसुन के छिलके को पानी में उबाल कर छान लें और ठंडा करें। आप चाहें, तो इसे नीम के पानी में मिक्स करके इस्तेमाल करें। इसे हल्दी पानी के साथ भी मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी

2023239770

एक बाल्टी पानी में 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर घोलें और इसे हर तरह के पौधों पर इस्तेमाल करें। इसे राख में मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीम की पत्तियां

2135700461

नीम के पत्तियोें का पानी बनाने के लिए एक पतीला पानी में 1 मग नीम की पत्तियां उबाल लें। ठंडा करें और एक बाल्टी पानी में मिला लें। इसके अलावा नीम की पत्तियों काे सुखा कर पाउडर भी बना कर रख सकते हैं। समय-समय पर राख के साथ मिला कर पौधों पर छिड़कें।

दालचीनी

1072602314

1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर को एक मग राख में मिलाएं और सब्जियाें के पौधों पर छिड़कें। दालचीनी को पानी में उबालें अौर ठंडा करें। सादे पानी में मिला कर पौधों में छिड़काव करें। ऐसा महीने में 2-3 बार करें। पौधे स्वस्थ रहेंगे।