Thursday 18 April 2024 03:57 PM IST : By Team Vanita

पॉजिटिव एनर्जी के लिए इन 5 प्लांट्स को घर में रखें

plants-for-good-luck

इन पांच पौधों को अपने घर-आंगन में जगह दे कर देखें, खुशियों की बरसात ना हो, तो कहना !

जैसमीनः यह पौधा अभी तक घर में नहीं लगाया है, तो जाएं और नर्सरी से ले आएं। आपको पता है सफेद और खुशबूदार फूलों वाला यह पौधा आपके घर के हर कोने में मोहब्बत बिखेर देगा। जैसमीन प्लांट कपल के बीच के रिश्ते काे मजबूती देता है। उनकी दूरी को नजदीकियों में बदलने की ताकत रखता है।

चाइनीज मनीप्लांटः यह मामूली मनीप्लांट नहीं, जो आपने बालकनी में लगा रखा है या बोतल में लटकाया हुआ है। गोल-गोल पत्तों वाला चाइनीज मनीप्लांट खूबसूरत दिखने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी देनेवाला होता है। इसे डाइरेक्ट सनलाइट में नहीं रखें।

कालाथीअसः खूबसूरत धारियों वाले पत्तों का यह पौधा बहुत ही कमाल का है। इसकी खासियत यह है कि यह अपने आसपास की नेगेटिविटी को सोख करने के साथ ही उसे पॉजिटिविटी में बदल देता है। इसकी पत्तियां रात में बंद हो जाती हैं और सुबह फिर से खुलती हैं। हर सुबह पत्तियों के खुलते ही घर का माहौल अच्छा हो जाता है।

रोजमेरीः ऊर्जा में डूबा हुआ यह प्लांट लाते ही आपको महसूस होगा कि आपके आसपास का वातावरण कितना पॉजिटिव हो गया है। यह पौधा अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है। इस कारण फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। इस पौधों को खिड़की के आसपास रखें, जहां हल्की धूप आती हो या फिर दिन के किसी एक पहर में ही धूप आती हो। इसमें जरूरत से ज्यादा पानी नहीं डालें।

पचीरा मनी ट्रीः मनीप्लांट को कौन नहीं जानता और मनीप्लांट किस घर में नहीं होता। क्यों ना अब मनी ट्री को घर ले आएं। इस प्लांट का फेंग शुई में खूब जिक्र किया गया है। यह आपके लिए गुड लक लाएगा और साथ ही आपकी फाइनेंशियल स्थिति भी बेहतर बनेगी। इसके तने आपस में गुंथे हुए रहते हैं, जिसका मतलब होता है कि अपने फोल्ड्स में किस्मत को समेटे रखता है। इस प्लांट की पांच पत्तियां पांच तत्वों- धरती, जल, अग्नि, वायु और धातु को दर्शाती है। कोशिश करें कि ऐसा पौधा मंगाएं, जिसमें एक साथ पांच पत्तियां आपस में जुड़ी हों। नर्सरी के साथ ही यह ऑनलाइन स्टोर्स पर भी मिल रहा है।