बॉलीवुड की खूबसूरत और शिखर की अभिनेत्री कैटरीना की शादी दिसंबर 2021 में बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर विकी कौशल से हुई और इस विवाह से उनके फैन्स बहुत खुश हुए। उनकी शादी को 2 साल हो चुके हैं और दोनों एक दूसरे के साथ अकसर अपनी तसवीरें शेअर करते रहते हैं। पेश हैं, कैटरीना कैफ और विकी कौशल के आपसी रिश्ते पर की गयी बातचीत के प्रमुख अंश-
प्रश्नः आपने विकी से पहली मुलाकात कब की? कैसे प्यार आगे बढ़ा?
उत्तरः मैं विकी को नहीं जानती थी। विकी जब अपने कैरिअर की शुरुआती फिल्में जैसे मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर कर रहे थे, मैं तब अपने कैरिअर में बेहद व्यस्त थी। निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर मैंने देखा, तो मैंने अनुराग से ही पूछ लिया, हू इज दिस गाय? अनुराग ने मुझे तब विकी का नाम बताया। विकी मुझे पहले से ही चाहते थे, जिसका मुझे कोई अंदाजा ही नहीं था। फिर करण जौहर के शो में मुझसे पूछा गया कि कौन हैं सुलझे हुए एक्टर, जिनके साथ मैं काम करना चाहूंगी? मैंने विकी का नाम लिया। मेरे द्वारा अपने बारे में मीठे बोल सुन कर विकी का कॉन्फिडेंस बढ़ा और एक अवॉर्ड समारोह में विकी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के सामने मुझे प्रपोज किया और मैं शरमा गयी ! आगे चल कर हम मिले। जब मुझे अहसास हुआ कि विकी मुझे बेहद प्यार करते हैं, तो मैंने उनका शादी का प्रपोजल स्वीकार किया।
प्रश्नः राजस्थान में आपकी शादी हुई, लेकिन शादी के बाद आप दोनों अपने अपने कैरिअर में जुट गए?
उत्तरः शादी में हम सिर्फ 85 गेस्ट्स को आमंत्रित कर पाए, चूंकि वो कोविड का दौर था ! मेरे जेहन में शादी के बाद हनीमून था, साथ वक्त बिताना था, घूमना-फिरना था, लेकिन यह सपना पूरा नहीं हुआ। विकी शूटिंग के लिए इंदौर चले गए और मुझे जाना पड़ा फिल्म मेरी क्रिसमस की शूटिंग के लिए। मैंने और विकी ने एक-दूसरे को बहुत मिस किया, तब रियलाइज किया कि हम दोनों को शूटिंग से एक महीने का ब्रेक लेना चाहिए था।
प्रश्नः विकी के कौन से गुणों ने आपको प्रभावित किया? आप दोनों में क्या समानता है और क्या कॉन्ट्रास्ट है?
उत्तरः हम दोनों कॉन्ट्रास्ट ही हैं एक-दूसरे से। मैं पूरब तो विकी पश्चिम ! मैं हर बात को जरूरत से ज्यादा सोचती हूं, बहुत स्ट्रेस लेती हूं, तो विकी फन लविंग हैं। लेकिन जहां रिस्पॉन्सिबिलिटी लेनी है, विकी हमेशा आगे रहते हैं। मेरे जीवन में विकी ठंडी छांव की तरह हैं। वे बहुत समझदार, खुशमिजाज हैं। किसी बात की टेंशन लेना विकी की आदत नहीं है। हमारे रिश्ते की खूबी यह है कि हम एक-दूसरे से किसी भी मुद्दे पर सवाल-जवाब नहीं करते। अपने जीवन की बातें या जो हुआ है, उसे बस शेअर करते हैं, इससे दिल का बोझ उतर जाता है।
प्रश्नः शादी के बाद आपके जीवन में बदलाव तो आया होगा?
उत्तरः डेफिनेटली ! विकी से शादी होने के बाद मेरे जीवन में बहुत सुकून आया है। विवाह मेरे जीवन में एक ठहराव लाया है। मुझे नींद अच्छी आने लगी है, मेरा मन अकसर स्ट्रेस्ड रहा करता था, जो अब नहीं रहता।
प्रश्नः आपको विकी के परिवार के साथ सामंजस्य बिठाने में क्या दिक्कतें आयीं?
उत्तरः मैंने अक्षय कुमार के साथ 7-8 फिल्में कीं, उनके साथ काम करते हुए मुझे पंजाबी भाषा की समझ आ गयी। जब विकी के घर मैं शादी के बाद आयी, तो देखा कि विकी का परिवार ठेठ पंजाबी में ही आपस में बात करता है। वे मूलतः होशियार पुर के रहने वाले हैं। अक्षय के कारण मेरा पंजाबी भाषा का बेस अच्छा हुआ, लिहाजा विकी के घर मुझे पंजाबी भाषा समझने में कोई परेशानी नहीं हुई। पंजाबी फूड मैं खा ही लेती हूं। विकी के पूरे परिवार का मुझे प्यार मिलता है। मेरी फिल्मों पर, मेरे अभिनय पर उन्हें नाज है।
प्रश्नः अगर आपको विकी के साथ कोई फिल्म ऑफर हो, तो आप उसे तुरंत करेगी ना?
उत्तरः बिलकुल नहीं ! मैं विकी के साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहती ! खैर, यह तो हुआ मेरा मजाक! लेकिन मैंने ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे एक वजह है। दरअसल, कुछ दिन पहले रात के समय मैं हमारे बेडरूम में जब मेरी फिल्म मेरी क्रिसमस की स्क्रिप्ट याद कर रही थी, तो विकी ने मुझे कहा, ‘लाओ, मैं तुम्हारी तैयारी करा देता हूं।’ विकी ने मुझसे 3 पेज वाली स्क्रिप्ट ली। उन्हें पूरी स्क्रिप्ट याद करने में बस 5 मिनट लगे। विकी बहुत स्पॉन्टेनियस हैं। वे उसी स्पीड से मेरी तैयारी कराने लगे, लेकिन मेरी हिंदी इतनी भी अच्छी नहीं कि 3 पेज की स्क्रिप्ट मैं बस 5 मिनट में याद कर सकूं। मेरे लिए इतनी बड़ी स्क्रिप्ट हिंदी में करने के लिए कम से कम 2 घंटे चाहिए ! विकी की मेमोरी के सामने मेरी दाल गलने वाली नहीं है और इसीलिए मैंने विकी के साथ फिल्म नहीं करने की बात की ! लेकिन अगर सही स्क्रिप्ट व उचित किरदार मिले, तो हम यकीनन फिल्म साथ में करेंगे।
प्रश्नः क्या आप खाना बनाना सीख गयी हैं?
उत्तरः नहीं ! मैं एग बॉइल कर सकती हूं, फ्रेंच टोस्ट बना सकती हूं, मैगी भी बना सकती हूं, लेकिन पंजाबी खाना, नो वे ! ना ही सीखने के लिए वक्त है मेरे पास।