ADVERTISEMENT

दुबई के कोका कोला एरिना में विश्वस्तरीय आयोजन होते रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है, वह है लेजेन्डरी सिंगर आशा भोंसले के 90वें जन्मदिन के मौके पर होने जा रहा म्यूजिकल कॉन्सर्ट आशा@90। पिछले दिनों इस कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट करने के लिए स्वयं आशा भोसले के अलावा कई और सितारे इकट्ठा हुए, जिसनमें जैकी श्रॉफ, जमील सैदी, नितिन शंकर, सलीम-सुलेमान, पूनम ढिल्लों, पदमिनी कोल्हापुरे जैसे नाम शामिल थे। इस मौके पर अपने गायन के सफर को याद करते हुए आशा जी भी भावुक हो गयी। हालांकि आशा ताई उत्साह व जोश-खरोश में अभी भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है। उन्होंने कहा,‘‘लगभग एक दशक बाद स्टेज पर आ कर मुझे बहुत खुशी का अहसास हो रहा है। म्यूजिक मेरी लाइफलाइन रहा है और अपने फैंस के साथ दोबारा अपने गीतों को साझा करना बेहद भावुक करने वाला व यादगार पल है। उम्मीद है कि इस कॉन्सर्ट में हम सभी कभी ना भूलने वाली यादें समेटेंगे।’’

asha-2

आशा@90 विश्व का पहला म्यूजिकल ब्रॉडवे होगा, जिसमें सुदेश भोसले समेत कई नामचीन गायक हिस्सा लेंगे। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि आनंद भोसले और पीएमई एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाने वाला यह कॉन्सर्ट कई मायनों में संगीत प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव बनेगा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT