ADVERTISEMENT

नजर नीचे झुकाए सिर पर पल्लू रखनेवाली सीधी-सादी बहुअों को क्या हुआ, जो सोलह सिंगार छोड़ कर माइक्रो मिनी में लहरा रही हैं। इतने पर भी फुल स्टॉप कहां? बिंदास हो कर बोल्ड सीन्स कर रही हैं। बाथरूम के शावर से ले कर बेडरूम की लाइट्स में भी ये अपने तराशे जिस्म की बारीकियां दिखा रही हैं। दूसरे शब्दों में कहे, तो वेब सीरीज में एंट्री लेते ही बात-बात पर शरमानेवाली टीवी की बहुएं जम कर लिप लॉक सीन्स कर रही हैं।

web-beta-1
शमा सिंकंदर ने सीधीसादी बहनजी इमेज वेब सीरीज में तोड़ी

बहन से बेड ब्यूटी

ADVERTISEMENT

1998 में फिल्म प्रेम अगन, 1999 में मन में छोटी भूमिकाअों में नजर आनेवाली शमा सिकंदर को असली पहचान सोनी टीवी के सीरियल ये मेरी लाइफ है से मिली। इसमें वे सलवार-कुरते के साथ बिंदी लगा कर गुजराती लड़की बनी थीं, जिसके मिडिल क्लास लुक और गुजराती टोन का कॉलेज के हाई प्रोफाइल स्टूडेंट्स मजाक उड़ाते थे। किसे पता था कि यह सीधी-सादी पूजा एक दिन इरोटिक थ्रिलर माया में बोल्डनेस की हर हद को पार कर देगी। बात-बात पर कपड़े उतारेगी और चुंबन के लिए बेताब नजर आएगी। इसमें उन्होंने सेक्सोहॉलिक का रोल निभाया है। इस सीरीज को देखने पर यह पता चल जाएगा कि यह एक फेमस इंग्लिश नॉवल फिफ्टी शेड्स अॉफ ग्रे को आधार मान कर बनायी गयी है। यह उपन्यास बहुत चर्चा में रहा था। कुछ लोगों ने इसकी तुलना पोर्न से की।

web-stars
मसान फेम श्वेता त्रिपाठी मिर्जापुर में दिखीं तो संजीदा शेख ने हॉरर वेब सीरीज गहराइयां में कमाल दिखाया

केवल शमा ही क्यों ? एमएक्स प्लेअर की इरोटिक थ्रिलर टि्वस्टेड में निया शर्मा ने भी जिस्म की जबरदस्त नुमाइश की है। हिंदी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना के जरिए निया शर्मा ने धारावाहिकों की दीवानी मां-बेटियों की फेवरेट बनीं। इसमें वे ऋषिकेश शहर की भोली लड़की के रूप में नजर आयीं। वेब सीरीज टि्वस्टेड इनके कैरिअर का यू टर्न साबित हुआ। इसमें उनका सेक्सी गेटअप और मॉडल का बिंदास अंदाज गजब ढा गया। स्ट्रेट हेअर, पर्पल लिप कलर व डार्क आई मेकअप में वाकई हॉट दिखीं। मॉडल बन कर उन्होंने सिगरेट के खूब सुट्टे लगाए। सीरीज के सीजन 2 का हीरो बेशक बदल गया, लेकिन अपनी गरमागरम अदाकारी के कारण निया इसमें भी लीड रोल ले उड़ीं।

damaged-season
टीवी की सुशील बहू हिना खान व अध्ययन सुमन वेब थ्रिलर डैमेज्ड में साथ-साथ नजर अाए
ADVERTISEMENT

बहू के बोल्ड कदम

web-beta-2
रिचा चड्ढा, अंगद बेदी, सपना पब्बी, अनुज विरमानी इनसाइड एज में नजर अाए

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की लीड कैरेक्टर अक्षरा के रूप में हिना खान ने काफी मजबूत पहचान बनायी। सीरियल में करायी गयी उनकी मौत के बाद हिना का पुनर्जन्म बिग बॉस 11 में हुआ, फिर कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बन कर अपने चाहनेवालों को चौंका ही दिया। पर वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में वे कई कदम आगे निकल गयीं। उन्होंने वे सारी हदें पार कर दीं, जिससे टीवी की बहुअों को परहेज होता है। एक्ट्रेस संजीदा शेख को भी डिजिटल वर्ल्ड की पावर का अंदाजा हो गया था, इसलिए वे भी वेब सीरीज गहराइयां में दिखीं। इसमें वे एक अदृश्य आत्मा से लड़ती दिखीं। टारजन द वंडर कार मूवी के एक्टर हीरो वत्सल सेठ के साथ बिस्तर पर करवटें बदल कर पुरानी देसी इमेज तोड़ी।

pawan-pooja
दीप्ति नवल, गुल पनाग जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी पीछे नहीं
ADVERTISEMENT

इनकी भी नैया पार

pawan-pooja-1
महेश मांजरेकर, शरमन जोशी नजर आए पवन और पूजा में

हिना खान के साथ डैमेज्ड 2 में आए अध्ययन सुमन को सब भूल ही चुके थे। कभी कंगना रानोट के बॉयफ्रेंड रहे अध्ययन ने मूवी राज के सीक्वल में उनके साथ काम किया था। लेकिन इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कर सके। काफी दिन घर बैठने के बाद उन्हाेंने भी वेब वर्ल्ड की ताकत को समझा। पिंक फिल्म में विलेन बने अंगद सिंह बेदी दूसरी बार उस समय अखबारों की सुर्खियों में आए, जब उन्होंने पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया से शादी की। इनका धीमा कैरिअर इनसाइड एज सीजन 2 के कारण दोबारा चर्चा में आ गया। क्रिकेटर्स की जिंदगी के अलग-अलग पहलुअों पर प्रकाश डालती इस सीरीज में अंगद की उपस्थिति को दर्शकों ने महसूस किया और सराहा।

नमकीन चेहरेवाली अदाकारा रति अग्निहोत्री के हैंडसम बेटे तनुज विरमानी भी इसमें दिखे। तनुज 2013 में आयी फिल्म लव यू सोनियो और 2014 में पुरानी जींस के हीरो रह चुके हैं। पर उन्हें पता चल गया कि फिल्मी बेरोजगारी से अच्छा है कि डिजिटल में नाम और पैसा बनाया जाए। मूवी हैक्ड में हिना खान के साथ आए एक्टर रोहन शाह की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इन्हें भी डाइस मीडिया की वेब सीरीज फर्स्ट्स में देखा जा सकता है।

बड़ों को भी परहेज नहीं

मनोज वाजपेयी की एक्टिंग के बारे में कुछ बोलना सूरज को दीया दिखाने जैसा होगा। फिल्म अलीगढ़ के बाद उनका कोई भी काम उस तरह से चर्चा में नहीं रहा। लेकिन बेहतरीन एक्टर को तो बस अच्छा स्क्रिप्ट मिलने की देर होती है। एक्टर मनोज वाजपेयी के लिए वेब सीरीज फैमिली मैन ने यही काम किया। जबकि रिचा चड्ढा के पास मेनस्ट्रीम सिनेमा में करने को बहुत कुछ है। उनकी फिल्म पंगा हाल में ही रिलीज हुई है। फिर भी वह वेब के मोह में बंधी हैं। जाह्नवी कपूर, कियारा अडवानी, भी घोस्ट स्टोरीज में काम कर चुकी हैं।

पुराने खिलाड़ी नए मैदान में

नए एक्टर ही इस प्लेटफॉर्म का मजा नहीं ले रहे हैं। पुरानों में भी इसमें काम करने की चाहत जाग चुकी है। एमएक्स प्लेअर पर आयी पवन और पूजा इसका उदाहरण है। इसमें महेश मांजरेकर, दीप्ति नवल, शरमन जोशी व गुल पनाग हैं। कुल मिला कर कहें, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म ने हर किसी के मन की मुराद पूरी की है।

ADVERTISEMENT