Wednesday 12 October 2022 12:04 PM IST : By Nishtha Gandhi

इयररिंग्स जो बनाएंगे आपको फेस्टिव रेडी

करवाचौथ की तैयारी आपने भी शुरू कर ही दी होगी। इस मौके पर हर स्त्री सोलह शृंगार करके सबसे सुंदर दिखना चाहती है। साड़ी,गहने, मेकअप, मेंहदी हालांकि हर महिला की पहली पसंद होते हैं और त्योहारों पर तो शायद ही कोई ऐसी महिला होती होगी, जो इन चीजों पर पैसे खर्च ना करती हो। चूंकि करवाचौथ से ले कर दीवाली तक त्योहारों की रेलमपेल रहेगी, इसलिए इस मौके पर आप जो भी शॉपिंग करें, यह ध्यान में रख कर करें कि फेस्टिवल सीजन में आप इसे अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकें। ज्वेलरी डिजाइनर पूर्वी अशर बता रही हैं कि कैसे आप एक ही ज्वेलरी पीस से हर फेस्टिवल में एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं-

ओवरसाइज्ड गोल्ड झुमके से ट्रेडिशनल स्टाइल को दें टि्वस्ट

earring-1

आपके कलेक्शन में बड़े साइज का एक झुमका आपकी कई समस्याअों का हल कर सकता है। करवाचौथ पर जहां आप इसे हेवी सूट, वेडिंग साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं, तो दीवाली पर कॉटन शरारा, ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इसे पेअर करके खूबसूरत लग सकती हैं। करवाचौथ पर जहां यह झुमका आपको ब्राइडल लुक देगा, वहीं दीवाली पर इससे आप किसी दीवा से कम नहीं लगेंगी।

राउंड इयररिंग्स 

jewellery-5

आउटवर्क राउंड इयररिंग्स उनके लिए जिनके लिए फैशन कंफर्ट का दूसरा नाम है। सिंपल ड्रेस को हेवी दिखाना चाहती हैं, तो ऐसे इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट हैं। करवाचौथ पर रेड, पिंक, मॉव, येलो, ग्रीन जैसे शेड्स के सिंपल सूट व शिफॉन की साड़ी के साथ बस ऐसे राउंड इयररिंग्स पहनना काफी है। इसके साथ आप चाहें, तो एक मंगलसूत्र पहन कर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। दीवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों के घर जाते समय आप वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो भी यह स्टेटमेंट इयररिंग पहनना ही काफी रहेगा।

कलर्ड स्टोन झुमके से बजट में करें कलर ब्लॉकिंग

earring-2

अगर हेवी ओवरसाइज्ड झुमका खरीदना आपके बजट से बाहर है, तो प्रीशियस या सेमी प्रीशियस स्टोंस वाला ऐसा झुमका आपके लिए बेस्ट है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल, दोनों तरह के स्टाइल का यह एक खूबसूरत मिक्स हो सकता है। इसे साड़ी, सूट, शरारा या इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप आसानी से पहन सकती हैं। दीवाली पर साड़ी के साथ अगर क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज, हॉल्टर नेक पहन रही हैं, तो भी यह अच्छा लगेगा और करवाचौथ पर अगर लाइट मेकअप कर रही हैं, तो इस झुमके से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

मॉडर्न लुक के लिए पहनें इयरकफ

earring-3

कुछ महिलाएं अपने लुक को ले कर बहुत एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह का लुक क्रिएट करना चाहती हैं। ऐसे में इयरकफ बिल्कुल सही चॉइस साबित हो सकता है। इसे साड़ी, सूट और लहंगा हर तरह के आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। इयरकफ पहनना चाहती हों, तो हेअरस्टाइल में बन, साइड पिनअप, पिनअप कर्ल्स हेअरस्टाइल कैरी करें, जिससे आपके इयरकफ पर नजर जाए।

कुंदन के शैंडेलियर इयररिंग्स

jewellery-4

कुंदन, मोती और डायमंड पोल्की का कॉम्बिनेशन सबसे सेफ और हर तरह की ड्रेस के साथ मैच करने वाला कॉम्बिनेशन है। इसे सिंपल फॉइल प्रिंटेड सूट, शिफॉन साड़ी, लाइट एंब्राइडरी वाली ड्रेस किसी के साथ भी मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। कुंदन इंडियन स्किन टोन और हर तरह की इंडियन ड्रेस के साथ अच्छा लगता है। फेस्टिव सीजन के अलावा वेडिंग सीजन में भी आप इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।