Monday 25 November 2024 04:06 PM IST : By Nishtha Gandhi

सोनाक्षी सिन्हा की तरह सलवार सूट पहनेंगी तो आप सबसे अलग दिखेंगी

शादी ब्याह और सगाई का सीजन अपने पूरे शबाब पर है। उस पर अगर क्लोज फैमिली या फ्रेंड की शादी हो, तो 3-4 फंक्शंस भी अटेंड करने पड़ते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं रोजाना साड़ी या लहंगा कैरी नहीं कर पातीं, ऐसे में उनके लिए अनारकली और सलवार सूट का ऑप्शन ही बचता है। अगर आप भी उनमें से हैं, जिन्हें रोज साड़ी या लहंगा पहनने में उलझन होती है, तो आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह अनारकली या सलवार सूट पहन सकती हैं। अलग-अलग मौकों पर सोनाक्षी ने अपने इस लुक से सारी लाइमलाइट चुरायी है। वे इसे इस तरह से कैरी करती हैं कि उनका लुक सबसे अलग हट कर नजर आता है।

अनारकली पहनते समय ध्यान रखें

sona-1

अगर आप अनारकली पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसका घेरा आपकी बस्ट के ठीक नीचे से शुरू होना चाहिए, वरना पेट पर फैट काफी ज्यादा हाइलाइट होगा, वहीं बस्ट के ठीक नीचे से घेरा शुरू होने से आपके कर्व्स हाइलाइट होंगे। अगर आपकी ड्रेस काफी एंबेलिश्ड है और इस पर काफी वर्क किया गया है, तो एक्सेसरीज और मेकअप मिनिमम रखना चाहिए। ब्राइट व बोल्ड कलर्स जैसे रेड, ऑरेंज के साथ लिप्स पर ब्राउन, नेचुरल जैसे न्यूड शेड्स यूज करने चाहिए। आजकल बालों में एक्सेसरीज लगाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, आप चाहें, तो ज्वेल्ड ब्रेड या गोटा जैसे ऑप्शंस भी ट्राई कर सकती हैं। इससे क्लीन लुक मिलेगा।

इंडोवेस्टर्न गाउन की बात अलग है

sona-2

इंडो वेस्टर्न गाउन लंबी और शॉर्ट हाइट – दोनों तरह की लड़कियां पहन सकती हैं। जॉर्जेट जैसे फैब्रिक पर दबका और सीक्वेंस वर्क काफी खिल कर आता है। हेवी वर्क वाला इंडोवेस्टर्न गाउन जिसमें आगे से स्लिट होता है, वह आपको लंबा दिखाता है। अगर आपका बस्ट एरिया हेवी है, तो वी नेक आपको सूट करेगा। डार्क कलर का सूट पहन रही हैं तो इसके साथ बोल्ड आईज और लाइट लिप कलर्स ट्राई करें। बाल खुले छोड़ना चाहती हैं, तो उन्हें वेवी लुक दें और स्टेटमेंट ईअररिंग्स और कंट्रास्ट कलर के पोटली बैग से लुक कंप्लीट करें।

मोनोक्रोम कलर से बॉडी लगेगी स्लिम

sona-4

प्लस साइज महिलाओं के लिए सलवार सूट में मोनोक्रोम कलर सबसे बेस्ट रहता है। इससे फिगर पतली लगती है। सोनाक्षी ने क्रश्ड सिल्क पर सूट पहना है। ब्लू सूट पर गोल्डन पि्रंट है और साथ में ऑरगेंजा का दुपट्टा है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है। ऐसा सूट कीर्तन, संगीत या पूजा के लिए सही रहता है। अगर आपको बोल्ड और ब्राइट लिप कलर्स पसंद हैं तो इस कलर के साथ आप रेड या बेरी लिप्स ट्राई कर सकती हैं, पर फिर आई मेकअप लाइट रखें। इस लुक पर परांदा खूब फबता है, आप चाहें तो सोनाक्षी का वेट हेअर लुक भी बनवा सकती हैं। अगर माथा चौड़ा है, तो आप मैचिंग बिंदी भी लगा सकती हैं।

क्रेप सिल्क सर्दियों में

sona-3

सर्दियों के लिए क्रेप सिल्क सबसे बढि़या और कंफर्टेबल फैबि्रक है। यह बॉडी को वॉर्म रखता है और साथ में रिच लुक भी देता है। क्रेप सिल्क के पि्रंटेड सूट पर एंब्राइडरी और एंबेलिशमेंट दोनों देखने को मिलते हैं। इस सूट को ए-लाइन शेप में सिलवाएंगी, तो यह और भी आकर्षक लगेगा और वेस्ट के पास से कर्व को हाइलाइट करेगा। सोनाक्षी की तरह फ्रंट स्लिट भी इसमें डलवा सकती हैं। अगर सूट पर बहुत हेवी प्रिंट और एंब्राइडरी हो, तो इसकी स्लीव्स और नेक के कट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। विदआउट दुपट्टा सूट पहनना चाहती हैं, तो नेकलाइन बहुत डीप ना रखें। आजकल बहुत खुली पलाजो का फैशन आउट हो चुका है, इसलिए सूट के साथ पलाजो बहुत ब्रॉड न बनवाएं। मेकअप आप ड्रेस के कलर के हिसाब से बोल्ड या लाइट कर सकते हैं। जब सूट में एक से ज्यादा कलर्स के प्रिंट हों, तो एक्सेसरीज को ड्रेस के बेस कलर से मैच करें। शीक लुक के लिए बालों की फ्रंट लेयर को हल्का कर्ल करें और खुला छोड़ दें।

ट्यूनिक स्टाइल में देसी टि्वस्ट

sona-6

यों तो लड्डू पीला कलर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है, पर जब बात सोनाक्षी के इस ट्यूनिक स्टाइल सूट की हो, तो फिर यह और भी खूबसूरत हो जाता है। ऐसा सूट ना सिर्फ हल्दी फंक्शन बल्कि डे और नाइट दोनों वेडिंग पर गॉर्जियस लगेगा। सिल्क के सूट पर खूबसूरत जरी और गोटापट्टी का काम किया गया है। शॉर्ट कुरते के साथ ब्रॉड शरारा स्टाइल प्रिंटेड पलाजो है। येलो के साथ येलो एक्सेसरीज अच्छी नहीं लगतीं। इसके साथ ग्रीन कलर एलिगेंट लगता है। खासकर से कुंदन ग्रीन ज्वेलरी तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सूट के जरी वर्क को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए सोनाक्षी ने मैटेलिक गोल्ड कलर के नेल एक्सटेंशन लगवाए हैं। येलो कलर के साथ बोल्ड ब्लैक आईज बहुत अच्छी लगती हैं, वैसे कॉपर या मैटेलिक गोल्ड आईशैडो, रेड लिप्स भी ट्राई कर सकती हैं।