ADVERTISEMENT

त्योहार हो या वेडिंग, हर महिला की इच्छा होती है कि वह भी सज-संवर कर सबसे सुंदर दिखे। लेकिन प्लस साइज महिलाएं बहुत सी ड्रेसेज इस वजह से नहीं पहन पातीं कि पता नहीं कोई ड्रेस उन पर सूट भी करेगी कि नहीं। फेस्टिवल या शादी में प्लस साइज महिलाएं किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में टिप्स दे रही हैं टीआईजीसी में डिजाइन टीम लीड पिंकी राय-

- एंपायर कट ड्रेसेज पहनें। चाहे आप वेस्टर्न पहनें, फ्यूजन पहनें या फिर एथनिक कट, प्लस साइज महिलाओं पर एंपायर कट खूब फबता है। यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट होता है, जिनकी बॉडी का लोअर पार्ट ज्यादा हेवी होता है।

ADVERTISEMENT

- हेवी वर्क वाली ड्रेस पहननी हों, तो उनके लिए लाइट कलर के बजाय डार्क कलर्स चुनें। ब्लैक, डार्क ग्रीन, ब्लू ऐसे कलर्स हैं, जिनमें पार्टी वियर ड्रेसेज का ग्रेस और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

- मोनोक्रोम लुक यानी बहुत ज्यादा कलर्स या ब्राइट कलर कंट्रास्ट के बजाय सिंगल कलर की ड्रेस पहनने से आपकी फिगर स्लिम लगेगी। इस लुक को बोरिंग होने से बचाने के लिए कलरफुल कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ मैच करें।

ADVERTISEMENT

- सूट, गरारा या फ्यूजन किसी भी तरह की ड्रेस पहन रही हों, तो लंबी कुरती पहनें। इससे आपके बेली और हिप एरिया का मोटापा छुप जाएगा। लहंगा-चोली पहन रही हों, तो पेट का मोटापा छुपाने के लिए चोली का नेक डिजाइन सुंदर बनवाएं। वी या स्वीटहार्ट नेक डिजाइन आपको सूट करेंगे।

- ड्रेस के फैब्रिक का चुनाव करते समय भी खास ध्यान रखें। हेवी बनारसी सिल्क, ऑरगेंजा, टिशू या वेल्वेट जैसे फैब्रिक के बजाय लाइट फैब्रिक जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, लिनेन, मटका सिल्क या मैसूर सिल्क आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे।

ADVERTISEMENT

- किसी ड्रेस के साथ दुपट्टा नहीं लेना चाहती हों, तो उसके साथ मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं। शॉर्ट ब्लाउज और हाई वेस्ट ट्राउजर्स के साथ लॉन्ग जैकेट से यहां-वहां झांकता फैट छुपाया जा सकता है।

- ड्रेस के साथ अच्छी फिटिंग की लॉन्जरी भी बहुत जरूरी हो। आपकी ब्रा सही सपोर्ट देने वाली होनी चाहिए। अनारकली कुरता या गाउन पहन रही हों, तो इसके साथ शेपवियर पहन सकती हैं।

ADVERTISEMENT