Thursday 22 June 2023 02:59 PM IST : By Nishtha Gandhi

गरमियों में डेनिम पहनना चाहती हैं, तो आजमाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

denim

गरमियों का मतलब कूल और कंफर्टेबल कॉटन के कपड़े ही होते हैं। मोटे फैब्रिक जैसे डेनिम की ड्रेस पहनने के बारे में सोच कर ही घबराहट होती है। लेकिन यंग जनरेशन डेनिम और जींस की इतनी दीवानी है कि किसी भी हाल में इसे छोड़ना नहीं चाहती।

आजमाएं कुछ टिप्स

गरमियों में इसकी स्टाइलिंग में थोड़ा सा फेरबदल करके आप कूल और कंफर्टेबल रह सकती हैं। बस इन टिप्स को फॉलो करें-

- आजकल डेनिम फैब्रिक में कई तरह की वेराइटी आती है। यह सॉफ्ट, स्ट्रेचेबल और लाइट वेट फैब्रिक में भी मौजूद है। गरमियों में अपने लिए ऐसा ही डेनिम चुनें।

- डेनिम की स्मार्ट ड्रेसेज जैसे स्पैगेटी टॉप, मिनी या मिडी ड्रेस, जंप सूट, ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर ड्रेस भी गरमियों के लिए अच्छे ऑप्शन हैं। ऐसी ड्रेसेज पहननी हों, तो डेनिम में शैंब्रे फैब्रिक चुनें। यह फैब्रिक कॉटन की ही तरह हल्का और हवादार रहता है।

- गरमियों में पसीना ज्यादा आता है, इसलिए इस मौसम में थोड़े ढीले कपड़े टाइट फिटिंग वाले कपड़ों के मुकाबले बेहतर रहते हैं। डेनिम का जंपर सूट व डंगरीज खरीद रहे हों, तो ओवरसाइज्ड स्टाइल में खरीदें।

- जींस पहननी हो, तो फिटेड जींस के बजाय फ्लेयर्ड, बूट कट, कुल्टोज खरीदें। डिस्ट्रेस्ड बॉयफ्रेंड जींस गरमियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है और दिखने में बहुत कूल लगती है। डेनिम शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं।

- कलर का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। लाइट कलर या फिर वाइट डेनिम जींस भी मॉर्केट में आसानी से मिल जाती है। अगर जींस ब्लू हो, तो टॉप व शर्ट वाइट पहनें।