मानसून आते ही हरियाली और रंगों की बातें शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस मौसम में अपने फैशनेबल आउटफिट्स को संभालकर पहनना जरा मुश्किल होता है। कहीं दुपट्टा भीगता है तो कभी ड्रेस पानी में तरबतर हो जाती है। ऐसे अस्तव्यस्त मौसम में खुद को केयरफ्री रखते हुए कैसे दिखें स्टाइलिश।
मानसून से हमारा रोमांस इतना गहरा है कि बारिश आते ही मिट्टी की सौंधी महक की बातें होने लगती हैं। बारिश में गरमागरम अदरक वाली चाय और पकौड़ों के लुत्फ के साथ ही बॉलीवुड के रोमांटिक गानों संग छत में भीगने का लुत्फ ही अलग है। लेकिन फैशनेबल लड़कियों के लिए मानसून में अपनी स्टाइल को बरकरार रखना जरा मुश्किल हो जाता है। क्यों ना इस मौसम में अपने अंदाज को थोड़ा बदल डालें। थोड़ी सी अलग स्टाइलिंग स्ट्रैटेजी के साथ आप बारिश का मजा भी ले सकती हैं और स्टेन-प्रूफ एथनिक फैशन भी आजमा सकती हैं। जी-3 फैशन के एमडी जिगर पटेल दे रहे हैं इस रेनी सीजन में एथनिक फैशन के कुछ आइडियाज-
रेन-प्रूफ गॉर्जियस कुर्ती
व्हाइट और क्रीम भूल जाएं, इस सीजन इंडिगो, गहरे ग्रीन और मैरून कलर्स ट्राई करें। ब्रीदेबल कुर्ती चुनें, फैब्रिक ऐसा हो, जो भीगे भी तो जल्दी सूख जाए, जैसे कॉटन ब्लैंड या मलमल क्योंकि इन्हें मेंटेन रखना आसान है। ए-लाइन और स्ट्रेट-कट कुर्ती इस मौसम के लिए सही रहेगी।
फ्लोर-स्वीपिंग लेंथ आउट, हेमलाइंस इन
रेनी डेज का पूरा मजा लेना हो तो सात फुट के घेरदार लहंगे को ना कहना होगा। किसी भी फंक्शन के लिए मिडी स्कर्ट्स, एसेमिट्रिकल कुर्ते और क्रॉप्ड शरारा चुनें। ऐसी ड्रेसेज जो एंकललेंथ हों, इस मौसम में ठीक रहेंगी। स्टाइलिश भी दिखेंगी और बारिश में ड्रेस खराब भी नहीं होगी।
दुपट्टा ड्रामा
लहराता हुआ दुपट्टा फिल्मी गानों में अच्छा दिखता है लेकिन इस मौसम में यह परेशान ही करेगा। इसलिए दुपट्टे के साथ थोड़ा प्रयोग करें। अपने कुर्ते के ऊपर दुपट्टे को बेल्ट की तरह पहनें, स्कार्फ की तरह या फिर कुछ इस तरह सेट करें कि इसे बार-बार संभालना ना पड़े और बारिश से भी यह बचा रहे।
बारिश और मेहंदी
मेहंदी डिजाइंड प्रिंट्स इस सीजन आपकी शान बढ़ा सकते हैं। जैसे बांधनी, इकत, कलमकारी प्रिंट्स में मेहंदी के रंग बहुत ही प्यारे दिखते हैं। तीज और आने वाले त्योहारों पर ये रंग छाये रहेंगे।
रेनप्रूफ लेकिन एथनिक
हेवी सिल्क, वैलवेट्स से इस सीजन दूरी बनानी ठीक रहेगी। मानसून फ्रेंडली फैब्रिक्स जैसे मोडाल कॉटन, लिनेन ब्लेंड्स, विसकोज ओर रेयॉन जल्दी सूखते हैं, रिंकलफ्री रहते हैं और साथ ही एथनिक एलिगेंस भी बनाए रखते हैं। तो फिर देर ना करें, अपने वार्डरोब में इन फैब्रिक्स की कुछ फैशनेबल ड्रेस जरूर एड करें।