Wednesday 28 October 2020 04:50 PM IST : By Dr. Shachi Mathur

मुझे अपनी मौसी से प्यार हो गया है, घर वालों को कैसे मनाऊं?

man-ki-uljhan-april-20

प्रश्नः पिछले साल अपने छोटे चाचा की शादी में गया था, तो वहां एक सुंदर लड़की को देख कर मैं फिदा हो गया। उससे बातचीत हुई, दोस्ती हुई अौर अब तो प्यार भी हो गया है। दिक्कत है कि वह मेरी चाची की दूर की बहन लगती है। इस नाते मुझे उसे सबके सामने मजबूरन मौसी कहना पड़ता है। हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर घरवाले मानेंगे, इसमें शक है। क्या करूं?

उत्तरः सबसे पहले अापको यह समझने की जरूरत है कि अाप अपनी चाची की उस दूर की रिश्तेदार से ना तो ब्लड रिलेशन से जुड़े हैं अौर ना ही परिवार के सदस्य की तरह। दूसरी बात, अगर अाप दोनों के दिलों में एक जैसी फीलिंग है अौर दोनों ही एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, तो चाहे कितनी ही रुकावटें अाएं, अाप अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताएं अौर एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहें। कई बार किसी बात के नकारात्मक पहलू को बहुत अधिक सोचते रहने से हम डर से घिर जाते हैं। हमें अपने अाप पर ही शक होने लगता है, जिससे चीजें अौर खराब हो जाती हैं। अपने परिवारों के प्रति ईमानदार रहते हुए अाप दोनों स्थिति का सामना करें। उनकी प्रतिक्रिया, उनका व्यवहार अौर उनकी सोच को समझें फिर कोई ठोस निर्णय लें। जो होना नहीं है उसे ले कर ज्यादा सोच कर समस्या ना खड़ी करें। अाप लोग परिवारवालों के किसी भी नेगेटिव रिएक्शन के लिए खुद को तैयार रखें। यह भी संभव है कि वे लोग अापकी शादी के लिए तैयार हो जाएं। अपने फैमिली मेंबर्स के साथ बात करें, लेकिन उससे पहले अाप दोनों अापस में एक-दूसरे का भरोसा पा लें।

प्रश्नः मैं 23 साल की वर्किंग गर्ल हूं। पिछले 1 साल से मेरा एक लड़के से अफेअर चल रहा है। सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि अचानक मेरी जिंदगी में एक अौर लड़के की एंट्री हुई। वह मुझे अपने एक दोस्त की पार्टी में मिला था। पहले तो दोस्ती हुई फिर उसने एक दिन प्रपोज कर दिया। उधर पहलेवाला लड़का मुझे पिछले महीने ही प्रपोज कर चुका है। मेरी समझ में नहीं अा रहा है कि किसे हां कहूं अौर किसे मना करूं? अाप ही कुछ राय दीजिए।

उत्तरः सबसे पहले अाप खुद से पूछें कि अाप उन दोनों में से किसे पसंद करती हैं। कौन अापको सिर्फ फ्रेंड की तरह लगता है अौर कौन फ्रेंड से कुछ अधिक लगता है। जब अापको समझ में अा जाए कि दोनों में से किस लड़के की अोर अापकी स्ट्रॉन्ग फीलिंग है, तो उससे अपने दिल की बात शेअर करें। साथ ही दूसरे से कुछ ना छिपाएं अौर ना ही उससे झूठ बोलें। दोनों के प्रति अपनी फीलिंग्स को ले कर ईमानदार रहें। अगर अपनी भावनाअों को समझने के लिए अापको समय चाहिए, तो दोनों लड़कों के साथ एक दोस्त की तरह क्वॉलिटी टाइम बिताएं। यह भी हो सकता है कि दोनों में से किसी को भी अाप अपना रोमांटिक पार्टनर के रूप में ना पाएं। ऐसी स्थिति में अाप पॉजिटिव तरीके से अपनी लाइफ को नयी दिशा दे सकती हैं। फिलहाल अाप खुद को अौर दोनों लड़कों को थोड़ा समय दें, क्योंकि लगता है अभी अाप दोनों के बीच तुलना कर रही हैं। पहले अाश्वस्त हो लें फिर कोई फैसला लें।