Wednesday 31 March 2021 11:10 AM IST : By Dr. Shachi Mathur

मैं जब भी बॉयफ्रेंड के साथ होती हूं, तो एक्स बहुत याद आता है

man-ki-uljhan

प्रश्नः मैं कॉलेज में पढ़ती हूं। जब भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ होती हूं, मुझे मेरा एक्स बहुत याद आता है। एक दिन मैंने उसे मैसेज कर दिया और उसने भी रिप्लाई किया। उसके साथ बातों का सिलसिला फिर चल पड़ा। उसने मिलने भी बुलाया है। समझ में नहीं आ रहा कि जाऊं या ना जाऊं। रास्ता सुझाएं।

उत्तरः मुझे लगता है कि इस बात को ले कर आप खुद श्योर नहीं हैं कि आप क्या चाहती हैं। सबसे पहली बात कि आपको अपने वर्तमान बॉयफ्रेंड के साथ पूरी तरह ईमानदार रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। यदि आप अपने एक्स से मिलने जाएंगी, तो यह समझ लें कि आपके एक्स की आपसे अपेक्षाएं बढ़ेंगी। यही नहीं, हो सकता है कि आप दोनों के इस मेलजोल से आपका वर्तमान बॉयफ्रेंड अपसेट हो जाए। यह बहुत ही उलझनभरी स्थिति है। शायद आप अभी भी अपने एक्स से प्यार करती हैं और इसीलिए उससे मिलना चाहती हैं। यदि आप अपने एक्स से मिलना ही चाहती हैं, तो अपने वर्तमान बॉयफ्रेंड के सामने स्थिति स्पष्ट कर दें कि आप उससे किस तरह की रिलेशनशिप रखना चाहती हैं।दोनों लड़कों से रिश्ता बनाए रखना और उन दोनों को एक-दूसरे के बारे में ना बताना गलत होगा। आप ईमानदार रहें और खुद में इस बात को ले कर पक्का हो लें कि किसके साथ रिलेशनशिप में रहना है। दोराहे पर चलने से ना केवल आप उन दोनों लड़कों को आहत करेंगी, बल्कि खुद को भी बड़ी मुसीबत में डाल लेंगी। बेहतर यही होगा कि अपने दिलोदिमाग को स्थिर करके अच्छी तरह सोच-विचार करें कि आप किसे चाहती हैं। जब मन में तय कर लें, तो अपनी पसंद के लड़के के साथ रिलेशनशिप में रहें।

प्रश्नः पिछले दिनों मुझे और मेरे पति को कोराेना हो गया था, जिससे हमें घर में ही 3 हफ्ते तक आइसोलेट रहना पड़ा था। हमारा संयुक्त परिवार है और हम अपने जेठ के परिवार के साथ रहते हैं। हमारे कोरोना पॉजिटिव होते ही मेरी जेठानी ने हम लोगों के लिए खाना बनाने से भी मना कर दिया, कहा कि अपने आप बनाओ-खाओ। वे इतने लोगों का खाना नहीं बना सकतीं। मैं बुखार होने पर भी अपने और पति के लिए खाना बनाती रही। अब जेठानी के लिए मेरे मन में सम्मान कम हो गया है। पति कहते हैं साथ रहते हैं, तो निभाना तो पड़ेगा। क्या करूं?

उत्तरः कोरोना वायरस के कारण इन दिनों सबके मन में सही-गलत हर तरह का भय बना हुआ है। आपकी जेठानी ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जो उचित समझा किया, आपको इस बात को ले कर अपने दिल में जेठानी के प्रति आदर कम नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कोविड के इन्फेक्शन के डर से उपजी एंग्जाइटी के कारण ऐसा किया। ऐसा लगता है वे अपने बच्चों, पति और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गयी थीं। कोविड 19 के दौर में इस तरह स्वार्थी बन जाना सामान्य बात है। उनके व्यवहार से अपना दिल ना दुखने दें, उन्हें माफ करने की काेशिश करें। अपने परिवार को कोविड 19 से सेफ रखने के लिए आप भी कुछ भी करने को तैयार रहेंगी, यह बात आप भी जानती हैं। अगर आपकी वजह से आपके जेठ, जेठानी या उनके बच्चे कोरोना की गिरफ्त में आ जाते, तो क्या आपको अच्छा लगता। भगवान का धन्यवाद कीजिए कि आप सभी लोग अब कोरोना फ्री और सुरक्षित हैं।