Thursday 26 October 2023 03:28 PM IST : By Nishtha Gandhi

ऐसे बनें मेकअप आर्टिस्ट

makeup

आजकल रील्स का जमाना है। हर कोई अपने टैलेंट और रुचि के हिसाब से रील्स बना कर सोशल मीडिया में अपनी जगह बनाना चाहता है। महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज कुकिंग और ब्यूटी को ले कर रहता है। ब्राइडल मेकअप, प्रोस्थेटिक्स या दूसरी तरह के मेकअप के फील्ड में हमारे यहां अपार संभावनाएं हैं। आप भी अगर ऐसा कुछ करना चाहती हैं, ब्यूटी व मेकअप में रुचि रखती हैं, तो इस फील्ड में ट्रेनिंग ले कर अपना मेकअप स्टूडियो खोल सकती हैं। तो जरूरी है कि पहले किसी अच्छी एकैडेमी से आपको प्रोफेशनल कोर्स करना होगा। एअरब्लैक मेकअप एकैडेमी की चीफ ऑफ स्टाफ काव्या टंडन का कहना है, ‘‘आप मेकअप का कोर्स चाहे किसी एकैडेमी से करें या फिर ऑनलाइन किसी मेकअप स्कूल से सर्टिफिकेट लें, प्रोफेशनल मेकअप की सही तकनीकों की जानकारी लेना बहुत जरूरी है। अपना मेकअप स्टूडियो खोलने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

कितनी इन्वेस्टमेंट चाहिए

कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज पैसा होता है। घर में छोटा ब्यूटी पार्लर खोलने में 40-50 हजार रुपए, कहीं और सैलून खोलना चाहती हैं, तो 15-20 लाख रुपए और किसी बड़ी ब्यूटी चेन की फ्रेंचाइजी लेना चाहती हैं, तो 20-60 लाख रुपयों की आपको जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, हेअर स्टाइल्स, स्किन सर्विसेज की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस फील्ड में खुद को अपडेटेड रखना भी जरूरी है।

टीचर कैसा हो

आप चाहे किसी भी एकैडेमी या स्कूल से कोर्स करें, यह जरूर पता करें कि आप किससे मेकअप करना सीख रही हैं। उस एक्सपर्ट से मेकअप सीखें, जो इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हों। इससे उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रोडक्ट्स की जानकारी रहेगी। इसके अलावा कोशिश करें कि हमेशा एक से ज्यादा एक्सपर्ट से सीखने की कोशिश करें।

ट्रेंड के अनुसार कोर्स

मेकअप के फील्ड में हमेशा नयी चीजें और ट्रेंड आते रहते हैं, इसलिए कोई भी कोर्स चुनने से पहले उसका करिकुलम पता करें। जॉइन करने से पहले एक्सपर्ट से पूछें कि वे आपको क्या-क्या सिखाएंगे। इस फील्ड में सफल होने के लिए सिर्फ बेसिक मेकअप सीखना ही काफी नहीं है, बल्कि वे चीजें सीखें, जो आजकल डिमांड में हैं। जैसे एअरब्रश मेकअप, प्रोस्थेटिक्स, कैमरा रेडी मेकअप, मिनिमलिस्टिक मेकअप और स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप आदि। इस फील्ड में सफल होने के लिए हमेशा नया सीखने की ललक को बनाए रखें।

बिजनेस की प्लानिंग

अगर आपको दो एकैडेमी में से एक को चुनना हों, तो इन दोनों के कोर्सेज की तुलना करें। यह देखें कि कहां पर आपको मेकअप के गुर के साथ बिजनेस प्लानिंग और बिजनेस स्किल्स भी सिखाए जा रहे हैं। अपने काम की मार्केटिंग कैसे करनी है, सोशल मीडिया पर कैसे सफल होना है, इसके टिप्स भी दिए जा रहे हैं कि नहीं। ये सब चीजें कैरिअर में सफल होने के लिए बहुत जरूरी हैं। बहुत सी एकैडेमीज में आपको कोर्स के साथ ये चीजें भी बतायी जाती हैं। इन सबको ध्यान में रख कर ही कोर्स व एकैडेमी चुनें।