ADVERTISEMENT

हल्दी, सिर्फ खाने की रंगत और स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि इसे फेस पैक में रेगुलर इस्तेमाल किया जाए, तो यह रंग भी निखाता है। जानिए हल्दी के बारे छोटी पर फायदे की जानकारी-

हल्दी को इसकी रंगत की वजह से इंडियन सेफरॉन यानी केसर माना जाता है। इस पर हुए कई शोध बनाते हैं कि यह स्किन हेल्थ के लिए काफी असरदार है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण के कारण यह त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानी में फायदेमंद है। इसमें से रंग निखारना और मुंहासे पर कंट्रोल रखना खास है। अगर आंखों की सूजन और आंखों के नीचे की जगह काली होने की परेशानी हो, तो हल्दी रामबाण का काम करती है। यह महीन रेखाएं भी दूर करने में मदद करती है। एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर को थोड़े से अन्ननास के जूस के साथ मिला कर आंखों में नीचे के हिस्से पर लगाएं। कुछ ही दिनों में रंगत साफ हो जाएगी।रंग निखार उबटन बनाने लिए ½ कप बेसन में 1 छोटी चम्मच हल्दी और ½ कप दही मिक्स करें। एक छोटा चम्मच नीबू का रस और ¼ छोटा चम्मच शहद मिला कर चेहरे और बदन पर लगाएं। हल्का सूखने पर इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। रंग साफ हो उठेगा।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT