Tuesday 19 April 2022 02:49 PM IST : By Ruby Mohanty

चेहरे पर ग्‍लो के लिए ट्राई करें होममेड स्किन टोनर्स

आपकी स्किन टाइप कैसी भी हो, इसे हेल्दी बनाए रखने के लिए टोनिंग बहुत जरूरी है। यों तो मार्केट में हर रेंज के टोनर मिल जाते हैं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं घर में टोनर बनाने के आसान तरीके, जो आपकी स्किन पर किसी महंगे टोनर से ज्यादा अच्छा इफेक्ट देंगे।

तुलसी पुदीना टोनर

toner-1

तुलसी और पुदीना की ताजी पत्तियों को गुलाबजल में डाल कर 2 से 3 दिन तक छोड़ दें। उसके बाद पत्तियों को निकाल लें। इस टोनर में दो बूंद चंदन का तेल या लेमनग्रास असेंशियल ऑइल की एक बूंद डाल कर बोतल को शेक करें। यह टोनर दाग-धब्‍बों और कील-मुंहासे वाली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

राइस वाटर टोनर

toner-2

राइस टोनर को आप दो तरीके से तैयार कर सकती हैं। पहले तरीके में चावल को धो कर पानी में भिगो लें और 2 घंटे बाद छान लें। इस पानी को कांच की बोतल में भरें या इसकी आइस क्‍यूब जमाएं। इसे गरमियों में इस्‍तेमाल करें। यह चेहरे से दाग-धब्‍बे दूर कर स्किन पर टाइटनिंग इफेक्‍ट लाता है। चावल का मांड़ निकाल कर भी प्रयोग कर सकती हैं।

अनार का रस व दही

toner-3

अनार के रस में एंटी एजिंग गुण होते हैं। इसे पीना और लगाना दोनों ही फायदेमंद है। इसका टोनर तैयार करने के लिए अनार को छील कर रस निकालें। दही में मिक्‍स करें और इसे चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। हर दूसरे दिन इस टोनर को लगाएं, तो स्किन पर अच्‍छा असर दिखता है।

डैंडेलियन या गेंदे का स्किन टोनर

skin-toner

दोनों ही फूल एंटी एजिंग ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में इस्‍तेमाल किए जाते हैं। दोनों में से जो भी फूल उपलब्‍ध हो, उसे गरम पानी में डालें और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे छान लें और कांच की बोतल में भर कर फ्रिज में रखें। चेहरे से फेस पैक रिमूव करने के बाद इस टोनर को लगाएं और सूखने तक रहने दें। चेहरा धो कर क्रीम लगाएं। स्‍पॉटलेस स्किन के लिए हमेशा नहाने के बाद क्रीम लगाने से पहले इस पानी को इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

जौ का आटा और टमाटर

toner-4

सलाद वाले हाइब्रिड टमाटर स्किन की टोनिंग के लिए सही हैं। देसी टमाटर से सेंसेटिव स्किन पर रैशेज होने की परेशानी हो सकती है। एक मीडियम साइज का टमाटर लें, हल्‍का सा गरम करें और उसका छिलका रिमूव कर दें। एक बड़ा चम्मच कसा नारियल अौर 2 बड़े चम्‍मच दही टमाटर में मिलाएं और मिक्‍सी में डाल कर पेस्‍ट बनाएं। इसे छान लें। चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें और धो लें। इसे किसी भी फेस पैक में इस्तेमाल कर सकती हैं।