Friday 21 July 2023 04:18 PM IST : By Ruby Mohanty

स्किन करेगी ग्लो, स्किन टाइप के मुताबिक लगाएं फेस पैक और टोनर

1541868434

स्किन टाइप व फेस पैक

केसर और बादाम पैक (सभी तरह की स्किन के लिए) - यह पैक सभी तरह के स्किन टाइप के लिए असरदार है। इसके लिए चंदन पाउडर, कच्चा दूध, दही, थोड़े से केसर के धागे, बादाम का पाउडर मिला कर फेस पैक तैयार करें। चेहरे को साफ करके पैक लगाएं। यह स्किन को डीप नरिश करता है। पोर्स को टाइट
करता है।
संतरे और तिल पैक (कॉम्बिनेशन स्किन के लिए) - यह पैक झांइयों, दाग-धब्बों को दूर करने के लिए है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह काफी असरदार पैक है। इसके लिए संतरे का रस, सफेद तिल का पेस्ट, कच्चा दूध, दही, पपीते का पल्प लें। सभी को मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को साफ चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखें। चेहरा धो कर मॉइस्चराइजर लगाएं।
देसी गुलाब और खसखस व तिल पैक (सामान्य स्किन के लिए) - यह पोर रिफाइनिंग और टाइटनिंग पैक है, जो सामान्य और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए असरदार है। यह पैक दाग-धब्बे और झांइयां दूर करता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए देसी गुलाब का पेस्ट, टमाटर का पल्प, कच्चा दूध, सेब का सिरका, खसखस और शहद। सभी को मिला कर पेस्ट बनाएं। चेहरे और गरदन को साफ करें। इस पर तैयार पेस्ट लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें।
बादाम और कर्ड पैक (ड्राई स्किन के लिए) - चेहरे की झांइयाें को भी दूर करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए बादाम का पेस्ट, दही और शहद की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। यह पैक ड्राई स्किन के लिए असरदार है।
गुलाब व चंदन पैक (सेंसेटिव स्किन के लिए) - ताजे गुलाब के पेस्ट में चंदन का पाउडर मिलाएं। चेहरा साफ करें और पैक लगाने के 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इसके अलावा रक्त चंदन के पाउडर को बटर मिल्क के साथ मिक्स करके लगा सकती हैं। मॉइस्चराइजर फॉर सेंसेटिव स्किन लगाएं।

Print

स्पेशल टोनर

सेंसेटिव स्किन के लिए - स्किन में कसावट आती है और लंबे समय तक त्वचा जवां रहती है। सेंसेटिव से ऑइली स्किन के लिए सामान्य रोज वॉटर काफी है। सामान्य त्वचा है, तो विच हेजल भी काफी असरदार टोनर है।

2232002143

एक्ने प्रोन स्किन के लिए - दाग-धब्बे और रैशेज की समस्या हो, तो 1 बड़ा चम्मच नीम के फूलों को एक छोटे पतीले पानी में उबालें। ठंडा करके छान लें। इसे आइस के तौर पर भी जमा सकती हैं और जब चाहें फेस पैक धोने के बाद चेहरे पर यह बर्फ मलें और छोड़ दें। जब चेहरा सूख जाए, तब ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं।

265193915

ड्राई स्किन के लिए - ड्राई स्किन के लिए विच हेजल में विटामिन ई ऑइल मिक्स करता है। इसमें असेंशियल ऑइल की कुछ बूंदें मिलाएं।