ADVERTISEMENT

1 चेहरे की उम्र को छिपाने का सबसे बढि़या उपाय है, मीठी सी मुस्कान। मीठी मुस्कान से होंठ सुंदर दिखें, इसके लिए होंठों को हाइड्रेटेड रखें। पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं। होंठों पर लिप बाम लगाएं। दरअसल, सूखे होंठों से उम्र झलकती है। पॉजिटिव एनर्जी चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा रखती है और चेहरा ग्‍लो करता है। नाभि में तेल या होंठों पर देसी घी मलें। जब भी बाहर जाएं, होंठों पर न्‍यूड पिंक टोन की लिपस्टिक लगाएं। डार्क लिप कलर से चेहरा मेच्‍योर दिखता है।

2 आंखों पर कंप्‍यूटर के नेगेटिव इफेक्‍ट को रोकने के लिए डाक्‍टरी सलाह पर आई ड्रॉप्‍स डालें। अंडर आई जैल लगाएं। हमेशा सूदिंग आई मेकअप करें।

ADVERTISEMENT

3 बहुत पतली आईब्रो से चेहरा मेच्योर दिखता है। भवें अगर बहुत हल्‍की हों, तो प्रोफेशनल आईब्रो पेंसिल और आई शैडो से आईब्रो ड्रॉ करें। इससे ये भरी-भरी और नेचुरल दिखेंगी। 

4 फ्रिजी हेअर से बालों की उम्र झलकती है। हेअर ट्रीटमेंट, डीप कंडीशनिंग या हेअर सीरम से बालों के रूखेपन को कंट्रोल किया जा सकता है। बड़ी उम्र में बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करने से बचें। 

ADVERTISEMENT

5  कसे हुए बालों वाले हेअर स्टाइल भले ही प्रोफेशनल लुक देते हों, पर इससे ज्‍यादा उम्र दिखती है। अच्छा होगा कि लूज हेअर स्‍टाइल बनाएं।

6 स्किन जितनी ज्‍यादा हाइड्रेटेड होगी, उतनी ही उम्र कम दिखेगी। सही मात्रा में पानी व नारियल पानी पिएं। तरबूज जैसे फल खाएं। रात को नाइट क्रीम या स्किन सीरम की दो बूंद से फेस केअर करें। 

ADVERTISEMENT

7 हाथों से उम्र जल्‍दी दिखती है। इसका सीधा, सरल और असरदार उपाय है चीनी, नीबू का रस और तेल की कुछ बूंदें ले कर चीनी घुल जाने तक हाथों पर मलें। हाथ धोने के बाद हैंड क्रीम लगाएं। 

8 पेस्‍टल कलर कभी-कभी पहन सकती हैं। पर ब्राइट कलर की ड्रेस, टॉप या साड़ी पहनें, तो ज्यादा अच्छा है। ध्यान रखें कि ब्राइट कलर के साथ आपका मेकअप न्‍यूड टोन का ही हो। बहुत ब्राउन और मैरून जैसे शेड्स का इस्‍तेमाल ना करें। उसकी जगह पिंक टोन का मेकअप सॉफ्ट और यंग लुक देगा।

9 हेअर पार्टिंग बदलें, तो साथ में ज्‍वेलरी और मेकअप भी भी बदलें। आपका लुक बोल्‍ड और एक्‍सपेरिमेंटल दिखेगा। बस इस बात का ध्‍यान रखें कि बाल सुलझे हुए हों और ज्‍वेलरी जरूरत से ज्‍यादा ना हों।

10 दांतों की चमक भी मायने रखती है। दांतों का पीलापन लिपस्टिक की ब्‍यूटी को हल्‍का कर देता है। बेहतर होगा कि दिन में दो बार ब्रश करें। सरसों तेल व नमक से मसूड़ों की मालिश करें। डेंटिस्‍ट की सलाह से टूथपेस्ट भी बदल सकती हैं।

ADVERTISEMENT