Wednesday 23 September 2020 04:33 PM IST : By Anu

सही फेस पाउडर कैसे चुनें

फेस पाउडर कहें या कॉम्पैक्ट पाउडर, यह मेकअप का सबसे जरूरी अौर अासानी से पर्स में रखा जानेवाला प्रोडक्ट है। मेकअप को देर तक टिकाने में फेस पाउडर जरूरी है। इसे चेहरे पर फाउंडेशन के लगाने के बाद लगाएं या इसे बिना फाउंडेशन के लगाएं, यह दोनों ही तरह से स्किन पर अच्छी तरह से सेट हो जाता है।

face-powder


तरह-तरह के फेस पाउडर
लूज पाउडर ः यह देखने में किसी भी अन्य पाउडर की तरह ही लगता है अौर चेहरे की स्किन को एक जैसा बना कर उसे हल्की चमक देता है।
प्रेस पाउडर ः इसका इस्तेमाल मेकअप के बाद टचअप के लिए किया जाता है।
शीयर पाउडर ः यह पाउडर चेहरे को अतिरिक्त चमक देने के लिए मेकअप के बाद इस्तेमाल किया जाता है।
मैट पाउडर ः यह त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख कर उसे खूबसूरत अौर फ्रेश दिखाता है।
 स्किन टाइप अौर कॉम्पैक्ट शेड
 फेस पाउडर को ले कर यह मिथक है कि जितना महंगा फेस पाउडर होगा, स्किन पर मेकअप का अच्छा असर दिखेगा। पर सचाई तो यह है कि अगर कॉम्पैक्ट पाउडर स्किन टोन से मैच नहीं करता, तो कितना भी महंगा पाउडर क्याें ना लगाया जाए, चेहरा खूबसूरत नहीं दिखेगा। फेस पाउडर ऐसा खरीदें, जो स्किन पर लगाने पर नेचुरल लुक दे, ना कि चेहरे को सफेद कर दे। अकसर सांवली महिलाअों से यह गलती होती है कि वे अपने स्किन टोन से ज्यादा ब्राइट टोन का पाउडर लगा लेती हैं, जिससे पूरा मेकअप अटपटा दिखता है। अगर किसी वजह से स्किन टोन से मैच करता परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर नहीं मिल पाता है, तो उन्हें ट्रांसल्यूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
टेक्सचर कैसे पहचानें
⇛ अच्छी क्वॉलिटी का फेस पाउडर हमेशा बेहद हल्का अौर सिल्की टेक्सचर लिए हुए होता है, जो चेहरे पर लगाते ही स्किन पर सेट हो कर नेचुरल फेअर लुक देता है।
⇛ घटिया क्वॉलिटी का फेस पाउडर लगाने पर चेहरे पर महीन रेखाएं उभरने लगती हैं। मेकअप पैची दिखने लगता है।
कॉम्पैक्ट कैसे लगाएं

face-powder-1


कॉम्पैक्ट लगाने से पहले चेहरे पर अाइस क्यूब रगड़ लेने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं अौर त्वचा से अनावश्यक तेल भी हट जाता है। इसके बाद मेकअप ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर समान रूप से फेस पाउडर लगा लें। फिर उसे अच्छी तरह से अपने चेहरे के साथ ब्रश की मदद से मिला लें।
⇛ फेस पाउडर खरीदते समय उसे अपने हाथ पर लगा कर टेस्ट करें। फेअर स्किनवाली महिलाएं पिंक अंडर टोन का कॉम्पैक्ट खरीद सकती हैं, जबकि सांवले रंगवाली युवतियों पर अॉरेंज अंडर टोनवाला कॉम्पैक्ट पाउडर अच्छा लगता है।
⇛ स्पंज से फेस पाउडर कभी ना लगाएं, क्योंकि यह काफी ज्यादा मात्रा में पाउडर को सोख लेता है। इसके बजाय अच्छी क्वाॅलिटी के ब्रश एप्लिकेटर का इस्तेमाल करें।
⇛ गरमियों में हमेशा वॉटरप्रूफ कॉम्पैक्ट ही लगाएं। तैलीय त्वचावाली महिलाअों को शिमर कॉम्पैक्ट पाउडर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे चेहरा ज्यादा तैलीय नजर अाता है।
⇛ पाउडर की फिनिश पर भी ध्यान देना जरूरी है, ताकि वह अापके चेहरे को चमक प्रदान करे। संवेदनशील त्वचावाली महिलाअों को हमेशा मिनरल बेस्ड पाउडर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।