ADVERTISEMENT

साथी स्मार्ट, सुंदर और साफ-सुथरा रहे, इसके लिए उन्हें फेशियल किट गिफ्ट करें या होम फेशियल के लिए उत्साहित करें। शुरू-शुरू में अटपटा लगेगा, पर साफ और चमकता चेहरा उन्हें खुशी देगा। चाहें, तो फेशियल करने में आप भी हेल्प कर सकती हैं। 

क्लींजर एंड टोनर

ADVERTISEMENT

ऑइली स्किन के लिए ऑइली स्किन में ऑइल ग्लैंड्स के एक्टिव होने की वजह से मुंहासों की परेशानी होती है। चेहरे को बार-बार साबुन से धोने पर चेहरा रूखा हो जाता है। इसीलिए चेहरा हमेशा ऐसे क्लींजर से साफ करें, जो त्वचा के नेचुरल ऑइल्स को कायम रखे, पर चिपचिपा महसूस ना कराए। वैसे डर्मा क्लींजर का प्रयोग करें, तो त्वचा में संक्रमण नहीं होगा।

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए बादाम, मिल्क और क्रीम बेस्ड क्लींजर इस तरह की स्किन के लिए परफेक्ट हैं।

ADVERTISEMENT

फेशियल स्क्रब 

ऑइली स्किन के लिए पुदीने की ताजी पत्तियों का पेस्ट, जौ का आटा और दही से स्क्रब तैयार करें। दो बूंद नीबू का रस मिला कर साफ चेहरे पर लगाएं। दस मिनट के बाद चेहरा धो लें। रोज वाॅटर स्प्रे करके थपथपा कर सुखाएं। ब्लैक हेड्स रिमूव कर एस्ट्रिंजेंट लगाएं। 

ADVERTISEMENT

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए वेजिटेबल स्क्रब के लिए आलू, ककड़ी, टमाटर का जूस लें। जौ का आटा मिक्स करके स्क्रब करें। इसे चेहरे व गरदन पर लगाएं। डेड स्किन निकल जाएगी और रंग निखरेगा।

Man with a clay mask
Man with a clay mask

मसाज क्रीम

ऑइली स्किन के लिए ऑइल फ्री मिंट क्रीम की लाइट मसाज करें। उसके बाद ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स निकालें। 

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए बादाम या अरगन ऑइल बेस्ड क्रीम ले कर चेहरे और गरदन की मालिश करें। फिर चाहें, तो भाप लें। गीले तौलिए से चेहरा पोंछ लें। 

फेस पैक

men-facial-2

ऑइली स्किन के लिए 1 बड़ा चम्मच पुदीने का रस, 1 छोटा चम्मच तुलसी का रस, 1/4 छोटा चम्मच नीम का रस, 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल मिक्स करें। मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1 बड़ा चम्मच टोंड दूध से तैयार दही मिलाएं। चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें। ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं। 

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए 1 बड़ा चम्मच दही, कुछ बूंदें शहद, 2 टुकड़े पपीते का पल्प मिक्स करके पैक तैयार करें। चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और धो लें।

मॉइस्चराइजर

ऑइली स्किन के लिए ऑइली स्किन को भी मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है। नियमित ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर लगाने व महीने में एक बार फेशियल कराने की जरूरत है। 

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए अगर ड्राई स्किन हो, तो कोकोनट बेस्ड या कोको बटर बेस्ड मॉइस्चराइजर लगा कर हल्का सा अपस्ट्रोक देते हुए मसाज करें। 

ADVERTISEMENT